Uncategorized

*TRICITY TIMES TIMES MORNING NEWS BULLETIN*

TRICITY TIMES TIMES MORNING NEWS BULLETIN
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
दिनांक 25 फरवरी 2022

विक्रम संवत (Purnimanta) : फाल्गुन 9, 2078, विक्रम संवत (Amanta) : माघ 24, 2078, शक संवत

हिजरी 21-07-1443 रजब चांद

विस्तृत समाचारों के लिए कृपया नीचे तक स्क्रॉल करें

मुख्य समाचार

1 रूस ने यूक्रेन के पूर्वी डोनबास पर विशेष सैन्य अभियान शुरू किया

2 नाटो के सहयोगी देशों ने यूरोपीय संघ और अन्य भागीदारों के साथ मिलकर रूस पर कई आर्थिक प्रतिबंध लगाए

3 विदेश राज्‍य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा- भारत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्‍वदेश लाने के लिए वैकल्पिक माध्‍यमों पर काम कर रही है

4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए बहुत मददगार है

5 मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने इस वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर साढे नौ प्रतिशत किया

राष्ट्रीय

6 श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कहा- देश की अर्थव्यवस्था पूर्व-कोविड स्तरों के पथ पर है

7 यूक्रेन में भारतीय दूतावास कीव में फंसे छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने का प्रबंध करने के लिए प्रयास कर रहा है

8 ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने मनरेगा योजना के लिए लोकपाल ऐप की शुरूआत की

9 विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर ने यूरोपीय संघ के विदेश मामलों और सुरक्षा नीति के उच्‍च प्रतिनिधि के साथ यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की

10. यूक्रेन में रह रहे भारतीय से शांत रहने और बदलती स्थिति का दृढ़ता से सामना करने का अनुरोध

*अंतरराष्ट्रीय

11. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का बांग्लादेश के उद्योगपतियों से राज्य में निवेश करने का आग्रह

12 रूस के राजदूत ने आशा व्यक्त की–भारत-रूस साझेदारी मौजूदा स्तर पर जारी रहेगी

राज्य समाचार

13 दिल्‍ली के सीजीएसटी आयुक्तालय ने 611 करोड़ रुपये के नकली चालान की धोखाधड़ी का खुलासा किया

14 लेह में विज्ञान सप्ताह के तीसरे दिन जी बी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के क्षेत्रीय केन्द्र के सहयोग से व्याख्यान प्रस्तुत किया

15 तमिलनाडु के कोवलिपट्टी के एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग जाने से चार लोगों की मौत

16 मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरामथंगा ने वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया

17 दिशा समिति ने ग्रामीण क्षेत्रों में लागू किए जा रहे 41 केन्‍द्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की

व्यापार जगत समाचार

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 54 हजार 530 पर बंद

विस्तृत समाचार
1 डेरा प्रमुख 2 साल बाद करेंगे सत्संग
विस्तृत समाचार
राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह जी 2 साल के बाद सत्संग शुरू करने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत वह जम्मू स्थित बड़े सैंटर से करेंगे। डेरे की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार जम्मू में बाबा गुरिंदर सिंह जी 12 और 13 मार्च को सत्संग करेंगे पर वहां नाम दान का प्रोग्राम नहीं होगा।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण डेरा ब्यास के साथ-साथ देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले सत्संग प्रोग्राम पिछले 2 सालों से रद्द चल रहे थे। बीते समय में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ने के कारण डेरा ब्यास ने जम्मू, दिल्ली, सहारनपुर में होने वाले निर्धारित सत्संग को रद्द कर दिया था। अब स्थिति कंट्रोल में होने के कारण बाबा गुरिंदर सिंह जी ने फिर से सतसंग शुरू करने का फैसला लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू के बाद अब ब्यास में भी सत्संग शुरू हो जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि डेरा का एक बहुत ही विशाल भक्त वर्ग है जो कई कई पुश्तों से गुरुजी के साथ जुड़ा हुआ है.! भक्तों को काफी समय से गुरुजी (बाबाजी) के विधिवत सत्संगों का इंतजार था जुड़े अब जा के खत्म होने वाला है.!

2. हिमाचल प्रदेश की शीतकालीन राजधानी धर्मशाला में आयोजित होने वाले t20 क्रिकेट मैचों के लिए प्रशासन तथा पुलिस ने पूरे इंतजाम कर लिए हैं और वाहनों के लिए उनके आगमन की दिशा अनुसार पार्किंग व्यवस्था की गई है.!
उल्लेखनीय है कि 26 तथा 27 फरवरी को क्रिकेट मैचों का आयोजन प्रस्तावित है !

3. डॉक्टरों की हड़ताल के आगे झुकी सरकार :
हिमाचल प्रदेश के चिकित्सकों की हड़ताल के आगे अंततः सरकार को झुकना पड़ा है! मुख्यमंत्री का कहना है कि हमें चिकित्सकों की सभी मांगें बिना शर्त मंजूर हैं और वे बिना किसी पशोपेश के अपना काम पूरी लगन और मेहनत से करते रहें ! उधर डॉक्टरों ने भी सरकार का सकारात्मक रवैय्या देखते हुए हड़ताल आगे बढ़ाने का फैसला त्याग दिया है और पहले की ही भांति काम पर आ रहे हैं!

4. हिमाचल प्रदेश की सभी पर्वतमालाएं बर्फ की सफेद चादर से ढंक गई हैं.! पिछले तीन दिनों से हो रहे हिमपात ने प्रदेश की तस्वीर बदल डाली है!
5. बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बयान दिया है कि किसी भूल में नहीं रहें अखिलेश यादव और भाजपा.! बसपा 2007 का इतिहास दोहराने वाली है और हम पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी करेंगे और सब को अवाक् कर देंगे !

Naval kishore Sharma tct

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button