शख्शियत

*शख्सियत:शिवाजी राव भोसले TRICITY TIMES SPECIAL*

TRICITY TIMES SPECIAL नवल किशोर शर्मा

Naval Kishore Sharma Tct

आज की शख्सियत
19 फरवरी 2022

 

आज है जयंति महाराज वीर छत्रपति शिवाजी राव भोसले की

जिन्हें छत्रपति शिवाजी भी कहा जाता है !

सांवले रंग और मजबूत शरीर के स्वामी शिवाजी को एक शौर्य और बलिदान की प्रतिमूर्ति के रूप में जाना जाता है!
आज ही के दिन 19 फरवरी 1630 में रात्री के दूसरे पहर में अहमदनगर के किले में माता जीजा बाई के गर्भ से इस शूरवीर ने जन्म लिया था !

शिवाजी बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी थे.! एक बार उनकी माता को भागवत कथा हेतु कमल पुष्प चाहिए थे किंतु राजपुरोहित ने उन्हें बिना छुए तोड़ने और चढ़ावे के लिए लेकर आने की शर्त रखी थी.!
सभी विचार में पड़ गए कि इस प्रकार पुष्प लेकर आना आखिर कैसे सम्भव होगा!
जब बालक शिवाजी को यह बात पता चली तो उन्होंने झट अपना तीर कमान उठाया और कमल के फूलों पर निशाना साधते हुए एक एक पुष्प को टहनियों से अलग कर डाला और बाद में नाव पर सवार होकर बिना छुए उन पुष्पों को चिमटी से उठा लाए और पूजा हेतु प्रस्तुत कर दिया !

शिवाजी की मृत्यु के विषय में कहा जाता है कि उनकी मृत्यु के बाद भी उनके निधन की खबर को बीस वर्ष तक बाहर नहीं आने दिया गया था ताकि कोई आक्रांता हमला ना कर दे… और हुआ भी ठीक ऐसा ही, किसी ने भी हमला करने की जुर्रत नहीं की ! उनकी गैर मौजूदगी में उनके वजीर पेशवा शासन की बागडोर संभालते रहे और आगे चलकर जनता ने पेशवा को ही अपना शासक मानना शुरू कर दिया जो 1816 (पेशवाई के अंत) तक चलता रहा.!

यह तथ्य सामने आया 1816 मे कि उनकी मृत्यु तो 3 अप्रैल 1680 को ही हो गई थी !

मृत्यु के कारणों को लेकर इतिहासकार एकमत नहीं हैं ! कुछ उनकी मौत का कारण बीमारी बताते हैं तो कुछ धीमे विष का सेवन धोखे से कराना मानते हैं !

आज इसी महान विभूति का जन्मदिन है
विनम्र श्रध्दांजलि 🙏🏼

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button