HimachalKullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ DharamshalaShimla/Solan/Sirmour

*सोलन की अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी के शिविर में 165 लोगों ने किया रक्तदान*

 

सोलन की अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी के शिविर में 165 लोगों ने किया रक्तदान
Ajay Bhatti reporter tct

अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी (क्योरटेक ग्रुप ) की ओर से आज 21 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ बीबीएन के पूर्व विधायक रामकुमार चौधरी ने किया।

इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर 165 लोगों जिनमें स्थानीय उद्योगपति, प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न युवा संगठन के युवकों और महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। रामकुमार चौधरी को इस अवसर पर सोसाइटी के प्रधान सुमित सिंगला ने सम्मानित किया। पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने सोसाइटी के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बीबीएन क्षेत्र में सामाजिक और विकास कार्यों में वर्षों से लगी है। सुमित सिंगला ने इस अवसर पर कहा कि पीजीआई चंडीगढ़ ट्राइसिटी में ब्लड की भारी कमी को देखते हुए संस्था ने 21वां रक्तदान शिविर आयोजित करवाया। उन्होंने कहा कि इस शिविर में स्थानीय उद्योगपति वर्ग, युवा व कर्मचारी वर्ग में काफी उत्साह देखने को वर्ग मिला। जिसमें स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी सामाजिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है तथा लोगों की सहायता करने में अग्रणी संस्था बन गई है ब्लड डोनेशन के लिए यह संस्था हमेशा अग्रसर रहती हैं

इस अवसर पर सुमित सिंगला ने सभी रक्तदानियों को आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे बड़ा कोई महादान नहीं है क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं है जो इंसान की जान के साथ जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल को अमित सिंगला के जन्म दिवस पर भव्य रक्तदान शिविर पुनः आयोजित किया जा रहा है जिसमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से रक्तदानी हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। सोसाइटी के प्रधान सुमित सिंगला ने बताया कि इस शिविर में युवा लड़कियों, पति पत्नी (गौरी, जाह्नवी, जयंत ) सहित कई रक्तदानी इस प्रकार के भी थे जिन्होंने 11वीं बार रक्तदान किया। जिनमें दीक्षित शर्मा, मान सिंह, रोशन लाल, हैप्पी व काका जुड्डी कलां, हुसन इत्यादि शामिल हैं। इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रधान चिरंजीव ठाकुर, लघु उद्योग भारती के प्रधान अशोक राणा, बीबीएन के भारतीय जनता पार्टी के प्रधान बलबीर ठाकुर, हरिओम योग सोसाइटी के प्रधान डॉ श्रीकांत, रामदेव सोसाइटी के प्रधान किशोर ठाकुर, हिमचाल प्रदेश पत्रकारिता संगठन के प्रधान रनेश राणा और विभिन्न उद्योगपति व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Bksood chief editor tct

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button