Breaking newsHimachalMandi/ Palampur/ Dharamshala

*पालमपुर अस्पताल के निर्माणाधीन भवन के कार्य को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश*

Bksood chief editor tct

पालमपुर अस्पताल के निर्माणाधीन भवन के कार्य को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश

Dr Nipun Jindal DC Kangra

उपायुक्त ने किया निर्माणाधीन अस्पताल के भवन के कार्य का निरीक्षण
धर्मशाला, 28 फरवरी – उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने पालमपुर अस्पताल के निर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि इस भवन के निर्माण से ज्यादा से ज्यादा रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकें।
आज सोमवार को उपायुक्त डॉ. निपुण जिन्दल ने पालमपुर सिविल अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि रोगियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तारीकरण भी किया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में रोगी कल्याण समितियों का गठन भी किया गया है। रोगी कल्याण समितियों के माध्यम से रोगियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए नियमित तौर पर कदम उठाएं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में गरीब तथा जरूरतमंद रोगियों के लिए दवाइयां तथा आवश्यक टैस्ट निःशुल्क करवाए जा रहे हैं।
उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अस्पतालों में उपचाराधीन रोगियों तथा उनके तीमारदारों के बैठने की भी व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि बायो मेडिकल कचरा के उचित निष्पादन के लिए भी उचित कदम उठाएं जाएं। इसके लिए जिला के सभी चिकित्सा संस्थानों, पशु औषधालयों तथा आयुर्वेदिक विभाग के चिकित्सा संस्थानों में बायो मेडिकल कचरा प्रबन्धन के लिए पहले से ही दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
इससे पहले बीएमओ डॉ. जयदेश राणा ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए अस्पताल के निर्माणाधीन भवन के निर्माण को लेकर आवश्यक जानकारी दी।
इस मौके पर उपमण्डलाधिकारी (ना.) डॉ. अमित गुलेरिया और एम.एस. विनय महाजन भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button