*17 से 23 मार्च तक चलेगा प्रसिद्ध नलवाडी मेला, 18 व 19 को होगी खेल प्रतियोगिताएं*
Renu sharma

नलवाडी मेले को भव्यता प्रदान करने के किए जाएंगे हर संभव प्रयास: सुभाष ठाकुर
बिलासपुर नलवाड़ मेला होगा पूरे उत्साह से
: मेले, त्यौहार और पर्व हमारी प्राचीन बहुमूल्य लोक सांस्कृतिक विरासत के अभिन्न अंग है। आज के परिवेश में आवश्यक है कि इनके मौलिक स्वरूप को कायम रखते हुए इनके सवंर्धन, प्रचार प्रसार व इन्हें और भव्य स्वरूप प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जाए। यह उद्दार सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने स्थानीय बचत भवन में राज्य स्तरीय नलवाडी मेले के प्रबंधन के लिए आयोजित बैठक में प्रकट करते हुए कहा कि नलवाडी मेला कहलूर की संस्कृति का परिचायक है।
सुभाष ठाकुर ने कहा कि नलवाडी मेले को सर्वोत्तम मेला बनाने की दिशा में कुछ नया व बेहतर करने की पहल में समस्त जिला वासियों की सहभागिता नितान्त आवश्यक है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर वर्ग के मनोरंजन का ख्याल रखा जाएगा तथा उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों के अंतरात के बाद नलवाड़ी मेले का आयोजन किया जा रहा है जो जिलावासियों के लिए प्रसन्नता का विषय है। जिला के लोग बड़ी उत्सुकता के साथ नलवाडी मेले का इंतजार कर रहे हैं जिसके आयोजन में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि 17 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले नलवाडी मेले में 18 मार्च से 19 मार्च तक खेल प्रतियोगिताएं, 20 मार्च से 23 मार्च बागवानी तक कुश्तियों का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय मैराथन, वॉली वाल, बैडमिटन व कबड्डी की प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रहेगी। अध्यक्ष उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान में स लगने वाली प्रर्दशिनयों के माध्यम से सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से प्रचारित करने की व्यवस्था की जाएगी।
बिलासपुर की संस्कृति के प्रचार व प्रयास किया जाएगा। प्रसार को भी अधिमान देते हुए प्रदेश इस अवसर पर सहायक आयुक्त यह के सभी जिलों की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने का प्रयास किया जाएगा।
