Bilaspur/Hamirpur/UnaHimachalHimachalKullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ DharamshalaShimla/Solan/Sirmour

*हिमाचल में सड़कों का अब 5 साल की जगह हर 3 साल बाद होगा रखरखाव /मुररमत ताकि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव हो सके*

*हिमाचल में सड़कों का अब हर 3 साल बाद होगा रखरखाव ताकि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव हो सके*

Bksood chief editor tct

चुनावी वर्ष में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट पेश करते हुए लोगों की सहूलियत तथा कर्मचारियों को खुश करने के लिए कई वादे किए जिनमें स्वास्थ्य शिक्षा सड़क व अन्य मामले शामिल हैं

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में प्रदेश में पर्यटन क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों के रख-रखाव की समय सीमा को पांच साल से घटाकर तीन साल करने की घोषणा की है। इससे प्रदेश में आने वाले पर्यटको और यहां के लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी इस पर 350 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 1060 किमी नई सड़क और 75 नए पुलों के निर्माण की घोषणा भी की है।

PGSY के तहत  440 किमी लंबी 45 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इस पर 552 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जून 2023 तक शेष बची डीपीआर केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजी जाएगी।  700 करोड़ रुपए 110 किमी. लंबे  National Highway के रखरखाव पर खर्च किए जाएंगे। नाबार्ड के आरआईडीएफ के तहत 180 किमी. सड़क, 235 किमी. क्रॉस ड्रेनेज, 395 किमी सड़कों का पक्का करना और 25. को सड़क सुविधा से जोड़ने का भी ऐलान पुलों का निर्माण किया जाएगा।

दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की60 किमी लंबी सड़कों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट को किया जाएगा सुरक्षित ऐसी सरकार की योजना है जिस पर तत्वरीत रूप से कार्य किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button