*पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र की दो सड़कों के लिए 13 करोड की दिलवाई स्वीकृति*


पालमपुर के युवा विधायक आशीष बुटेल ने विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत नीचे दर्शायी गयीं दो सड़के NABARD को अंतिम स्वीकृति के लिए चली गयी है।
1. गेहर-स्पेड़ू-कंडबाड़ी-कल्होली-रजेहड़ ( पुन्न खड्ड पर पुल सहित) साढ़े चार किलॉमेटर लम्बी सड़क, पाँच करोड़ अस्सी लाख रुपए की लागत बनायी जाएगी।
2. रामपुर-रजेहड़-सरसवा वाया कपेण – नीलकंठ मंदिर- भद्रैना- नैशनल हाइवे सुंगल लगभग दस किलोमिटर लम्बी सड़क, आठ करोड़ की लागत से बनायी जाएगी। विधायक श्री आशीष बुटेल जी सभी इलाका बासियों को बहुत बहुत वधाई दी है और मुख्यमंत्री जी से माँग रखी है की जल्द ही इन सड़कों को अंतिम स्वीकृति दिलवाएँ।
इन सड़कों के निर्माण से जहां एक और क्षेत्रवासियों को सुविधा मिलेगी वहीं पर इस इलाके के विकास में भी गति आएगी क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों व आमजन ने आशीष बुटेल द्वारा इन सड़कों के लिए राशि स्वीकृत करवाने के लिए धन्यवाद किया।