*Tricity times ट्राईसिटी टाइम्स समाचार बुलेटिन मुख्य समाचार*
Naval kishore sharma
ट्राईसिटी टाइम्स समाचार बुलेटिन
मुख्य समाचार
12 फरवरी, 2022 शनिवार
राष्ट्रीय मिति माघ 17, शक संवत 1943, माघ शुक्ल षष्ठी, रविवार, विक्रम संवत 2078। सौर माघ मास प्रविष्टे 24
मुस्लिम कैलेंडर :रज्जब 4, हिजरी 1443
मुख्य समाचार :
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “एक महासागर शिखर सम्मेलन” में कहा–भारत सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने के लिए प्रतिबद्ध
* उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण और गोवा तथा उत्तराखंड में एक ही चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज
* राज्यसभा में बजट सत्र का पहला चरण सम्पन्न, कार्यवाही 14 मार्च तक के लिए स्थगित
* अरोग्य सेतु ऐप से लोग 14 अंकों वाला आयुषमान भारत स्वास्थ्य खाता नंबर हासिल कर पाएंगे
* आई.आर.सी.टी.सी. दोबारा एक बार फिर से समान्य रूप से सोमवार से सभी रेलगाड़ियों में खाना उपलब्ध कराएगी
राष्ट्रीय :
* विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर का हिन्द-प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र और पारदर्शी बनाने का आह्वान
* सरकार ने कहा–जन औषधि दवाओं की कीमतें ब्रांडेड दवाओं के बाजार मूल्य से 50 से 90 प्रतिशत तक कम
* “स्माइल-हाशिए पर आए व्यक्तियों को आजीविका और उद्यम के लिए समर्थन” का आज शुभारंभ होगा
* देश भर में विभिन्न कारागार में कैदियों को छह लाख 41 हजार 252 टीके लगाए जा चुके हैं—डॉ. भारती प्रवीण पवार
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे
अंतरराष्ट्रीय समाचार :
* बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन हुआ
खेल समाचार :
* वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे मैच में भारत ने जीत दर्ज करते हुए महमान टीम को क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज 3-0 से अपने नाम की, भारत ने 96 रन से जीता तीसरा मैच
राज्य समाचार :
* बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में छठे और सातवें चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की
* राहुल गांधी ने कहा–प्रधानमंत्री गलत बयान से गोवा वालों का ध्यान भटका रहे हैं
* पंजाब में स्वतंत्र और सुरक्षित चुनाव के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की कड़ी चौकसी
* अखिल भारतीय कांग्रेस समिति, मेघालय डेमोक्रेटिक एलायन्स में शामिल होने वाले अपने पांच विधायकों के पक्ष में नहीं
* बिहार के सड़क बुनियादी ढांचागत क्षेत्र में पांच लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा–नितिन गडकरी
व्यापार जगत :
* शेयर बाजार में 773 अंकों की गिरावट
* सोने और चांदी के मूल्य में गिरावट
मौसम :
* सबसे पहले देश के चार महानगरों के मौसम का हाल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धुंध छाई रह सकती है। मुम्बई और कोलकाता में आसमान साफ रहेगा, चेन्नई में कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं। इन महानगरों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा
* कासगंज में काका हाथरसी की कविता के जरिए विपक्षियों पर बरसे PM मोदी, बोले- ऊपर सत्याचार है, भीतर भ्रष्टाचार
* उत्तर प्रदेश कासगंज में बोले पीएम मोदी- परिवारवादियों ने अपनी तिजोरी भरी, इन्हें गरीबों की जरा भी फिक्र नहीं
* अफवाहवादी” का जिक्र कर बोले PM- विपक्षी जान गए कि उनकी नैया डूब गई, राहुल का पलटवार- असल मुद्दों से मोदी भटका रहे ध्यान
* राहुल गांधी ने कहा कि 5 साल पहले भाजपा को गोवा में जो जनादेश मिला था, वह जनादेश उन्होंने चोरी किया था. वह गोवा का जनादेश नहीं था. 5 साल पहले गोवा ने कहा था कि वे कांग्रेस की सरकार चाहते हैं. लेकिन भाजपा ने भ्रष्टाचार करके गोवा का जो जनादेश था उसे चोरी किया
* पीएम मोदी के ‘गोवा को आज़ादी’ वाले बयान पर राहुल गांधी कहा- उन्हें इतिहास की समझ नहीं, लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं
* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उम्मीद जताई है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को काफी सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे
* योगी के हिंदुत्व को लेकर हुए एक सवाल पर गडकरी ने कहा, “हम जातिवाद और संप्रदायवाद में भरोसा नहीं करते। इसलिए यूपी की जनता समाजवादी पार्टी और लोकदल के गठबंधन को नकार देंगे
* Ocean Sumit: पीएम मोदी बोले- भारत की हिंद-प्रशांत पहल का प्रमुख स्तंभ हैं समुद्री संसाधन, हमारी सुरक्षा महासागरों से जुड़ी
* क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स लगाना सरकार का संप्रभु अधिकार, वित्त मंत्री बोलीं- प्रतिबंध का निर्णय विचार-विमर्श बाद होगा.
* युपी:दूसरे चरण के मतदान के लिए आज थमेगा प्रचार, 5 मंत्रियों सहित कई दिग्गजों की दांव पर प्रतिष्ठा
* मंशा में खोट: राकेश टिकैत बोले- चुनाव के बाद आंदोलन के लिए तैयार रहें किसान, सरकार की नीयत ठीक नहीं लग रही
* राकेश टिकैत ने कहा कि बेरोजगारी, जनप्रतिनिधियों पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के मुद्दे पर भाकियू चुप नहीं बैठेगी। संसद का सत्र चला लेकिन किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर सरकार ने कोई चर्चा नहीं की
* मध्य प्रदेश में कोरोना की पाबंदियां खत्म: स्कूल-कॉलेज पूरी क्षमता से खुलेंगे, मेले और अन्य आयोजन के लिए भी अब कोई सीमा नहीं
* हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, केंद्र की अनुमति के बाद आंदोलन में किसानों पर दर्ज मामले लिए वापस
* मेरे समर्थन में मौन लहर… उत्पल पर्रिकर ने भाजपा पर साधा निशाना,उन्होंने कहा कि 2019 में उनके पिता की मृत्यु के बाद वह पंसदीदा उम्मीदवार थे, लेकिन स्थानीय राजनीति के कारण भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। वह पणजी से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं
* दिल्लीः इस साल पहली बार 1 हजार से कम नए केस आए सामने, पॉजिटिविटी रेट हुई 1.73
* शिवराज बोले – UP में संदेह नहीं लेकिन उत्तराखंड में है कड़ा मुकाबला, कांग्रेस नेता बोले – लो जी मामा भी मान गए BJP तो गई, विडियो हुआ वायरल
* भारत ने 96 रन से जीता तीसरा वनडे, वेस्टइंडीज का किया 3-0 से सूपड़ा साफ