*अहमदाबाद ब्लास्ट के 49 दोषियों में से 38 को फांसी, 11 को उम्र कैद; एक आरोपी सरकारी गवाह बना*
दिल्ली दमन सूद
अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को हुए सीरियल ब्लास्ट मामले के दोषियों को शुक्रवार को सजा सुनाई गई। 38 दोषियों को फांसी और 11 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। 8 फरवरी को सिटी सिविल सुनाई गई 8 फरवरी को सिटी सिविल कोर्ट ने 78 में से 49 आरोपियों को UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत दोषी करार दिया था। इनमें से एक एक दोषी, अयाज सैयद, को जांच में मदद करने के एवज में बरी किया जा चुका है। इसके अलावा 29 भी सबूतों के अभाव में बरी हो चुके हैं।
कोर्ट ने कहा कि इन धमाकों में मारे गए कोर्ट ने कहा कि इन धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों को एक लाख, गंभीर घायलों को 50 हजार और मामूली घायलों को 25 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।
अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे जिसमें 70 मिनट में 56के लोगों की जान चली गई थी इन बम धमाकों ने पूरे अहमदाबाद भारत को हिलाकर रख दिया था ।
70 मिनट के दौरान 21 बम धमाकों ने अहमदाबाद की रूह को हिलाकर रख दिया था। शहर भर में हुए इन धमाकों में कम से कम 56 लोगों की जान गई, जबकि 200 लोग घायल हुए थी। धमाकों की जांच-पड़ताल कई साल चली और करीब 80 आरोपियों पर मुकदमा चला। पुलिस ने अहमदाबाद में 20 प्राथमिकी दर्ज की थी।
मुकदमे के दौरान बहुत से लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी तथा मुकदमा चलाया गया था परंतु उनमें से निम्नलिखित यह 29 निर्दोष छूटे गए हैं
जाहिद शेख (31) अहमदाबाद नवेद कादरी (23) अहमदाबाद रजीयद्दीन नासर (32) हैदराबाद उमर कबीरा (33) सुरेंद्रनगर सलीम सिपाही (37) अहमदाबाद मोहम्मद जाकिर (26) ठाणे मुबीन शेख (24) पुणेशकील अहमद (32) कर्नाटक नदीम सैयद (33) कर्नाटकमोहम्मद मंसूर (31) पुणे साकिब शेख (23) उत्तर प्रदेश ईदी सैनुद्दीन (58) हैदराबाद अनवर बागवान (25) हैदराबाद मोहम्मद यासीन (27) कर्नाटक मोहम्मद इरफान (35) मध्य प्रदेश नासिर अहमद (25) कर्नाटक असदुल्लाह असद (34) कर्नाटक मोहम्मद समी (25) कर्नाटक अहमद बेग मिर्जा (35) कर्नाटक कामरान साहिद (28) मध्य प्रदेश मोहम्मद जहीर पटेल (32) भरूच मोहम्मद युनुस (33) मध्य प्रदेश हसीबरजा सैयद (43) अहमदाबाद मोहम्मद हबीब (25) उत्तर प्रदेश मोहम्मद शाहिद नागौरी (27) मध्य प्रदेश अब्दुल सत्तार (29) केरल अफाक इकबाल (29) झारखंड मंजर इमाम (33) झारखंड सुहेब पोट्टनिकल (48) केरल