Breaking newsHaryanaHimachalHimachalJ & KKullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ DharamshalaMohaliPanchkulaPunjabShimla/Solan/Sirmourखेलताजा खबरेंदेश
*भारत ने धर्मशाला टी20 मैच जीतकर श्रीलंका के विरुद्ध सीरीज पर किया कब्जा*

इंडिया ने श्रीलंका को धर्मशाला टी-20 मैच में हराने के साथ ही सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। आज धर्मशाला में खेले गए एक ग रोमांचक मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हरा दिया रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार टी-20 फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। रोहित ने मैच जीतने के बाद कहा कि मध्य क्रम के अच्छे प्रदर्शन के कारण एक साझेदारी देखना अच्छा लगा। पिछले कुछ मैचों में ऐसा कई बार हुआ है। अब हम कल बैठेंगे, देखेंगे कि अगले मैचों में टीम पर बदलाव पर क्या कर सकते हैं। ऐसा कई बार होता है कि जब आप सीरीज जीतते हैं तो कई खिलाडिय़ों को मौका नहीं मिल पाता। यहां कुछ लोगों ने टेस्ट भी खेलना है। हमें सबका ध्यान रखना होगा।