*न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ पालमपुर ब्लॉक मीटिंग करके ops की मांग की *
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ पालमपुर ब्लॉक की मीटिंग पालमपुर ब्लॉक अध्यक्ष राजीव शर्मा की अध्यक्षता में रोटरी भवन पालमपुर में सम्पन हुई जिसमें पालमपुर ब्लॉक कार्यकारिणी तथा सदस्यों ने भाग लिया जिसमें 3 मार्च शिमला विधानसभा घेराव की तैयारी पर चर्चा की गई l पालमपुर ब्लॉक से भारी संख्या में बहुत से कर्मचारी शिमला को कल से ही निकलना शुरू हो जाएंगे l
राजीव शर्मा ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन सरकारों के लिए मुद्दा हो सकता है परन्तु कर्मचारियों के लिए बुढ़ापे की लाठी तथा जरूरत है l कर्मचारियों के पास अब संघर्ष के इलाबा कोई बिकल्प शेष नही बचा है क्योंकि 800/- और 1000/-₹ पेंशन से रिटायरमेंट के बाद परिवार का खर्च बुढ़ापे में चलाना मुश्किल है और दिन प्रतिदिन शेयर मार्केट लुढ़कने से कर्मचारियों का पैसा डूब रहा है तथा उस पैसे से प्राइवेट कम्पनीयाँ मौज कर रही हैं संगठन के सभी लोग शांतिपूर्वक तरीके से विधानसभा घेराव में भाग लेंगें तथा हम माननीय मुख़्यमंत्री जी से निवेदन करते हैं कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की इस मांग को इस बजट सत्र में बहाल किया जाए ताकि रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को भूखे ना मरना पड़े और दर दर की ठोकरें ना खानी पड़े l
राजीव शर्मा
अध्यक्ष पालमपुर ब्लॉक