**************************
—-ट्राईसिटी समाचार बुलेटिन–
13 फरवरी, 2022 रविवार
विक्रम संवत – 2078, आनन्द; शक सम्वत – 1943, प्लव · तिथि. शुक्ल पक्ष द्वादशी – Feb 12 04:27 PM
देश राज्यों से मुख्य समाचार
* उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनाव के एक ही चरण और उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए प्रचार कल शाम समाप्त हो गया
* भारतीय निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 मामलों में गिरावट को देखते हुए चुनाव वाले राज्यों में प्रचार पर प्रतिबंधों में व्यापक ढील दी है!
* भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है
* सरकार ने कहा – कर्नाटक में कुछ शैक्षणिक संस्थानों में ड्रेस कोड पर अन्य देशों की आपत्तिजनक टिप्पणियां स्वीकार्य नहीं
* विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर कल आकाशवाणी सात घंटे का टॉकएथॉन प्रसारित करेगा
राष्ट्रीय समाचार
* संसद के बजट सत्र का पहला चरण सम्पन्न, दूसरा भाग 14 मार्च से
* अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक सौ 70 करोड़ 41 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके उपलब्ध कराये गये
* आईआरसीटीसी का 14 फरवरी से सभी रेलगाडियों में पके भोजन की सुविधा फिर शुरू करने का फैसला
* ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 86वीं कड़ी 27 फरवरी को सुबह 11 बजे
* राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन आज से आम जनता के लिए 16 मार्च तक खुला रहेगा
* राष्ट्र आज कवियित्री और उत्तर प्रदेश की प्रथम राज्यपाल सरोजनी नायडू को उनकी जन्मतिथि 13 फरवरी पर याद कर रहा है… उनकी कविता the golden threshold आज भी अपने आप में एक बेजोड़ काव्य संग्रह माना जाता है
अंतरराष्ट्रीय खबरें :
* ब्रिटेन ने यूक्रेन में अपने नागरिकों से 48 घंटों में देश छोड़ने के लिए कहा
* भारत ने किरिबाती को कोरोना की पहली गंभीर लहर से निपटने के लिए पीपीई किट और दवाओं की खेप भेजी
* अमरीका में फ्रीज की गई अफगानिस्तान की परिसंपत्ति में से सात अरब डॉलर जारी करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं-: जो बाइडेन
खेल जगत की खबरें :
* न्यूजीलैंड ने पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट मैच में भारत को 62 रनों से हराया
* राज्य समाचार
* पश्चिम बंगाल में चार नगर निगमों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया
* झारखण्ड के मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल की 168 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट शशि भूषण तिरकी के शहीद होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है
* झारखंड के लोहारडगा जिले में आज आईईडी धमाके में गंभीर रूप से जख्मी कोबरा के एक जवान को विमान से रांची ले जाया गया
* तमिलनाडु सरकार ने बुधवार से नर्सरी और प्ले स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय किया है
* महामहिम राष्ट्रपति ने कहा – भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की जन्मस्थली अंबाडवे गांव देश को प्रेरणा देने वाला है
व्यापार जगत :
* कोल इंडिया गैर-विद्युत क्षेत्र को प्रतिदिन कोयले की 3 लाख 40 हजार टन आपूर्ति कर रही है
* पांच राज्यों की दस कोयला खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी
मौसम का हाल :
* पहले देश के चार महानगरों के मौसम का हाल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धुंध छाई रह सकती है। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मुम्बई में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा तापमान 18 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। चेन्नई में कहीं कहीं बादल छाए रह सकते हैं। न्यूनतम तापमान 23 और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। कोलकाता में मुख्यत: आसमान साफ रहेगा तापमान 14 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा
——-—————————-