*डायग्नोस्टिक वैन घरद्वार देंगी स्वास्थ्य सुविधा : विपिन सिंह परमार* *विधान सभा अध्यक्ष ने वितरित की 16 लाख राहत राशि*
Bk sood Chief Editor

पालमपुर, 19 फरवरी :- सुलाह निर्वाचन क्षेत्र के गांव-गांव में घरद्वार लोगों की स्वास्थ्य जांच सुविधा उपलब्ध होगी। इस कार्य के लिये दो अल्ट्रा मॉर्डन डायग्नोस्टिक वैन उपलब्ध करवाई जा रही हैं
यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने शनिवार को ग्राम पंचायत देहण में लगभग 15 लाख से बनने वाले लंगर भवन का भूमि पूजन करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए दी।
परमार ने कहा कि सीएसआर में अन्नपूर्णा सोसाइटी पालमपुर के माध्यम से एक करोड़ की दो अल्ट्रा मॉर्डन डायग्नोस्टिक वैन जनसेवा के लिये उपलब्ध होंगी और इसमें 56 तरह के टेस्टों की निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि लोगों के टेस्ट के उपरांत किसी को पालमपुर अथवा टांडा में उपचार की जरूरत होने पर संस्था उनके उपचार में सहायता भी उपलब्ध करवायेगी।
उन्होंने कहा कि नव जागृति महिला कल्याण संस्था देहण भी समाज तथा मानवता की सेवा में सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोविड जैसी आपात स्थिति में भी इस महिला संस्था में सैनिटाइजर, मास्क और लोगों को राशन इत्यादि उपलब्ध करवाकर अभूतपूर्व कार्य किया है। उन्होंने कहा कि संस्था ने व्यवहारिक रूप में धरातल पर कार्य किया है और ऐसी संस्थाओं की गणना प्रदेश में अच्छा कार्य करने वाली संस्थाओं में हो इसकी पैरवी वे स्वयं करेंगे।
अध्यक्ष ने कहा कि लंगर भवन निर्माण के लिये विकास में जनसहयोग में महिलाओं की अनुकरणीय पहल है और इसकी जितनी सराहना की जाये कम है। उन्होंने इस प्रयास के लिये बधाई दी अपनी ओर से भविष्य में भी हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 लाभार्थियों तथा कोविड से मौत के शिकार बने 12 लोगों को 16 लाख रुपये के राहत राशि के चेक वितरित किये। इसमे मुख्यमंत्री राहत कोष से 13 लाख और कोविड संक्रमण से मौत का ग्रास बने 12 लोगों के परिजनों को 50 हजार प्रति परिवार से 3 लाख रुपये सहायता उपलब्ध करवाई। उन्होंने यहां महिला जिम और भवन के लिये 5 लाख तथा नव जागृति महिला कल्याण संस्था को 21 हजार रुपये देने की घोषणा की।
इसके उपरांत ग्राम पंचायत भोड़ा के गदियाड़ा में 4 लाख से बनने वाले शेड, टाइल कार्य का भी भूमि पूजन किया। उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह इलाके की मांग और जरूरत थी। उन्होंने कहा कि सरकार सबके साथ, सबके विकास, सबके विश्वास और सबके प्रयास से कार्य कर रही है और समाज के हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाया गया है।
कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष पवन रेखा, सचिव पवना देवी,बीडीसी सदस्य मोहिंदर चौधरी,महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रागिनी रुकवाल, देहण की प्रधान सरिता देवी, उपप्रधान राकेश कुमार, ग्राम पंचायत भोडा की प्रधान आशा कुमारी, उपप्रधान करन पटियाल,अनिल गौड, अभी राणा, उर्बिधार शर्मा, चन्द्र ठाकुर, निशा गुलेरिया, कर्म सिंह, जनक सिंह, अमर सिंह, कांता पटियाल, सुलोचना देवी, संस्था के पाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
