*Tricity times evening news bulletin Dated 19/02/2022*
Tricity times evening news bulletin
Dated 19/02/2022

* ब्रिटेन की ऑफिसर ने भारत के लड़के से की शादी, बोली- नहीं सोचा था प्यार हो जाएगा
ब्रिटेन की डिप्टी ट्रेड कमिश्नर (साउथ एशिया) को भारत के एक युवक से प्यार हो गया. दोनों ने शादी भी कर ली है.
रिआनन हैरीज 4 साल पहले आई थीं भारत
*डिप्टी ट्रेड कमिश्नर
(साउथ एशिया) के पद पर हैं हैरीज
दिल्ली में काम कर रहीं ब्रिटेन की डिप्टी ट्रेड कमिश्नर (साउथ एशिया) ने एक भारतीय युवक से शादी की है. रिआनन हैरीज ने ट्वीट में अपनी शादी की खबर सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. रिआनन हैरीज ने कहा कि 4 साल पहले वह कई सारी उम्मीदों और सपनों के साथ भारत आई थीं. लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें यहां जिंदगी भर का प्यार मिल जाएगा और शादी भी कर लेंगी. उन्होंने लिखा है कि अतुल्य भारत में उन्हें खुशियां मिल गई हैं.
ट्विटर प्रोफाइल के मुताबिक, हैरीज इक्वलिटी, ग्रीन इकोनॉमी की समर्थक हैं. ट्रैवल में भी उनकी रुचि है. हैरीज ने ट्विटर पर अपनी शादी की फोटो शेयर करते हुए IncredibleIndia हैशटैग का इस्तेमाल किया है. हैरीज कहती हैं कि उन्हें काफी खुशी है कि भारत अब हमेशा के लिए उनका घर हो गया है. उन्होंने #IncredibleIndia के साथ-साथ #shaadi #livingbridge #pariwar हैशटैग भी यूज किए हैं.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ब्रिटेन के डिप्टी हाई कमिश्नर एन्ड्रू फ्लेमिंग ने हैरीज को शादी के लिए बधाई दी है. एन्ड्रू फ्लेमिंग ने ट्विटर पर लिखा- मेरी दोस्त Rhiannon Harries को नई जिंदगी शुरू करने के लिए बधाई. उन्हें और दूल्हे को पूरे ब्रिटिश हाई कमिशन हैदराबाद की ओर से अनंत खुशियां मुबारक! एन्ड्रू फ्लेमिंग ने लिखा कि उन्हें काफी दुख है कि वे कुछ जिम्मेदारियों की वजह से शादी समारोह में शिरकत नहीं कर सके.
सोशल मीडिया यूजर्स ने किए दिलचस्प कमेन्ट
रिआनन हैरीज ने जहां अपने ट्वीट में भारत में शादी करने को बेहद खास बताया. वहीं भारत के सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उन्हें बधाई दी और कई दिलचस्प कमेन्ट किए. ट्विटर पर सौरव @W8Saurav ने लिखा कि 1.3 अरब लोगों के परिवार में आपका स्वागत. आप दोनों को शादीशुदा जिंदगी के लिए बहुत बहुत खुशियां मुबारक. वहीं, इस कमेन्ट पर डिप्टी हाई कमिश्नर एन्ड्रू फ्लेमिंग ने मजाक में लिखा- रिआनन को मैं जानता हूं और निश्चित ही वह ‘पूरे परिवार’ को डिनर पर बुलाएंगी, जैसे ही ऐसा करना सुरक्षित हो जाए (कोरोना को लेकर)
कौन हैं रिआनन हैरीज के पति
रिआनन हैरीज ने अपने ट्वीट में पति के बारे में कोई खास जानकारी शेयर नहीं की है. इस पर यूजर @JabarBarnel ने पूछा कि ये जेंटलमैन कौन हैं? तो एन्ड्रू फ्लेमिंग ने जवाब दिया- उनका पति एक खुशनसीब आदमी है. इसके आगे शायद वह कुछ प्राइवेसी की उम्मीद कर रहा है.
भारतीय शादियों को इंडियन टूरिज्म में मिले जगह
रिआनन हैरीज की शादी की तस्वीर पर कमेन्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा- मैं हमेशा से इस चीज की सिफारिश करता रहा हूं ‘इंडियन टूरिज्म’ में भारतीय शादी, भारतीय संस्कृति, भारतीय त्योहारों को शामिल किया जाए. टूरिस्टों को इन चीजों का अनुभव जरूर करना चाहिए. इस पर एन्ड्रू फ्लेमिंग ने जवाब दिया कि यह एक रोचक विचार है. शायद आपको जी किशन रेड्डी (भारत के टूरिज्म और संस्कृति मंत्री) को टैग करना चाहिए. दूसरे देशों में ऐसा होता है.
* अभिनेत्री सनी लियोन के नाम पर फर्जीवाड़ा, पैन कार्ड इस्तेमाल करके लिया गया लोन
ऐसा पहली बार नहीं है, जब सनी लियोनी को इस तरह की दिक्कत झेलनी पड़ी है. इससे पहले भी इलेक्शन के दौरान सनी लियोनी के नाम का पहचान पत्र जारी किया गया था. एक बार तो किसी ने सनी के नाम की फर्जी मार्कशीट तक जारी कर दी थी. इस तरह की घटनाएं सच में निराशाजनक हैं.
शॉकिंग! सनी के साथ धोखाधड़ी
किसने किया पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल ?
क्या… क्या… क्या…! ये रिएक्शन एकता कपूर का शो देखने के बाद नहीं आया है. ये शब्द सनी लियोनी को लेकर आई खबर जानने के बाद मुंह से निकले हैं. असल में सनी लियोनी एक बार फिर फर्जीवाड़े का शिकार बन चुकी हैं. किसी शख्स ने सनी के पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल किया है. इस बात की जानकारी किसी और ने नहीं, बल्कि खुद एक्ट्रेस ने शेयर की है.
सनी के पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल
सनी लियोनी का दावा है कि किसी ने उनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल करते हुए Dhani ऐप से 2 हजार रुपये का लोन लिया है. इस धोखाधड़ी का असर सनी के सिबिल स्कोर पर पड़ा. सिबिल स्कोर कम होने के बाद सनी काफी परेशान नजर आईं और उन्होंने ट्वीट करते हुए, इंडिया बुल्स सिक्योरिटी से मदद की गुहार लगाई.
सनी के ट्वीट करने के कुछ देर बाद उनकी समस्या का समाधान निकाला गया. सिबिल स्कोर ठीक होने के बाद सनी लियोनी ने IVL सिक्योरिटी, IB होमलोन्स, CIBIL ऑफीशियल के लिये एक थैंक्यू पोस्ट भी लिखी है. सनी लिखती हैं कि ‘शुक्रिया भरोसा दिलाने के लिये कि भविष्य में ऐसा फिर नहीं होगा. आप हम सभी का ध्यान रखते हैं और आगे भी रखेंगे. कोई भी खराब सिबिल की समस्या से नहीं जूझना चाहता !
पहले भी हुई थी ऐसी ही एक घटना
ऐसा पहली बार नहीं है, जब सनी लियोनी को इस तरह की दिक्कत झेलनी पड़ी है. इससे पहले भी इलेक्शन के दौरान सनी लियोनी के नाम का पहचान पत्र जारी किया गया था. एक बार तो किसी ने सनी के नाम की फर्जी मार्कशीट तक बना डाली थी. इस तरह की घटनाएं सच में निराशाजनक हैं. जब लोग अपनी जरूरतों के लिये सेलेब्स की फोटो और पहचान पत्र का इस्तेमाल करते हैं. वैसे कौन है वो कमबख्त जिसने सनी के पैन कार्ड को हाथ लगाने की हिम्मत दिखाई..
* Tiger 3 के सेट पर Salman Khan-Katrina Kaif का जबरदस्त एक्शन, स्टार्स को लगी चोट
* *Weather Update: MP-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट*
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज कई राज्यों में बारिश होने वाली है. जिन राज्यों में आज मौसम बदलेगा, उनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि शामिल हैं. इसके अलावा, आने वाले दिनों में दिल्ली में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
*नई दिल्ली.*
*उत्तर भारत में कम हुई ठंड*
*कई राज्यों में आज बारिश का अनुमान*
Weather Update Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड खत्म हो रही है. दो महीने तक चली कड़ाके की सर्दी खत्म होने के बाद भी जनता को सुबह और रात के समय थोड़ी ठंड झेलनी पड़ रही है. हालांकि, दोपहर को धूप निकलने की वजह से अब लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज कई राज्यों में बारिश होने वाली है. जिन राज्यों में आज मौसम बदलेगा, उनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि शामिल हैं. इसके अलावा, आने वाले दिनों में दिल्ली में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. मौसम साफ रहेगा और दिन के समय हल्की धूप निकलेगी. मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में आज का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
वहीं, चंडीगढ़ की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान पिछले कुछ दिनों की ही तरह रहने वाला है. आज पारा 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. इसके अलावा, देहरादून में आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में धूप खिली रहेगी.
शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमानदिल्ली10.027.0श्रीनगर0.014.0अहमदाबाद17.033.0भोपाल13.028.0चंडीगढ़8.026.0देहरादून8.025.0जयपुर15.027.0शिमला 5.016.0मुंबई 20.031.0लखनऊ11.028.0गाजियाबाद13.026.0जम्मू10.022.0लेह-11.03.0पटना13.026
*मौसम और ठंड से जुड़े आज के अन्य अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें*
जम्मू, लेह आदि जैसी जगहों पर ठंड बरकरार रहेगी. जम्मू का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. हालांकि, जम्मू में हल्के काले बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश का अनुमान नहीं जताया गया है. वहीं, लेह की बात करें तो यहां आज भी कड़ाके की ठंड पड़ती रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, लेह का न्यूनतम तापमान माइनस 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में बादल रहेंगे.
Delhi Weather Today
इसके अलावा, यूपी की राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. दोपहर के समय तेज धूप रहेगी. वहीं, शिमला में आज का मिनिमम टेम्प्रेचर पांच डिग्री और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 16 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. उधर, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
*इन राज्यों में होगी बारिश और दिल्ली में चलेगी तेज हवा*
मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान निकोबार आइलैंड में अगले तीन दिनों तक बारिश होगी और फिर उसके बाद कमी आएगी. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 17 और 18 तारीख को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, 18 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है. skymetweather के अनुसार, आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, सिक्किम, असम में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, दिल्ली के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. IMD ने बताया है कि 19 और 20 फरवरी को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में तेज सतही हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है..
Central Government to control onion prices under it’s own capacity !
Likely to be brought under control
*प्याज की कीमतों पर लगाम लगाएगी केंद्र सरकार, राज्यों को जारी करने दिया गया है बफर स्टॉक
देश में हर साल प्याज की कीमत एक बड़ा मुद्दा बन जाती है और विपक्षी दल इसे भुनाने के चक्कर में रहते हैं ! लेकिन इस बार प्याज कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने उन राज्यों को बफर स्टॉक की आपूर्ति करना शुरू कर दी है जहां पिछले महीनों की तुलना में प्याज की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बाजारों में प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र में प्याज की लासलगांव और पिंपलगांव थोक मंडियों में भी बफर स्टॉक जारी किया जा रहा है। ताकि यहां प्याज की कीमतें न बढ़ें। बफर स्टॉक से प्याज की कीमत नहीं बढ़ती आगे मंत्रालय ने कहा कि राज्यों को 21 रुपये प्रति किलोग्राम भंडारण स्थानों पर प्याज की पेशकश की गई है।
मदर डेयरी के सफल आउटलेट्स को भी परिवहन लागत सहित 26 रुपये प्रति किलोग्राम की आपूर्ति की गई है। साथ ही सरकार ने कहा कि बफर स्टॉक से प्याज की बढ़ रही कीमतों में स्थिरता आती है। प्याज की कीमतें धीरे-धीरे बढ़ रही हैं मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्तों में खुदरा प्याज की कीमतें धीरे-धीरे बढ़ रही हैं। दिल्ली और चेन्नई में प्याज की कीमत 37 रुपये किलो थी, जबकि मुंबई में 39 रुपये किलो और कोलकाता में 43 रुपये किलो थी। मंत्रालय ने आगे कहा कि देर से खरीफ (गर्मी) प्याज की आवक स्थिर है और मार्च, 2022 से रबी (सर्दियों) के आने तक रहने की उम्मीद है। इस साल 17 फरवरी तक, प्याज की अखिल भारतीय औसत कीमत पिछले साल की तुलना में 22.36 प्रतिशत कम थी। केंद्र सरकार ने आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए राज्यों से भी हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।