शख्शियत
*डॉक्टर देश बंधु को श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब, नई दिल्ली तथा श्री सनातन धर्म शिक्षा समिति का सर्वसम्मती से पांच वर्ष के लिए प्रधान चुन गया*

आज डॉक्टर देश बंधु को श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब, नई दिल्ली तथा श्री सनातन धर्म शिक्षा समिति का प्रधान सर्वसम्मती से पांच वर्ष के लिए चुन लिया गया l कुछ दिन पहले सभा के प्रधान डॉक्टर शिव कुमार जी के निधन के बाद यह पद रिक्त हुआ था l डॉक्टर देश बंधु डॉक्टर शिव कुमार के छोटे भाई हैं तथा महान समाजसेवी स्व.पंडित अमर नाथ शर्मा के पुत्र हैं l तथा अपने पिता तथा अपने बड़े भाईयों स्व. प्रिंसिपल श्री नंद कुमार शर्मा तथा स्व. डॉक्टर शिव कुमार की तरह समाजसेवी, मेहनती, ईमानदार तथा मिलनसार व्यक्ति हैं l
प्रधान बनने पर सनातन धर्म सभा के प्रतिनिधियों और सदस्यों ने उन्हें बधाई संदेश प्रेषित किए हैं तथा उन्हें शुभकामनाएं दी