Uncategorized
*हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल लौटेंगे शिमला*,

दिल्ली के AIIMS में भर्ती सीएम जयराम ठाकुर अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और कल वह हिमाचल आ रहे हैं। सीएम जयराम ठाकुर कल यानी मंगलवार को दोपहर बाद शिमला पहुंचेंगे। सीएमओ कार्यालय से जारी प्रोग्राम के अनुसार सीएम जयराम ठाकुर कल दोपहर दो बजे दिल्ली एयरपोर्ट से चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे। चंडीगढ़ से बाय हेलीकॉप्टर के माध्यम से शिमला के लिए निकलेंगे तथाहेलीकॉप्टर के माध्यम से 3 बजकर 15 मिनट पर शिमला के लिए उड़ान भरेंगे। सीएम जयराम ठाकुर का कल दोपहर बाद करीब 3 बजकर 35 मिनट पर शिमला के अनाडेल पहुंचने का प्रोग्राम है। राजनीतिक गलियारों में उनका उत्सुकता से इंतजार किया जा रहा है