Himachalदेशधार्मिकबिज़नसलाइफस्टाइलविदेश

*TRICITY TIMES MORNING NEWS ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार दिनाँक 24 फरवरी 2022*

TRICITY TIMES MORNING NEWS
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
दिनाँक 24 फरवरी 2022

नवल किशोर शर्मा

विक्रम संवत – 2078, आनन्द; शक सम्वत – 1943, प्लव · तिथि. कृष्ण पक्ष अष्टमी

विस्तृत समाचारों के लिए कृपया नीचे तक स्क्रॉल करें

देश राज्यों से बड़ी खबरें

मुख्य समाचार

1 उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शान्तिपूर्ण संपन्‍न

2 प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ग्रामीण विकास क्षेत्र के लिए बजटीय घोषणाओं पर वेबीनार को संबोधित किया

3 केन्‍द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया ने भारत के कोविड टीकाकरण कार्यक्रम पर हार्वर्ड स्‍टडी रिपोर्ट जारी की

4 गुजरात राज्‍य शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 28 मार्च से 12 अप्रैल तक होंगी

5 प्रवर्तन निदेशालय ने एनसीपी के वरिष्‍ठ नेता और महाराष्‍ट्र के अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री नवाब मलिक को धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया

राष्ट्रीय

1 विदेश मंत्रालय ने बौद्ध संबंधों को दर्शाने वाली परियोजनाओं का उद्घाटन करके आजादी का अमृत महोत्सव मनाया

2 प्रवर्तन निदेशालय ने मेसर्स एसएलओ इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड से जुड़ी तीन करोड 81 लाख रूपये के प्‍लांट और मशीनरी सहित दो अचल सम्‍पत्तियों को जब्‍त किया

3 प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के अन्‍तर्गत एलपीजी वितरण प्रणाली के जरिये लगभग एक लाख लोगों को रोजगार मिला

4 भारत विनिर्माण क्षेत्र में विदेशी निवेश के लिए अब एक आकर्षक केन्‍द्र है : डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह

5 भारतीय नौसेना का बहु-देशीय अभ्‍यास मिलन 2022 इस महीने की 25 तारीख को विशाखापत्‍तनम में शुरू होगा

अंतरराष्ट्रीय

1 डॉ. जयशंकर ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से महासागरों को शांतिपूर्ण, मुक्‍त और सुरक्षित रखा जा सकता है
रूस के राजदूत ने आशा व्यक्त की–भारत-रूस साझेदारी मौजूदा स्तर पर जारी रहेगी

2 डॉ. जयशंकर ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से महासागरों को शांतिपूर्ण, मुक्‍त और सुरक्षित रखा जा सकता है

खेल जगत

1 भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-ट्वेंटी अंतर्राष्ट्रीय श्रृखंला का पहला मैच आज लखनऊ में

2 स्पेन के साथ एफआईएच पुरूष हॉकी प्रो लीग मैचों के लिए 20 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम की घोषणा

राज्य समाचार

1 राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में वित्‍त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया

2 अगरतला में दूसरा बांग्‍लादेश फिल्‍म उत्‍सव 2022 का उद्घाटन

3 जम्मू-कश्मीर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में परिवर्तन करने के लिए गठित परिसीमन आयोग की अवधि दो महीने और बढा दी
मणिपुर में पहले चरण के मतदान को कुछ ही दिन शेष

4 डी आर डी ओ के रक्षा उच्चत्‍व अनुसंधान संस्थान ने लेह में विज्ञान सप्ताह मनाया

व्यापार जगत समाचार

1 बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 57 हजार दो सौ 32 पर बंद

छोटे समाचारों में

1 इसलिए आएंगे तो योगी ही… मोदी बोले- परिवारवादियों ने यूपी के साथ नहीं किया इंसाफ.

2 महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक अरेस्ट, मुस्कुराते हुए ED ऑफिस से निकले, बोले- न हारूंगा, न झुकूंगा…लड़ूंगा

3 शरद पवार बोले-केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में बोलने के लिए मलिक को किया जा रहा है परेशान.

4 नवाब मलिक पर ईडी की कार्रवाई: भाजपा पर भड़के शिवसेना नेता संजय राउत, सुप्रिया सुले ने भी बताया इसे महाराष्ट्र का अपमान

5 चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार से सभी पाबन्दी हटाई, अब 100 प्रतिशत क्षमता के साथ कर सकेंगे चुनाव सभा !.

6 कोरोना मामलों में मामूली बढ़ोतरी, 15 हजार आए ताजा केस, 278 ने तोड़ा दम, 31 हजार ठीक हुए

7 अशोक गहलोत ने राज्य बजट पेश करते हुए कई ऐतिहासिक घोषणाएं की व पेश किया पहला कृषि बजट

8 चिरंजीवी योजना को लेकर सीएम अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान, अब मिलेगा 10 लाख तक का इलाज

9 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है. 3  बजे तक राज्य में 49.89 फीसदी वोटिंग हो चुकी है

10 कहते हैं CM योगी- आतंकी का परिवार SP का प्रचारक, अखिलेश ने कहा- काले कानून गए, बाबा भी जाएंगे

11 लगभग 36 घंटे से अधिक समय से बिना बिजली के पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़, जनजीवन पर पड़ा असर

12 शुरुआती तेजी से फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स 68 अंक टूटा, निफ्टी भी लाल निशान पर बंद

13 भारत के अगले कदम पर दुनिया की निगाहें, अमेरिका चाहता है समर्थन, लेकिन रूस ने की साथ निभाने की अपील

ट्राईसिटी टाइम्स विस्तृत अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय समाचार यहां देखें :

1. यूक्रेन संकट और रूस अमेरीका की तनातनी के बीच भारत ने भी अमेरिका को एक झटका दे दिया है ! भारत ने एक अहम 3 अरब डॉलर का रक्षा सौदा रद्द करने का फैसला किया है और अपने इस इरादे के बारे में आधिकारिक तौर पर पेंटागन को भी सूचित कर दिया है !
दरअसल भारत अमेरिका से अति उन्नत युद्धक प्रणालियों और सटीक जासूसी उपकरणों से लैस 30 अति उन्नत predator प्रीडेटर ड्रोन खरीदने वाला था और इस सौदे पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मध्य एक करार हस्ताक्षर भी हो चुका था किंतु भारत ने बिना कोई विशेष कारण बताए यह रक्षा सौदा अब रद्द कर दिया है !
भारतीय अधिकारियों से पूछने पर उनका कथन था कि भारत यह रक्षा प्रणाली अब स्वयं अपने देश में बनाएगा !
दो सर्विलांस ड्रोन भारत के पास
पिछले साल रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) द्वारा जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों से लैस एमक्यू-9बी ड्रोन खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी. इसके तहत अमेरिका से 30 सशस्त्र ‘प्रीडेटर’ ड्रोन खरीदने की योजना बनाई गई थी. तीनों सेनाओं को इनमें से 10-10 ड्रोन मिलने वाले थे. तीनों सेनाओं के लिए खरीदे जाने वाले इन ड्रोन पर करीब 22,000 करोड़ रुपये (तीन अरब अमेरिकी डॉलर) का खर्च आने वाला था. हालांकि भारतीय नौसेना पहले ही दो सर्विलांस प्रीडेटर ड्रोन अमेरिकी कंपनी से लीज पर ले चुकी है. इसका इस्तेमाल चीन और पाकिस्तान बॉर्डर पर दुश्मन के नापाक हरकतों की टोह लेने के लिए किया जा रहा है.

भारत के पास ड्रोन बनाने की क्षमता
प्रीडेटर ड्रोन को खरीदने की योजना इसलिए भी ठंडे बस्ते में डाल दी गई है क्योंकि भारत के पास इस तरह के ड्रोन को बनाने की क्षमता है. वर्तमान में भारत इजरायल के हेरॉन ड्रोन को अपग्रेड कर रहा है. प्रीडेटर टाइप के ड्रोन को हथियारों से लैस किया जा सकता है. इसमें मिसाइलों और लेजर-निर्देशित बमों को निशाने पर लगाया जा सकता है. सशस्त्र पेलोड के साथ एक प्रीडेटर प्लेटफॉर्म की कीमत लगभग 10 करोड़ डॉलर है, लेकिन इसे सुसज्जित करने में 27 घंटे का समय लगता है. भारतीय नौसेना इस तरह के ड्रोन का इस्तेमाल अदन की खाड़ी से इंडोनेशिया में सुंडा जलडमरूमध्य तक समुद्री निगरानी के लिए करती है.

रक्षा सौदों के विशेषज्ञ यह कयास भी लगा रहे हैं कि एक कारण यह हो सकता है कि भारत इस्राइल से मिलने वाले हैरौन श्रेणी के ड्रोन खरीद ले जो की अमरिकी ड्रोन के बराबर ही उपयोगी है किन्तु है अमरीकी ड्रोन से 30% सस्ता !

अमरिका के पेंटागन अधिकारियों ने इस सौदे के रद्द होने पर निराशा जताई है!

2 हरियाणा में शराब पीने की उम्र घटी, अब 21 साल में ही छलका सकेंगे जाम

हरियाणा में शराब पीने की कानूनन उम्र अब 21 साल हो गई है. पहले यह 25 वर्ष थी. प्रदेश में 11 फरवरी 2022 से संशोधित आबकारी कानून लागू हो गया है. दिसंबर 2021 में प्रदेश सरकार ने पुराने कानून में विधानसभा में संशोधन किया था जिसे 31 दिसंबर 2021 को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपनी मंजूरी दे दी थी.

सरकार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आबकारी (एक्साइज) कानून, 1914 की कुल 4 धाराओं में संशोधन किया था. सरकार ने कानूनी धाराओं में शराब पीने की उम्र को 25 वर्ष से 21 वर्ष करने का प्रस्ताव वर्ष 2021-22 की आबकारी नीति में ही कर दिया था लेकिन कानूनी तौर पर इसे संशोधन के बाद गजट अधिसूचना होने पर ही लागू किया जा सकता था.

3. राजस्थान बजट हो गया है पेश मुख्यमंत्री ने खोला जनता के लिए खजाने का मुँह
10 हजार शिक्षकों की भर्ती, 200 प्राथमिक स्‍कूल, जयपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज समेत राजस्‍थान बजट में हुईं ये बड़ी घोषणाएं

Rajasthan Budget 2022: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10,000 नए अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती का भी ऐलान किया है. उन्‍होंने बताया कि बहुप्रतीक्षित श‍िक्षक भर्ती REET परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी.

राजस्थान के 18 जिलों में नर्सिंग कॉलेज भी खुलेंगे

कोटा में नए मेडिकल इंस्टीट्यूट पर खर्च होंगे 250 करोड़

Rajasthan Budget 2022: राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने आज (बुधवार), 23 फरवरी 2022 को 15वीं विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में सरकार का चौथा बजट पेश किया. उन्‍होंने देश के युवाओं के लिए नौकरी और बच्‍चों के लिए पढ़ाई से जुड़ी कई घोषणाएं की हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि राज्‍य के बेरोज़गारों को हर साल 100 दिन का रोजगार मिलेगा. इससे सालाना तकरीबन 800 करोड़ रुपए का खर्च होगा.

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने मनरेगा में भी रोजगार के अवसर बढ़ाए जाने की बात कही. उन्‍होंने कहा कि 100 दिन के रोजगार के बाद राज्य सरकार 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार देगी. आरयूएचएस और इसके अधीन डेंटल कॉलेज का 100 करोड रुपए से पुनरुत्थान किया जाएगा. जिला अस्पताल उप जिला अस्पताल कम्युनिटी हेल्थ सेंटर और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के लिए 600 करोड रुपए के बजट का भी ऐलान किया.
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए 3 माह की अवधि का कोर्स चलाया जाएगा. 1000 उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने का भी ऐलान किया गया. उन्‍होंने कहा कि अगले साल 18 बचे हुए जिलों में भी नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे जिसके बाद राज्‍य के हर जिले में एक नर्सिंग कॉलेज होगा.

एसएमएस अस्पताल, जयपुर में 5 नए विभाग खुलेंगे. यहां रोबोटिक सर्जरी शुरू होगी, जिसके लिए 300 करोड़ खर्च होंगे. अगले साल अजमेर, जोधपुर और कोटा में नए मेडिकल इंस्टीट्यूट पर 250 करोड़ खर्च होंगे. प्रदेश में 36 कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे और स्कूलों से वंचित क्षेत्रों में 200 प्राथमिक विद्यालय खोले जाएंगे.
मुख्‍यमंत्री ने 10,000 नए अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती का भी ऐलान किया. उन्‍होंने बताया कि बहुप्रतीक्षित श‍िक्षक भर्ती REET परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी. राजधानी जयपुर में 100 करोड़ की लागत से नया इंजीनियरिंग कॉलेज भी बनेगा.

किसानों को दिन में सिंचाई के लिए बिजली दिए जाने की घोषणा, सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई परियोजनाओं पर रहेगा विशेष ध्यान

जयपुर: आज बजट के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब कृषि बजट पेश कर रहे हैं. सीएम गहलोत ने अपने पिछले साल के बजट भाषण में अलग से कृषि बजट पेश करने की घोषणा की थी. कृषि बजट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को दिन में सिंचाई के लिए बिजली दिए जाने की घोषणा. राजस्थान फूड प्रोसेंसिंग मिशन में उपज आधारित इकाइयां लगेंगी. इन यूनिट्स को अधिकतम 1 करोड़ तक का अनुदान दिया जाएगा. 1 लाख किसानों को सोलर पंप के लिए 60 प्रतिशत अनुदान मिलेगा. SC-ST वर्ग के कृषकों को 45 हजार का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा. 2.48 लाख कृषि कनेक्शन पिछले 3 वर्ष में दिए गए. 31 दिसंबर 2012 से अब तक की पैंडेंसी को खत्म किया जाएगा. 22 फरवरी तक बकाया कनेक्शनों को अगले 2 वर्ष में जारी किया जाएगा.

2 वर्ष में 50 हजार किसानों को बीज उपलब्ध कराए जाएंगे:

कृषि बजट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लघु व सीमांत किसानों को नि:शुल्क बीज उपलब्ध कराए जाएंगे. 2 वर्ष में 50 हजार किसानों को बीज उपलब्ध कराए जाएंगे. 12 लाख लघु व सीमांत किसानों को बीज किट दी जाएंगी. मिलेट प्रमोशन मिशन के तहत 100 करोड़ रुपए की राशि. जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय में 5 करोड़ लागत से सेंटर खुलेगा. राजस्थान संरक्षित खेती मिशन में 25 हजार किसानों को लाभ मिलेगा.

ग्रीन हाउस निर्माण के लिए 400 करोड़ का फंड:

ग्रीन हाउस निर्माण के लिए 400 करोड़ का फंड दिया जाएगा. सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई परियोजनाओं पर विशेष ध्यान रहेगा. माही परियोजनाओं की नई वितरिकाओं पर 547 करोड़ खर्च होंगे. ग्रीन हाउस खेती के लिए 400 करोड़ की घोषणा. इंदिरा गांधी नहर की सभी पुरानी मोटरों की क्षमता विकसित होगी. पूर्वी राजस्थान नहर निगम के गठन की घोषणा की है. 100 वाटर हार्वेस्टिंग एनिनिकट के काम होंगे. बांसवाड़ा में बांधों का जीर्णोद्धार करवाया जाएगा. पीपलखूंट हाई कैनाल परियोजना का चरण शुरू होगा. 31 दिसंबर 12 से विद्युत कनेक्शन की 9 वर्ष से अधिक की पेंडेंसी को लगभग 338000 विद्युत कनेक्शन आवेदन एक साथ खत्म करने के लिए आगामी 22 फरवरी से तक के सभी आवेदन  विद्युत कनेक्शनों को 2 साल में जारी किया जाएगा.

अनार, संतरे, टमाटर और आंवला के लिए प्रोसेसिंग यूनिट होगी शुरू:

अनार के लिए बाड़मेर, जालौर; संतरे के लिए झालावाड़, भीलवाड़ा; टमाटर, आंवले के लिए जयपुर, अलवर, धौलपुर, करौली में प्रोसेसिंग यूनिट शुरू की जाएंगी. इसमें 50 फ़ीसदी तक अनुदान दिया जाना प्रस्तावित है. आगामी 3 साल में 1 लाख किसानों को 60% अनुदान मिलेगा जिसमें 500 करोड़ खर्च होंगे. 50 करोड़ का अनुदान किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए मिलेगा. 1000 ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे जिसमें ₹40 हजार करोड़ का खर्च प्रस्तावित.

किसानों को ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल के लिए किया जाएगा तैयार

किसानों को ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल के लिए तैयार किया जाएगा.  किसानों को महंगे यंत्र मुहैया कराने की दृष्टि से जीएसएस और एफपीओ के जरिए 1500 कस्टम हायर सेंटर स्थापित करने की घोषणा.400 करोड़ रुपए की राशि से अगले 2 सालों में किसानों को 150 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा. Fpo को 1000 ड्रोन टिड्डियों के लिए दिए जाएंगे. समस्त बकाया बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे. 60000 किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान मिलेगा. एक लाख किसानों को सोलर पम्प के लिए 500 करोड़ का अनुदन मिलेगा.

राजस्थान भूमि उर्वरकता मिशन होगा शुरू:

राजस्थान भूमि उर्वरकता मिशन शुरू होगा. इसमें 15000 किसानों को लाभान्वित करने के लिए 100 करोड़ की लागत से 2 साल में फल बगीचे विकसित करने के लिए किसानों को अनुदान दिया जाएगा. 3 लाख पशुपालकों को हरा चारा के बीज मिनिकिट उपलब्ध कराए जाएंगे.औषधीय पौधों की बढ़ोतरी को विकसित किया जाएगा. मसाला फसलों का 3000 हेक्टेयर क्षेत्र में विकास करवाया जाएगा. 7 हजार किसानों को कृषि सयंत्रों पर 150 करोड़ का अनुदान मिलेगा.

कृषि सयंत्र खरीदने के लिए हर साल दिए जाएंगे 5 हजार रुपए:

कृषि सयंत्र खरीदने के लिए हर साल 5 हजार रुपए दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री जैविक खेती मिशन शुरू होगा. राजस्थान ऑर्गेनिक फार्मिंग मिशन शुरू होगा. संभाग मुख्यालयों पर माइक्रो इरिगेशन का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा. मुख्यमंत्री कृषक योजना 2000 करोड़ से 5000 करोड़ की होगी. एमएस स्वामीनाथन के कथन के साथ शुरुआत की.

Weather Update Today: ठंड के बीच इन राज्यों में आज होगी जमकर बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज भी ठंड (Delhi Temperature) जारी रहेगी. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. कई इलाकों में आज भी घना कोहरा छाया रहेगा.

Naval kishore Sharma tct

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button