*रूस के राष्ट्रपति पुतिन तानाशाह :जो बाइडेन** अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है।*
Nk sharma

रूसी राष्ट्रपति के विरुद्ध आज कैपिटल हिल में स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित करते हुए जो बाइडन में उन्हें तानाशाह तक करार दे दिया राष्ट्रपति अमेरिकी राष्ट्रपति ने उसके खिलाफ जमकर हमला बोला किया।
उन्होंने कहा, अमेरिका रूस के लिए अपने एयरस्पेस को बंद करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अब कोई भी रूसी विमान अमेरिका में नहीं घुस सकेगा। नाटो के कई देश पहले ही रूस के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर चुके हैं।
जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है। पुतिन को युद्ध के मैदान में लाभ हो सकता है, लेकिन उन्हें लंबे समय तक इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
3.बाइडन ने कहा कि पूरा यूरोपीय संघ मिलकर काम कर रहा है। हम पुतिन और उनके सहयोगियों की सम्पत्ति को जब्त कर रहे हैं और आगे भी करेंगे।
4 बाइडन ने यूक्रेन के लिए 100 करोड़ डॉलर की मदद देने का एलान भी किया।
5. हम रूस के खिलाफ हर तरह के प्रतिबंध लगाएंगे लेकिन युद्ध के लिए अपनी सेना को नहीं भेजेंगे।
6.बाइडन ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम नाटो की धरती पर कभी भी किसी को कब्जा करने नहीं देंगे। नाटो की जमीन की हर हाल में रक्षा करेंगे। इसके एक इंच पर भी किसी को कब्जा करने नहीं देंगे।
रूस के खिलाफ यूरोपीय संघ एक जुट होकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि पुतिन की तानाशाही रोकने के लिए ये देश हर कदम उठा रहे हैं। यूरोपीय संघ के देश रूस में शासन करने वाले लोगों की नावों, उनके लग्जरी अपार्टमेंट, निजी जेट विमानों को जब्त कर रहे हैं।
8.बाइडन कहा कि इतिहास से हमने यह सीखा है कि जब तानाशाह को उनके आक्रमण की कीमत नहीं चुकानी पड़ती है तो वे ज्यादा अराजक हो जाते हैं। जिसकी कीमत दुनिया के अन्य देश उठाते हैं।
9.बाइडन ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था ने पिछले साल अमेरिका में 6.5 मिलियन से अधिक नए रोज़गार सृजित किए। एक साल में पहले से कहीं अधिक नौकरियां सृजित हुईं।
10.बाइडन ने कोरोना महामारी को भी अपनी संबोधन में सम्मिलित किया और कहां कहा कि हम कोविड टेस्ट टू ट्रीट पहल शुरू कर रहे हैं ताकि लोग किसी फार्मेसी में टेस्ट करवा सकें और यदि वे पॉजिटिव हैं तो बिना किसी लागत के एंटीवायरल दवा मौके पर ही प्राप्त कर सकते हैं।