HimachalBilaspur/Hamirpur/UnaChandigarhHaryanaKullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaदेशधार्मिकविदेश

*tricity timesट्राइसिटी टाइम्स संध्या बुलेटिन*

Bksood chief editor tct

– नवल किशोर शर्मा टीसीटी–

Naval Kishore Sharma Tct

ट्राई सिटी संध्या बुलेटिन—-

*उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजों से निवेशकों के 3.39 लाख करोड़ डूबे :

पहले चरण की वोटिंग के बाद शेयर बाज़ार मे निवेशकों के 3.39 लाख करोड़ डूब गए। बीजेपी नेताओं के फ़ोन उठने बन्द हो गए और ब्यूरोक्रेसी में खलबली मच गई है।
आलोचक कहते हैं अब सिर्फ हिजाब विवाद ही बीजेपी का सहारा है। आने वाले दिनों में हिज़ाब के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन बढ़ जाएं तो आश्चर्य न कीजिएगा।

*मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात*

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को मुंबई पहुंचे थे. राष्ट्रपति शुक्रवार को राजभवन में बनाए गए नए दरबार हॉल का उद्घाटन करने जा रहे हैं, जिसमें 750 लोगों के बैठने की क्षमता है.

*सचिन तेंदुलकर ने की राष्ट्रपति से मुलाकात

*चार दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर हैं प्रेसिडेंट

Sachin Tendulkar Meets President RNKobind: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है. यह मुलाकात राजभवन, मुंबई में हुई है. प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कर इस बात की जानकारी दी है. गौरतलब है कि कोविंद चार दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर हैं.

ट्वीट में लिखा गया है, महान क्रिकेटर और भारत रत्न श्री सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के राजभवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की.’ साथ ही मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं.

रामनाथ कोविंद गुरुवार को मुंबई पहुंचे थे. हवाई अड्डे पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति कोविंद शुक्रवार को राजभवन में बनाए गए नए दरबार हॉल का उद्घाटन करेंगे. दरबार हॉल के उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति शनिवार को रत्नागिरी जिले के अंबाडवे स्थित डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर स्मारक और डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर विद्या मंदिर जाएंगे.
राष्ट्रपति कोविंद पिछले साल आठ दिसंबर को दरबार हॉल का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन उसी दिन तत्कालीन सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था, जिसके बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. दरबार हाल में 750 लोगों के बैठने की क्षमता है.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 664 इंटरनेशनल मैचों में रिकॉर्ड 34 हजार 357 रन बनाए. इस दौरान सचिन के बल्ले से 100 शतक और 164 अर्धशतक निकले. सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 201 विकेट अपने नाम किए. साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के बाद उन्होंने अपने शानदार करियर पर विराम लगाने की घोषणा की थी.

3. हिजाब प्रकरण में जहां विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं UP के निवर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा कि स्कूलों और कालेज में यूनीफॉर्म पहनना ही सही है !

असदुदीन ओवैसी ने जहां हिजाब के समर्थन में कहा कि हम क्या पहनेंगे ये तुम्हारे मतलब का विषय नहीं है वहीं दूसरी ओर भाजपा के मुख्तार अब्बास नकवी ने हिजाब विवाद को निरर्थक बताया है.!

अन्तरराष्ट्रीय समाचार :
अमेरीका के राष्ट्रपति और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के मध्य हुई दोबारा टेलीफ़ोन वार्ता किन्तु दोनों पक्ष किसी भी नतीजे पर नही पहुंच पाए हैं जिसके बाद आज अमेरीका ने अपने मॉस्को स्थित दूतावास से लोगों को निकालना शुरू कर दिया है वहीं रूस भी अमेरिका में अपना दूतावास बंद कर देने पर विचार कर रहा है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button