Uncategorized

*Tri City Times दोपहर तक देश राज्यों से बड़ी खबरें*

दोपहर तक देश राज्यों से बड़ी खबरें

Tct : 💐सच्च का सारथी💐

26- फरवरी- शनिवार

1 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा पारिषद UNSC की वोटिंग में भारत, चीन व संयुक्त अरब अमीरात ने नहीं लिया हिस्सा रूस के वीटो पावर ने रोकी है राह

2 रूस-यूक्रेन युद्ध: UNSC में निंदा प्रस्ताव पेश, ब्रिटेन ने कहा- यह आत्मरक्षा नहीं, नग्न रूप से उग्र आक्रामकता है

3 पुतिन ने देश की सुरक्षा परिषद के साथ बैठक में कहा है कि हम यूक्रेन पर कब्जा नहीं करने वाले , लेकिन हम यूक्रेन को परमाणु शक्ति से संपन्न देश भी नहीं बनने देंगे

4 कीव पर तेज होते हमलों के बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेनी सेना से कहा- ‘अपने हाथों में लें सत्ता’ तभी रूस विनाश को रोकने पर करेगा विचार

5 केंद्र ने भेजी फ्लाइट: यूक्रेन में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी आरम्भ , रोमानिया से भारत के लिए भरी उड़ान

6 अमित शाह बोले- सपा में S मतलब- संपत्ति और P मतलब- परिवार, इनके चश्मे के एक कांच से एक ही जाति और दूसरे से एक ही धर्म दिखता है बाकी कुछ नहीं

7 दैनिक जागरण अखबार से विशेष बातचीत में भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा बोले- आतंकियों के साथ खड़े होने वालों की नीयत बताना हमारा प्रथम धर्म है

8 “पहले 4 चरणों के मतदान में सपा, बसपा और कांग्रेस की सफाई करने का काम हुआ। सपा के प्रत्याशियों की पहली सूची में जेल और बेल वाले ही थे। इससे साफ हुआ था कि यह वही सपा है, वही हवा है और जनता ने भी मन बनाया है कि करना इनको दफा है: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर”

9 “वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूक्रेन पर रूस के हमले से उपजे हालात को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद वैश्विक शांति के लिए उत्पन्न सबसे बड़ी चुनौती बताया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि हालिया घटनाक्रम ने भारत के विकास के सामने बाधा खड़ी कर दी है”

10 “उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा राज्यों में चल रहे चुनावों के दौरान 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का सामान ज़ब्त किया गया: भारत निर्वाचन आयोग”

11 रूस-यूक्रेन युद्ध का नहीं बढ़ेगा दायरा, दो दिनों में कब्जा कर सकती है रूसी सेना

Naval kishore Sharma tct

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button