Uncategorized

*TRICITY TIMES MORNING NEWS BULLETIN ट्राई सिटी टाइम्स बुलेटिन*

TRICITY TIMES MORNING NEWS BULLETIN
ट्राई सिटी टाइम्स बुलेटिन
Naval kishore Sharma tct
प्रातः काल की देश राज्यों से बड़ी खबरें
दिनांक 22-12-2022 मंगलवार
विक्रम संवत – 2078, आनन्द; शक सम्वत – 1943, प्लव · तिथि. कृष्ण पक्ष षष्ठी

सबसे पहले मुख्य समाचारों

* कोरोना से बड़ी राहत: बीते 24 घंटों में 16 हजार नए मामले, 206 लोगों की मौत, सक्रिय मरीज भी घटकर 2 लाख हुए

* पीएम मोदी – हमारा लक्ष्य युवाओं को क्वालिटी एजुकेशन देना , डिजिटल यूनिवर्सिटी है फायदेमंद

* प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए दिया जोर, कहा- देश के भविष्य की राष्ट्र निर्माता है आज की युवा पीढ़ी

* यूपी चुनाव 2022 : तीसरे चरण में इस बार 1.21 प्रतिशत गिरा वोटिंग पर्सेंटेज, 2017 में मतदान बढ़ने पर हुआ था बीजेपी को फायदा

* विशाखापत्तनम में 12वें प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू का आयोजन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की 60 से अधिक जहाज और पनडुब्बियों समेत 55 विमानों की समीक्षा

* 12 लाख सरकारी नौकरी के पद खाली, BJP ने बस अलगाव पैदा किया; सोनिया का योगी सरकार पर हमला

* सोनिया गांधी का BJP पर निशाना, बोलीं- सरकार ने आपको घर पर बिठा दिया, जरूरत के वक्त आंखें मूंद लीं; ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण

* UP : सीएम योगी के 80 बनाम 20 की बात से मेल नहीं खाया अमित शाह का बयान, कहा- यह चुनाव हिंदू,मुस्लिम नहीं.

* अनुराग ठाकुर का दावा- अखिलेश 100 सीट पार नहीं कर पाएंगे, 10 मार्च को कहेंगे कि ईवीएम बेवफा है

* करहल में दोबारा मतदान कराने की मांग:भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने चुनाव आयोग से की शिकायत, बूथ कैप्चरिंग का आरोप

* लखीमपुर कांड में मारे गए किसानों के परिजन सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, आशीष मिश्रा की बेल का विरोध

* लालू को और पांच साल की सजा: चारा घोटाले के 5वें केस में सीबीआई कोर्ट ने सुनाया फैसला, 60 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका

* कर्नाटक – शिवमोगा में बजरंग दल के 23 वर्षीय कार्यकर्ता की हत्या , हिंसा- आगजनी के बाद धारा 144 लागू

* कार्यकर्ता की हत्या से मचा कर्नाटक में कोहराम, स्कूल-कॉलेज बंद… कांग्रेस और BJP में जुबानी जंग का आगाज.

* पंजाब में बहुकोणीय मुकाबला: त्रिशंकु विधानसभा की तरफ हो सकता है मतदाताओं का रुझान, किसी के लिए आसान नहीं सत्ता की डगर

* आंध्र प्रदेश: IT मंत्री गौथम रेड्डी का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन,आंध्र प्रदेश के आईटी और इंडस्ट्रीज मिनिस्टर गौतम रेड्डी का सोमवार सुबह 50 वर्ष की आयु में हैदराबाद में निधन हो गया

*मध्य प्रदेश: उमा भारती का छलक पड़ा दर्द, कहा- सरकार मैं बनाती हूं, चलाता कोई और है

* युद्ध की आहट के बीच यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने कहा- ‘अभी रूस ने नहीं किया कोई हमला, अगले कुछ दिनों तक उम्मीद भी नहीं, लेकिन खतरा कम नहीं है

* बदल गए सुर: कंगाल पाकिस्तान को आई भारत की याद, कहा- पड़ोसी देश के साथ व्यापार समय की जरूरत

* शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 150 अंक फिसला, निफ्टी 17200 पर बंद

* चुनाव परिणामों के बाद सरकार बनाने हेतु भाजपा का अकाली दल के साथ ही गठबंधन के मिलने लगे हैं संकेत!

जालंधर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व सेंट्रल हलके के उम्मीदवार मनोरंजन कालिया ने चुनाव में मतदान के बाद इस बात के संकेत दिए हैं कि चुनाव परिणाम के बाद भारतीय जनता पार्टी का सरकार बनाने के लिए अकाली दल के साथ भी गठबंधन संभव है। उन्होंने संकेत दिए की जनता पर बार-बार चुनाव का वोट डालने से बेहतर है एक अच्छी सरकार बनाई जाए। इसे लेकर अकाली दल के साथ गठबंधन किया जाएगा या नहीं या उसकी क्या संभावना है को लेकर पूछने पर कालिया ने अकाली दल के साथ गठबंधन होने से इनकार नहीं किया। इससे पहले अकाली दल की तरफ से भी किस बात की संभावनाएं तलाशी जा रही है। फिलहाल मनोरंजन कालिया के बयान के बाद 10 तारीख के चुनाव परिणाम पर सभी की नजरें टिकी हुई है कि चुनाव परिणाम आए और स्थिति स्पष्ट हो। हालांकि कलियों अधिक बोलने से बचते दिखे किन्तु राजनीतिक पण्डित इसी बात के कयास लगा रहे हैं कि पूर्व की ही भांति गठबंधन होगा l

*************************

*फरलो के दौरान डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को खालिस्तान समर्थकों से बता रहे हैं खतरा खतरा, अब दी गई है जेड प्लस सुरक्षा :

साध्वी यौनशोषण व हत्या मामले में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इन दिनों फरलो पर है। उसकी फरलो को चुनौती दी गई है। इस मामले में हरियाणा सरकार ने हाई कोर्ट में अपना जवाब दायर किया।

“डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह हत्या के मामलों में सीधे तौर पर शामिल नहीं है। उन्होने वास्तविक रूप से हत्याओं को अंजाम नहीं दिया था।” हरियाणा सरकार का मानना है कि डेरा प्रमुख को इन हत्याओं के सह-अभियुक्तों के साथ आपराधिक साजिश रचने के लिए ही दोषी ठहराया गया था। हरियाणा सरकार ने डेरा प्रमुख को 21 दिन की फरलो पर रिहा करने के हरियाणा सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली एक याचिका पर हाई कोर्ट में यह जानकारी दी है।

हाईकोर्ट में पेश रिकार्ड से यह बात भी सामने आई है कि डेरा प्रमुख को कथित रूप से खालिस्तान समर्थक तत्वों से खतरा है। इसके चलते प्रदेश सरकार द्वारा जेल से फरलो पर रिहाई के बाद उसे जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। सुनील सांगवान, जेल अधीक्षक सुनारिया जेल, जहां डेरा प्रमुख दुष्कर्म और दो हत्या के मामलों में अपनी सजा काट रहा है, ने सोमवार को इस मामले में जवाब व कुछ दस्तावेज कोर्ट के रिकार्ड में रखे।

रिकार्ड की जांच से पता चला है कि डेरा प्रमुख को रिहा करने की प्रक्रिया महाधिवक्ता (एजी) की कानूनी राय लेने के बाद शुरू की गई थी।

*************************

* पंजाब मे मतदान के दौरान गम्भीर वारदात का देर से प्राप्त हुआ है समाचार : अमृतसर में दो युवकों की तेजधार हथियार से हत्या, गुरदासपुर में सिर पर रॉड मारकर पुजारी का कत्ल

अमृतसर/गुरदासपुर (पंजाब) थाना घुम्मन कलां ने पुजारी का कत्ल करने के आरोपी बलविंदर सिंह को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर भेज दिया है। पंजाब में रविवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद माझा में हत्या की दो वारदात से हड़कंप मच गया। अमृतसर में जहां थाने से कुछ दूरी पर दो युवकों को मार दिया गया वहीं डेरा बाबा नानक के गांव भोजराज में रविदास मंदिर के पुजारी की रॉड मारकर हत्या कर दी गई। अमृतसर शहर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। इसके बावजूद रविवार सुबह कुछ अज्ञात हमलावरों ने शहर के बीचों-बीच चित्रा टाकीज चौक के पास दो युवकों पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद युवकों की बाइक लेकर फरार हो गए। जख्मी युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई। सुबह करीब सवा चार बजे हुई वारदात जानकारी के मुताबिक बाजार काठियां वाला का रिषभ तथा बंबे वाला खूह का रहने वाला जगदीश नैय्यर मांगू और दीक्षित रविवार सुबह करीब सवा चार बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान चित्रा टाकीज के पास तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया और उनसे बहस करने लगे। हमलावरों ने पहले रिषभ पर तेजधार से हमला किया और इसके बाद आरोपियों ने उसके दोस्त जगदीश नैयर पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button