*Tricity times morning news bulletin 19 July 2023*


Tricity times morning news bulletin
19 July 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 जुलाई, 2023 बुधवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष द्वितीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है चंद्र दर्शन
संकलन : नवल किशोर शर्मा
TCT प्रादेशिक
1) चंबा : जनजातिय क्षेत्र भरमौर के लिए बस सेवा को पुन: बहाल कर दिया गया है !
2) डेंगू के मामले आने के कारण प्रशासन अलर्ट (बद्दी) : हिमाचल के बद्दी में डेंगू की दस्तक, दो लोगों में मिले लक्षण, विभाग अलर्ट
3) ऊना ट्रेन सूचना : खराब मौसम के कारण कम गति से दौड़ेंगी ऊना आने वाली ट्रेनें, वंदे भारत की 45 किमी प्रति घंटा रहेगी रफ्तार !
4) शिमला न्यूज : मिडल बाजार शिमला के एक रेस्तरां में हुआ रहस्यमय धमाका, कारोबारी की हुई मृत्यु , 11 हुए घायल
5) पालमपुर : नगर निगम की गलियों में घूमने वाले आवारा पशु बने मुसीबत ! दिनोंदिन बढ़ती जा रही है तादाद ! लोगों का घरों से निकलना हुआ मुहाल ! अभी बीते दिनों एक बुजुर्ग को जान से मार चुका है आवारा बैल !
6) हिमाचल प्रदेश का सेब सीजन : किलो के हिसाब से ही बिकेगा सेब, आढ़ती नहीं माने तो उनका आढ़ती लाइसेंस होगा कैंसल !
7) शिमला : वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़क पर फिसलकर गहरी खाइ में जारी गिरी कार, तीन लोगों की हुई दर्दनाक मृत्यु
रामपुर बुशहर
जिला शिमला में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है। बार बार हो रहे भूस्खलन से क्षतिग्रस्त ननखड़ी-पांडाधार सड़क पर शरन ढांग में सोमवार रात एक मारुति वैगन आर गाड़ी अनियंत्रित होकर भदराश खड्ड में जा गिरी।
भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़क पर फिसलकर एक मारुति वैगनआर गाड़ी (एचपी 06ए 7027)
लगभग 400 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी ! जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बीती देर रात हिमाचल प्रदेश की रामपुर-ननखड़ी सड़क पर पांडाधार के पास शरण ढांक में हुआ । पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। इस मार्ग का करीब सत्तर फीट हिस्सा ध्वस्त होने से ननखड़ी तहसील का शेष उपमंडल और जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट गया है !
TCT राष्ट्रीय
1) मोदी बोले- विपक्षी एकता बैठक कट्टर भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन, इनका एक ही एजेंडा- न खाता न बही, जो परिवार कहे वही सही; इनसे सतर्क रहें
2) लेबल कुछ और माल कुछ और’, विपक्षी दलों की बैठक पर PM मोदी का तंज, कहा- एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग
3) परिवर्तन की बात करने वाले कर रहे करोड़ों का शराब घोटाला, PM नरेंद्र मोदी का AAP पर तीखा तंज
4) राहुल गांधी नहीं होंगे विपक्ष का पीएम फेस! मल्लिकार्जुन खरगे बोले- कांग्रेस को नहीं है सत्ता का लोभ
5) खरगे ने कहा कि विपक्ष के विधायकों को बीजेपी में जाने और सरकार गिराने के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा या उन्हें रिश्वत दी जा रही है। हमें आपसी मतभेद भुलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ने की जरूरत है।
6) मतभेद हैं, पर इतने नहीं कि भुला ना सकें, PM पद का भी लालच नहीं; विपक्षी मीटिंग में बोले खड़गे
7) हम साथ लड़ेंगे और साथ जीतेंगे, बेंगलुरु में नई ऊर्जा से लबरेज दिखे शरद पवार
8) बेंगलुरु में 26 विपक्षी पार्टियों की बैठक शुरू, नए अलायंस और नेता के नाम पर चर्चा होगी; सोनिया या नीतीश को चेयरपर्सन बनाए जाने की अटकलें
9) देश को मिली एक और हवाई अड्डे की सौगात, PM मोदी ने पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का किया उद्घाटन
10) सजा पर रोक के लिए राहुल गांधी की याचिका मंजूर, 21 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
11) 2024 में होगा INDIA बनाम NDA, विपक्षी महागठंबधन को मिला नया नाम; एजेंडे पर मंथन
12) विपक्षी गठबंधन के नाम का एलान; RJD का ट्वीट- BJP को ‘INDIA’ कहने में भी पीड़ा होगी!
13) भारतीय रेल: आ रही है वंदे भारत जैसी सुविधाओं से लैस सस्ती ट्रेन, बगैर रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर
14) सहारा में फंसा 10 करोड़ लोगों का पैसा वापस मिलेगा, आज से ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ पर प्रोसेस शुरू,
15) जम्मू-कश्मीर में चार आतंकवादी ढेर, पुंछ में 9 घंटे तक चला एनकाउंटर, कल LoC के पास दो घुसपैठिए ढेर किए थे
16) कांग्रेस ने गंवा दिया ‘जीत वाला हीरा’, सिंधिया की तारीफ में बोलीं उमा भारती
17) राजस्थान विधानसभा में हंगामा, आज सदन में पेश होगा पेपर लीक पर उम्रकैद वाला बिल
18) हिंडनबर्ग विवाद पर बोले गौतम अडानी, कहा- समूह की छवि खराब करने का था प्रयास
19) शेयर बाजार में ‘मंगल’, सेंसेक्स पहली बार 67,000 के पार, बैंकिंग और आईटी शेयरों में तेजी, आखिरी में सेंसेक्स 205 अंक बढ़कर ही रह गया
20) पूरे रंग में मॉनसून, 5 दिनों का अलर्ट जारी; दिल्ली समेत कई राज्यों में जमकर बरसेंगे मेघ।
