*HRTC की टाटा एसी बस का धर्मशाला दिल्ली किराया मात्र ₹880 के लगभग*

धर्मशाला। HRTC के धर्मशाला डिपो से अब टाटा एसी बस सवारियों को 880 रुपये के लगभग धर्मशाला से दिल्ली पहुंचाएगी। अब इस बस में यात्री एसी का मजा भी ले सकेंगे और किराया भी डीलक्स बस जितना चुकाना पड़ेगा।
परिवहन निगम ने रविवार से इस बस सेवा को शुरू किया जा रहा है। बस रविवार शाम 6.30 बजे धर्मशाला से दिल्ली के लिए रवाना होगी।
निगम ने यह निर्णय कोरोना के घटते मामलों और कोरोना बदिशों में कमी आने के बाद लिया है। इस बस का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें यात्रियों को वोल्वो बस की सुविधा को मिलेगी पर किराया डीलक्स बस जिनता ही देना पड़ेगा. ,हालांकि धर्मशाला से दिल्ली का वोल्वो बस का किराया 1400 रुपये है। वहीं डीलक्स में मात्र 800 रुपये यात्रियों से लिए जाते हैं।, डीडीएम धर्मशाला पंकज चड्ढा ने बताया कि रविवार से इस बस सेवा को शुरू किया जा रहा है। यह बस शाम साढ़े छह बजे धर्मशाला से दिल्ली के लिए रवाना होगी और इसका किराया 880 रुपये प्रति यात्री लिया जाएगा।