*Tricity times morning news bulletin 03 January 2024*


Tricity times morning news bulletin
03 January 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 03 जनवरी, 2024 बुधवार पौष माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष सप्तमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) कांगड़ा : tricity times देश व्यापी ट्रक चालक हड़ताल के चलते सरकार द्वारा आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश में मंगाए गए तेल टैंकरों को कांगड़ा के बाहरी कस्बे मटौर में हड़ताली ड्राइवर समूह द्वारा रोक लेने पर पुलिस तथा ड्राइवरों के बीच खूब बहस होने का समाचार है ! अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक मौके पर मौजूद पुलिस टुकड़ी द्वारा ट्रक चालकों को बार बार समझाने के बावजूद उनकी लगातार बदतमीजी के कारण किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए हेडक्वॉर्टर से अतिरिक्त पुलिस बलों को भी बुला लिया गया था !
क्योंकि अगर तोड़फोड़ या आगजनी की वारदात हो जाती तो स्थिति की भयावहता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता था ! किन्तु अगले आधे घण्टे में ही केन्द्र सरकार तथा ट्रक चालक नेताओं के मध्य समझौते का समाचार आ गया , जिसके चलते स्थिति विकट होने से बच गई !
2) परेशान हुआ निगम
वाहनों के लिए डीजल की हुई किल्लत और आम जनता की बढ़ी परेशानी, हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बंद किए 138 रूट ! बीते कल निगम की सभी बसें ओवर लोड चलती रहने के समाचार हैं.!
3) बिलासपुर : शिमला से धर्मशाला सड़क पर ग्राम मंगरोट में फिर से रख दिए इंटें पत्थर और चूल्हा आदि !
उल्लेखनीय है कि यह भूमि विवादित है और इसका मालिक सड़क मार्ग के अन्तर्गत आती जमीन को अपनी निजी भूमि कहता है.! उल्लेखनीय है कि कानूनी कार्रवाई के बाद वास्तव में ही वह भूमि उक्त व्यक्ति राजनीकांत की पाई गई है.!
रजनीकांत का कहना है कि उसने विभाग तथा सरकार के आगे उसे कहीं अन्यत्र भूमि देने का प्रस्ताव भी रखा था किंतु उसे केवल आश्वासन ही मिले हुआ कुछ नहीं.!
4) सरकारी द्वारा श्रीमती सतवंत अटवाल को दिया गया है हिमाचल पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार !
5) प्रदेश के पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ का समाचार सभी अखबारों तथा स्थानीय चैनलों की सुर्खी बना.!
Tct राष्ट्रीय
*1* पीएम मोदी ने तमिलनाडु में एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया, भारतीदासन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए; लक्षद्वीप और केरल भी जाएंगे
*2* तमिलनाडु भारत की समृद्धि और सांस्कृतिक विरासत का प्रतिबिंब’,पीएम मोदी बोले- आने वाले 25 साल विकसित राष्ट्र बनाने के हैं
*3* पीएम मोदी ने कहा ‘बीते एक साल में 40 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री 400 से ज्यादा बार तमिलनाडु आए हैं। जब तमिलनाडु तेजी से प्रगति करेगा तो देश भी तेजी से विकास करेगा।
*4* तिरुचिरापल्ली में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा साल 2004-2014 के बीच केंद्र से तमिलनाडु को 30 लाख करोड़ रुपये मिले थे लेकिन हमारी सरकार ने बीते 10 सालों में तमिलनाडु को 120 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। हमने तमिलनाडु सरकार को ढाई गुना ज्यादा पैसा दिया है
*5* पाकिस्तान की ‘आतंकी शर्तों’ पर नहीं होगी बात, पड़ोसी मुल्क संग रिश्तों पर जयशंकर की दो टूक, कनाडा को खालिस्तान के मामले पर घेरा
*
*7* ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल पर आपातकालीन बैठक आज मे कानून पर स्टे लगा गृह मंत्रालय से शुरू हुई संगठनों की बातचीत मैं हड़ताल खत्म करने का निर्णय
*8* 9 राज्यों में गठबंधन करेगी कांग्रेस, I.N.D.I.A अलायंस में सीट बंटवारे को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे को कल सौंपी जाएगी रिपोर्ट
*9* झारखंड सरकार में बड़े बदलाव के संकेत, पत्नी को अगला मुख्यमंत्री बना सकते हैं हेमंत सोरेन? बुलाई विधायक दल की बैठक
*10* नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की खबरें मीडिया क्रिएशन, कांग्रेस नेता मीम अफजल ने किया साफ
*11* भजनलाल शर्मा सरकार: विभाग आवंटन के लिए दिल्ली में मंथन, गृह विभाग को लेकर पेच
*12* कर्नाटक:सिद्धारमैया ही हमारे राम हैं…वह क्यों जाएंगे अयोध्या?’ कांग्रेस नेता के बयान पर हुआ विवाद
*13* 500 साल बाद मनुवाद लौट रहा है’, उदित राज के बयान पर बोले राम मन्दिर के मुख्य पुजारी- कांग्रेस सिर्फ आलोचना कर सकती है
*14* मणिपुर में 12 घंटे में दूसरी बार फायरिंग, एक दिन पहले थौबल में 4 लोगों को गोली मारी; इंफाल समेत 5 जिलों में कर्फ्यू लगा
*15* गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर बैंकिंग शेयर हरे निशान पर

जापान की राजधानी टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पर एक प्लेन में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक कोस्ट गार्ड ने बताया कि लैंडिंग से पहले विमान उनके प्लेन से टकरा गया।



