*Tricity times morning news bulletin Dated 27 February 2022 ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः काल समाचार†*
Tricity times morning news bulletin
Dated 27 February 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः काल समाचार

दिनाँक 27 फरवरी 2022
विक्रम संवत (Purnimanta) : फाल्गुन 11, 2078, विक्रम संवत (Amanta) : माघ 26, 2078, शक संवत
1) विपक्षी हंगामे के मध्य हिमाचल प्रदेश की अनुदान मांगें विधानसभा में पारित
2) धर्मशाला में भारत vs श्रीलंका अंतिम क्रिकेट T20 मैच आज होगा
3) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति के बीच भारतीयों के सुरक्षित पलायन पर हुई टेलीफोन वार्ता
4) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्र के साथ करेंगे मन की बात
5) कॉंग्रेस विधायक अनिरुद्ध के साथ शिमला में दुर्व्यवहार करने वाले सब इंस्पेक्टर पवन बनियाल पर गिरी है निलंबन की गाज… सरकार ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की है आरोपी पुलिस अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है! यह वाक्या शिमला मेन का है! जब अपनी गाड़ी खुद चला रहे विधायक और सब इंस्पेक्टर के बीच कहासुनी हो गई थी !
6) ऊना के बहुचर्चित पटाखा फैक्ट्री विस्फोट कांड में एक मुख्य आरोपी को हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मेरठ में धर दबोचा है, आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है!
7) बजट सत्र की प्रस्तावित 28 फरवरी की बैठक अब नहीं होगी !
समाचार सुप्रभात
समाचार
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलडोमेर जेलेंस्की से बातचीत में भारतीय नागरिकों की रक्षा और सुरक्षा पर भारत की चिंता जाहिर की
* केंद्र सरकार भू-राजनीतिक स्थिति में बदलाव के कारण वैश्विक ऊर्जा बाजारों और ऊर्जा आपूर्ति में संभावित व्यवधानों पर कडी निगरानी रखे हुए है
* आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने सामान्य ई-नीलामी विंडो के माध्यम से कोयले आपूर्ति को मंजूरी दी
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं को जिले, ब्लॉक और गांव स्तर पर उपलब्ध कराने पर जोर दिया
* उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी
राष्ट्रीय
* भारत की बढती शक्ति किसी को डराने के लिए नहीं विश्व कल्याण के लिए है : राजनाथ सिंह
* दिल्ली में रूस के दूतावास ने कहा- वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मतदान में भारत की स्वतंत्र और संतुलित स्थिति की सराहना करता है
* एक आदर्श लोक प्रशासन को सुशासन देने के लिए प्रतिस्पर्धी, कुशल, किफायती और जवाबदेह होना चाहिए : डॉक्टर जितेंद्र सिंह
* केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- वह यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए भारतीय नागरिकों का स्वागत करने के लिए उत्सुक
* ब्रातिस्लावा में भारतीय दूतावास नागरिकों को यूक्रेन से निकालने के लिए स्लोवाकिया सरकार के सम्पर्क में
अंतरराष्ट्रीय
* भारत से सहायता के रूप में भेजे जाने वाले गेहूं की पहली खेप अफगानिस्तान पहुंची
* बांग्लादेश ने एक करोड़ लोगों को कोविडरोधी टीका उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान की शुरूआत की
* वियतनाम में एक नाव के पलट जाने से कम से कम 13 पर्यटकों की मृत्यु
* यूक्रेन में रूसी सैनिक राजधानी कीव की ओर बढें
* ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग ने सुबोर्नो जयंती छात्रवृत्ति के लिए वेबसाइट प्रारंभ की
खेल समाचार
* भारत सात विकेट से जीता: टी-20 सीरीज में श्रीलंका पर 2-0 की अजेय बढ़त, टीम इंडिया की लगातार 11वीं जीत
राज्यों के समाचार
*केरल सरकार यूक्रेन से वापस आने वाले राज्य के छात्रों को घरेलू हवाई जहाज का टिकट उपलब्ध करायेगी
*देश में द्वितीयक इस्पात क्षेत्र के लिए एक नीति की आवश्यकता पर बल
*ओडिसा के पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल का निधन
*स्टालिन ने यूक्रेन में फंसे राज्य के विद्यार्थियों और कामगारों से व्हाट्सअप कॉल के जरिये बात की
*महाराष्ट्र में कंकावली में नारियल बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से इस क्षेत्र को फायदा होगा- नारायण राणे
अब विस्तृत समाचार
1. दिल्ली: तिहाड़ जेल में खूनी झड़प, 4 कैदी और 2 जेल स्टाफ जख्मी
तिहाड़ के डीजी संदीप गोयल के मुताबिक, शुक्रवार को तिहाड़ के जेल नंबर 4 में एक कैदी ने दूसरे कैदी की पिटाई कर दी, बात यहीं नहीं थमी. बवाल इतना बढ़ा की कैदियों के 2 गुट आपस में भिड़ गए. इसमें चार कैदी जख्मी हो गए. जब बीच बचाव करने के लिए जेल के स्टाफ आया, तो वे भी झड़प में घायल हो गए.
नई दिल्ली,
तिहाड़ के जेल नंबर-4 में एक कैदी ने दूसरे की पिटाई की
इसके बाद तिहाड़ में कैदियों के दो गुट आपस में भिड़े
दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच जमकर झड़प हुई. इस झड़प में 4 कैदी घायल हुए. वहीं, जेल स्टाफ के 2 लोगों को भी चोटें आई हैं. हालांकि, सभी की हालत खतरे से बाहर है. वहीं, जेल में भी स्थिति काबू में है.
तिहाड़ के डीजी संदीप गोयल के मुताबिक, शुक्रवार को तिहाड़ के जेल नंबर-4 में एक कैदी ने दूसरे कैदी की पिटाई कर दी, बात यहीं नहीं थमी. बवाल इतना बढ़ा की कैदियों के 2 गुट आपस में भिड़ गए. इसमें चार कैदी जख्मी हो गए. जब बीच बचाव करने के लिए जेल के स्टाफ आया, तो वे भी झड़प में घायल हो गए. सभी घायलों को दिल्ली के दिन दयाल अस्पताल में शिफ्ट किया गया, डीजी के मुताबिक सभी घायल महारथियों की हालत खतरे से बाहर हैं !
2. ब्रेकिंग : युक्रेन की मदद मे पहला देश निदरलैंड आया सामने नीदरलैंड यूक्रेन को 200 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल भेजेगा
3. यूक्रेन में फंसे 219 भारतीयों को लेकर पहली निकासी उड़ान महाराष्ट्र के मुंबई में उतरी है।, विमान ने आज दोपहर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से उड़ान भरी थी।
मॉसम का अलर्ट:
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में रातभर से जारी बारिश व ओलावृष्टि की गतिविधियां, आज दिन में भी दूसरे पहर फिर से बनेंगे बादल:
कल दोपहर बाद शुरू हुआ बारिश का दौर रातभर से अभी तक जारी है। हरियाणा में लगातार बादलों के बनने से बारिश की गतिविधियां हरियाणा कई जिलो मे सहित दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अभी भी जारी है। औऱ देर रात पाकिस्तान से आए सक्रीय बादलो ने पंजाब के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है।
फिलहाल फरीदकोट, फिरोजपुर, मोगा, जालन्धर, लुधियाना, नवांशहर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, पटियाला, पंचकूला, चंडीगढ़, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बुलन्दशहर, बंदायू जिले में गरज़ के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी है।
अगले कुछ घण्टो में पंजाब के तरनतारन, फरीदकोट, फिरोजपुर, मोगा, कपूरथला, जालन्धर, लुधियाना, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, पटियाला, मलेरकोटला व संगरुर जिले में हल्की से मध्यम बरसात की गतिविधियां जारी रहेगी।
हरियाणा के चंडीगढ़, पंचकूला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, करनाल, पानीपत, सोनीपत, भिवानी, फरीदाबाद, पलवल व दिल्ली में बादलवाही के बीच हल्की से मध्यम बौछारे गिरेगी। कुछ एक जगह तेज़ बारिश भी होगी तो कुछ जगह बादल बिना बरसे भी निकल जाएंगे।
पश्चिमी हरियाणा व उत्तरपूर्व राजस्थान के जिलो मे फिलहाल बारिश की उम्मीद नहीं है। लेकिन आज दिन में दोबारा बादल बनेंगे जिससे फिर से इन इलाकों मे बारिश की उम्मीद बनी हुई है।
यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, बागपत, गाज़ियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, गौतमबुद्ध नगर, बंदायू, संभल, मथुरा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी जिले में बादलवाही व गरज़ के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। एक-दो जगह तेज़ बारिश के साथ ओलावृष्टि भी होने की उम्मीद है।.
