*हिमाचल में शिवरात्रि को हो सकती है बारिश*
पहली मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। इस कारण आगामी दिनों बारिश व बर्फबारी हो सकती है। दो, तीन व चार मार्च को प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई गई है।
प्रदेश में ताजा बर्फबारी व वर्षा के बाद 257 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं और 160 ट्रांसफार्मर खराब हैं जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित है। रविवार को दिन की शुरुआत खिली धूप के साथ होने से ठंड से कुछ राहत मिलने के साथ एक दो स्थानों को छोड़ बाकी जगह पर अधिकतम तापमान में दस डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि बर्फबारी और बादलों के छाने के कारण सुबह और शाम की ठंड बढ़ी हुई है और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। दोपहर बाद बादलों के छाने से ठंड बढ़ गई। प्रदेश में यातायात के लिए बंद सडकों में लाहुल स्पीति में 145, कुल्लू में 40, शिमला व चंबा में 26-26 मंडी में 17, किन्नौर में 2 और सोलन में एक सड़क बंद है।