Uncategorized

प्राण किशन सिकंद आज 12 फरवरी 103 वें जन्मदिन पर विशेष*

नवल किशोर शर्मा टी सि टी

Naval Kishore Sharma Tct

प्राण किशन सिकंद
आज 12 फरवरी 103 वें जन्मदिन पर विशेष

भारतीय सिनेमा में जब तक कुंदन लाल सहगल से लेकर मो० रफी, किशोर कुमार लता मंगेशकर का नाम नहीं लिया जाता मानों फिल्म संगीत के अफ़साने अधूरे रह जाते हैं !

ठीक उसी प्रकार जब हम पुरानी क्लासिक और मनोरंजक फ़िल्मों का ज़िक्र करते हैं तब प्राण साहब का नाम लिए बिना हम बात को आगे ही नहीं बढ़ा पाते हैं !

उन्होंने जिस भी किरदार को निभाया इतनी शिद्दत और डूब कर निभाया कि देखने वाले वाह वाह कर उठे…!!!
फिर चाहे वो कश्मीर की कली फिल्म का मोहन ड्राइवर था , राम और श्याम का जालिम गजेंद्र ठाकुर था , मुनीम जी फिल्म का रतन जुआरी था, जिस देश में गंगा बहती है का शाका था या ज़ंजीर फिल्म का सकारात्मक किरदार शेरखान था !
बड़े पर्दे पर उन्होंने जिस जिस किरदार को जिया उसे दशकों या फिर कहें सदियों के लिए अमर बना दिया !

अपने जीवन में उन्होंने राज कपूर, दिलीप कुमार, शम्मी कपूर, सन्नी देओल से लेकर सलमान खान तक के साथ काम किया !

बड़े पर्दे पर वे जितने खतरनाक और जहरीले दिखते थे असली जीवन में उतने ही शांत सौम्य और मित्रवत थे ! अपने दौर में उन्हें सबसे ज्यादा समय के पाबंद अभिनेताओं में गिना जाता था !

और मेहनती तो इतने ग़ज़ब के थे कि चार चार यूनिटों के सेट पर सुबह 7 बजे पहुंच कर रात 11 बजे तक सक्रिय रहते थे, जिसे देख कर अन्य सभी यूनिट सदस्य अवाक रह जाते थे !

जन्मदिवस 12 फरवरी 1920 स्थान लाहौर
मृत्यु 12 जुलाई 2013 लीलावती अस्पताल मुम्बई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button