*न्यू पेंशन स्कीम के अंतर्गत भी हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को मिलेगी परिवारिक पेंशन*
राजीव शर्मा अध्यक्ष पालमपुर ब्लॉक एन पी एफ ई ए एसोसिएशन
एक अहम समाचार के अनुसार हिमाचल प्रदेश में न्यू पेंशन स्कीम में आने वाले कर्मचारियों को भी पारिवारिक पेंशन मिलेगी। नई पेंशन स्कीम में आने वाले कर्मचारी की मृत्यु होने या दिव्यांग होने की स्थिति में पुरानी पेंशन की तर्ज पर ही इसे दिया जाएगा। यह आदेश राज्य सरकार के वित्त विभाग ने जारी किए हैं। एनपीएस कर्मचारी लंबे समय से इस मांग को उठा रहे थे। केंद्र सरकार ने इस प्रावधान को वर्ष 2009 में लागू कर दिया था। अब हिमाचल प्रदेश में भी लागू होगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना की ओर से जारी आदेशों की प्रति सभी विभागीय अधिकारियों को भेज दी गई है।
प्रावधान के अगर कर्मचारी की असामयिक मृत्यु हो जाती है तो यह लाभ उसके परिजनों को मिलेगा। अगर किसी वजह से दिव्यांग हो जाता है तो भी यह लाभ देय होगा। ऐसी स्थिति में कंट्रीब्यूटरी पेंशन के रूप में सरकार का शेयर पारिवारिक पेंशन से घटाकर सरकारी कोष में जमा होगा और कर्मचारी के हिस्से का जमा पैसा भी लौटा दिया जाएगा। वहीं, नई पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ हिमाचल ने इसे लंबे संर्घष की जीत बताया है। महासंघ के अनुसार मृतक व दिव्यांग एनपीएस कर्मचारियों के साथ आज न्याय हुआ है। सरकार ने 2009 की अधिसूचना को लागू कर दिया है। फैसले की जानकारी देते हुए पालमपुर ब्लॉक एन पी सी इ ए के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि लंबे संघर्ष के बाद सरकार ने हमारी आंशिक मांग को मान लिया है जिसके लिए हम सरकार के आभारी हैं और अमीर की की शीघ्र ही उनकी ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग भी सरकार द्वारा स्वीकार कर ली जाएगी जिसके बारे में पूरी तरह से आश्वस्त हैं।