*पालमपुर लोहना की प्रिया बुटेल ने पालमपुर का नाम किया रौशन*

प्रिया बुटेल ने जे.आर.एफ एन.ई.टी की परीक्षा पास करके अपने क्षेत्र का नाम किया रोशन
प्रिया बुटेल पालमपुर लोहना से सम्बंध रखने वाली ने जेआरएफ एनईटी की परीक्षा पास करके अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जानकारी देते हुए उसके पिता किशोरी लाल ने बताया कि यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है तथा उनकी बेटी ने उनका तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
स्कूल से शुरुआत करे तो सेंट पॉल में वो हमेशा मेरिट पर रही
वही कॉलेज की बात करे तब भी प्रिया अब्बल रही है ।गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय में लगातार तीन साल तक पहले स्थान पर रही थी
हिमाचल में आरंभ हुई पहले बैच में पहले नंबर पर आई प्रिया ने लगातार तीन साल तक अपना बर्चस्व बनाय रखा।
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडलिस्ट होने के बाद उन्होंने एमबीए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से किया वही
कॉर्पोरेट क्षेत्र में काम का 4 साल का अनुभव है 2021 में पंजाब यूनिवर्सिटी पीएचडी एंट्रेंस में 5वीं रैंक पर रही ।
प्रिया का कहना है कि दिन में आठ घंटे पढ़ाई करती है। पढ़ाई के साथ अगर स्कूल कॉलेज की बात की जाए तो सामाजिक से लेकर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यकर्मो बाद विवाद प्रतियोगिताओ में भी आगे रही।
वही प्रिया का कहना है कि उन्हें एफ एम सुनने का शोक है और उसको सुनने के साथ ही वो पढ़ाई करती है।प्रिया ने अपनी कामयावी का श्रये अपने पति माता पिता और शिक्षकों को दिया है जिनकी बदौलत आज वो इस मकाम पर है