Uncategorized
चंदन तस्कर गिरफ्तार
नवल किशोर शर्मा
दिनांक 22/02/2022 को नाके के दौरान देहरा पुलिस टीम ने शाम को करीब 8:00 बजे सफेद चंदन की तस्करी करने के जुर्म में 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया हैl
यह तीन व्यक्ति सफेद चंदन काट कर अपने निजी वाहन के जरिए लेकर जा रहे थे l समनोली के समीप लगे पुलिस नाके ने जब गाड़ी की जांच की , तब उसमें अवैध रूप से ले जा रही सफेद चंदन बरामद हुई इसका वजन लगभग 39 किलो था l
सफेद चंदन ₹20000 से ₹25000 किलो तक बिकती है l पकड़ी गई चंदन लगभग ₹900000 तक की है l
सौजन्य: देहरा पुलिस उपाधीक्षक के सोशल मीडिया से साभार