HimachalKullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ DharamshalaShimla/Solan/Sirmourताजा खबरेंदेशविदेश

*TRICITY TIMES EVENING NEWS BULLETIN ट्राईसिटी टाइम्स रात्री समाचार*

TRICITY TIMES EVENING NEWS BULLETIN
ट्राईसिटी टाइम्स रात्री समाचार
दिनाँक 02 मार्च 2022
संवाददाता: नवल किशोर शर्मा

Naval Kishore Sharma Tct

1) उत्तर प्रदेश चुनाव: मोदी बोले- हमने यूक्रेन में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए वायुसेना को भी लगा दिया है, ये भारत का बढ़ता सामर्थ्य है
2) भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी: मोदी
3) प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग आत्मनिर्भर भारत अभियान का मजाक उड़ाते हों, भारत की सेनाओं के अपमान करते हों, भारत के उद्यमियों की मेहनत से चल रहे मेक इन इंडिया अभियान का मखौल उड़ाते हों। वो घोर परिवारवादी लोग भारत को कभी ताकतवर नहीं बना सकते।

4) कोविड 19: राहत के बीच फिर बढ़ी मामुली संक्रमितों की संख्या, बीते 24 घंटों में 223 लोगों की मौत, सक्रिय मामले 90 हजार के नीचे

5) केंद्रीय मंत्री का अजब-गजब बयान-यहां NEET में जो हो जाते हैं फेल, वो चले जाते हैं विदेश

6) जुबानी जंग : ‘नीट में फेल होने वाले विद्यार्थी जाते हैं विदेश’ बयान पर घिरे केंद्रीय मंत्री जोशी, एनसीपी और कांग्रेस का हमला

7) 97% लाने के बाद भी नवीन को नहीं मिली मेडिकल सीट, नवीन के पिता ने बयां किया दर्द, बोले- यहां देने पड़ते हैं करोड़ों रुपये, विदेश में शिक्षा सस्ती

8) यूक्रेन में एमबीबीएस कोर्स का खर्च भारत के किसी भी निजी मेडिकल कॉलेजों की तुलना में काफी कम होता है। इसकी वजह से बड़ी संख्या में भारतीय छात्र वहां जाते हैं

9) यूपी चुनाव: वाराणसी में टिकट ना मिलने से नाराज नेताओं को समझा रहे बीजेपी, आरएसएस नेता; बड़े नेताओं का लगा तांता, तीन दिन नरेंद्र मोदी भी डालेंगे डेरा
10) उत्तर प्रदेश : छठा चरण बना बेहद खास, CM योगी, अजय लल्लू और स्वामी प्रसाद मौर्य समेत मैदान में हर पार्टी के दिग्गज नेता

11) राजस्थान कांग्रेस में फिर शुरू हुआ उठापटक का रण, सचिन पायलट समर्थकों ने ठुकराए गहलोत सरकार के दिए पद

12) सियासी नियुक्तियों के बाद CM गहलोत ने फिर खोला सौगातों का पिटारा, 3 बड़े कांग्रेसी नेताओं को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा,

13) बंगाल निकाय चुनाव रिजल्ट : सत्ताधारी TMC का 90 नगरपालिकाओं पर कब्जा, 70 फीसदी मिले वोट, BJP, Lept का सफाया

14) रोमानिया में अधिकारियों से मिले केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वतन वापसी का इंतजार कर रहे छात्रों से भी की बात, कहा घबराएं नहीं

15) रूस हमारा इतिहास मिटाना चाहता है, यह वक्त किनारे रहने का नहीं, जेलेंस्की की दुनिया से अपील

16) खारकीव में रूसी सेना का बड़ा धमाका, 21 लोगों की मौत, 112 लोग घायल, खेरसॉन पर किया कब्जा

17) जो बाइडन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को सुनायी खरी खोटी, कहा भविष्य विजन होगा खतरनाक

18) यूक्रेन में पाकिस्तानियों को भी तिरंगे का सहारा, भारतीय झंडे के सहारे युद्धग्रस्त देश से निकल रहे कई देशों के नागरिक

19) … यूक्रेन से घर वापसी जारी, 31 विमानों में 6300 से अधिक भारतीयों को लाने की तैयारी
20) रूस-यूक्रेन युद्ध का असर: कच्चे तेल के दाम में फिर लगी आग, पांच फीसदी महंगा हुआ, भारत सहित एशियाई देशों की बढ़ेगी परेशानी

21) अधिकतर भारतीय छोड़ चुके हैं यूक्रेन की राजधानी कीव

22) शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स करीब 800 अंक टूटा, निफ्टी 16600 के पास आया

विस्तृत समाचार यहां देखें :

स्रोत : सूत्र तथा ब्यूरो

1) बरनाला के रहने वाले एक नव युवक की यूक्रेन की विनिसिया स्टेट में गत दिवस मृत्यु हो गई। मृतक छात्र पिछले 4 साल से वहां पर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। उल्लेखनीय है कि मौत का कारण एकाएक बीमार पड़ना बताया जा रहा है ! किन्तु यह पुष्ट समाचार है कि एक और मौत हो चुकी है !

2) युद्ध ग्रस्त खारकीव कस्बे से निकलने का इकलौता माध्यम केवल रेलगाड़ी है, किंतु रेलगाडियों की संख्या बेहद कम है और युद्ध के कारण पलायन करने वालों की तादाद ज्यादा! भारतीय उच्चायोग ने यूक्रेन सरकार से अनुरोध किया है कि रेलगाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाए !

3) यूरोपियन यूनियन ने रूस के पांच बड़े बैंकों को कारोबार से बाहर कर दिया है, स्विफ्ट ने भी रूस के 7 बैंकों को अपनी सूची से बाहर कर दिया है, इधर केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने अपने भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द खारकीव छोड़ने के दिशा निर्देश जारी किए हैं क्योंकि फंस जाने की स्थिति में धन भेजने के विकल्प सीमित हो जाएंगे !

Tct : 💐सच्च का सारथी💐

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button