*TRICITY TIMES EVENING NEWS Dated 05 March 2022 ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार*
TRICITY TIMES EVENING NEWS
Dated 05 March 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
संवाददाता :नवल किशोर शर्मा
*नाटो देश नही करेंगे रूस से युद्ध
*रूस द्वारा रखी गई शर्तें बहुत शख्त, मानना मुश्किल- यूक्रेन
*यूक्रेन से स्वदेश लौटे छात्रो ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
पीएम मोदी ने ऑपरेशन गंगा के तहत इन छात्रों को निकालने का अभियान शुरू किया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में यूक्रेन से लौटे छात्रों से मुलाकात की है. वतन वापस लौटे छात्रों ने पीएम से अपने अनुभव साझा किए.
दरअसल इन दिनों यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहा है. ऐसे में वहां मेडीकल की पढ़ाई कर रहे करीब 20 हजार भारतीयों को पीएम मोदी ने ऑपरेशन गंगा के तहत वहां से निकाला है. भारत सरकार वहां फंसे अपने छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई है. ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को लाने के लिए सभी फ्लाइटों का चक्कर भी बढ़ा दिया गया है.
वाराणसी, भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, गाजीपुर, आजमढ़ सहित अन्य जिलों के छात्र एवं छात्राएं एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री से पहली बार मिलने को लेकर छात्र काफी प्रसन्न दिखाई दिए। एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा सभी छात्रों का पास पहले से ही बनाकर तैयार था।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा को जो भी समस्या है आप सभी के हित को ध्यान में रखते हुए उसका निस्तारण किया जाएगा। साथ ही यूक्रेन में फंसे हुए सभी छात्रों को जल्द से जल्द सकुशल भारत लाया जाएगा.
छात्रों ने यूक्रेन के हालात और अपनी आपबीती मोदी को सुनाई। कुछ बच्चों ने कहा कि हमारे चार साल पूरे हो चुके हैं। अब केवल एक साल की पढ़ाई बाकी है। ऐसे में हमारा साल बर्बाद नहीं होना चाहिए। हमारी डिग्री की भी व्यवस्था होनी चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा कि हम ऐसी व्यवस्था करेंगे कि बच्चों को बाहर न जाना पड़े। भारत में ही कम पैसे में मेडिकल शिक्षा की व्यवस्था होगी। छात्रों की दिक्कतों का सरकार ध्यान रखेगी।
* मेरठ में ट्रेन के कोच में लगी भीषण आग
दौराला स्टेशन के पास पहले इंजन में आग लगी, फिर पीछे का कोच भी चपेट में आया।
मेरठ में आज शनिवार सुबह पैसेंजर ट्रेन के कोच में आग लग गई। यह हादसा मेरठ शहर से 18 किमी दूर दौराला स्टेशन पर हुआ। बताया जा रहा है कि सहारनपुर से दिल्ली की तरफ जा रही ट्रेन मेरठ के दौराला स्टेशन पर खड़ी हुई थी। अचानक ट्रेन के कोच में धुंआ उठने लगा।यात्रियों ने कूदकर बचाई जान।
सुबह के समय सहारनपुर से दिल्ली जानी वाली पेसेंजर ट्रेन दौराला स्टेशन पर रुकी। इसमें यात्री भी सवार होने लगे। इस दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। यात्री महेश कुमार ने बताया कि उन्हें मेरठ जाना था, सहारनपुर से सवार हुआ था। देखा तो ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई।
ट्रेन में आग की शुरूआत इंजन से शुरू हुई। इंजन के पीछे वाले पेसेंजर डिब्बे ने भी आग पकड़ ली। यात्री ट्रेन से कूदकर जान बचाकर भागते रहे। इस दौरान यात्रियों ने वीडियो भी बना ली। आग से एक कोच जलकर खाक हो गया। इसे रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन से अलग किया।
इंस्पेक्टर दौराला नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस मौके पर पर है। उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
*गुजरात से नॉर्थ इंडिया जाने वाली महंगे कोयले की सप्लाई में इंडोनेशिया का सस्ता कोयला मिलाने वाले गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तार
नागौर
शुक्रवार को नागौर सीओ विनोद सीपा के नेतृत्व में खींवसर पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के 7 सदस्यों धनराज जाट बैराथल कल्ला, मंदीप जाट झुन्झुनु, राजेश जाट झुंझुनूं, कुलदीपसिंह सिक्ख पंजाब, अवणसिंह भाकरोद, गुरुदेव सिंह पंजाब, राजूराम देवासी को गिरफ्तार कर मौके से जेसीबी , क्रेन व ट्रेलर जब्त करते हुए 124 टन कोयला भी जब्त किया है।
नागौर सीओ विनोद सीपा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एनएच 62 के रूप रजत चौराहे पर छापेमारी कर कोयले में मिलावट कर तस्करी का खुलासा किया है। यह गिरोह जेसीबी की मदद से गुजरात से आने वाले ट्रेलर की पैकिंग सील तोड़कर कोयला खाली किया जा रहा था। इसके बाद तस्करी गिरोह के लोग इसमें सस्ता कोयला मिला रहे थे। ऐसे में ये हर दो ट्रक से एक गाड़ी महंगा कोयला बचा रहे थे। इसके चलते इन्हे हर ट्रक से तकरीबन 4 लाख रुपये की अवैध कमाई हो रही थी। मौके से जेसीबी, क्रेन व ट्रेलर जब्त करते हुए 124 टन कोयला भी जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार एक ट्रेलर में 30 से 34 टन कोयला आता है। प्रत्येक में करीब 15-17 टन नकली कोयला मिलाकर करीब 4 लाख रुपए की कमाई कर रहे थे। ऐसे में हर माह करीब 50 लाख रुपए की हेराफेरी चल रही थी। गुजरात से कोकेपीट कोयला पंजाब जाता है जो बढ़िया क्वालिटी का और महंगा होता है। इसमें मिलावट के लिए आरोपी इंडोनेशिया से कोयला मंगाते थे। इंडोनेशिया से आया कोयला सस्ता आता है और क्वालिटी भी बेहद कमजोर होती है। ऐसे में आरोपी इंडोनेशिया के कोयले को बढ़िया क्वालिटी वाले कोयले में मिक्स कर रहे थे।
आरोपी कोयले की खदानों से कोयले का परिवहन करने वाले। ट्रेलर चालकों को मोटी रकम का लालच देकर अपने साथ मिला लेते और उन्हें विश्वास दिलाते थे कि इस काम को वो इतनी सफाई से करेंगे कि किसी को पता नही चलेगा। भावनगर से जब कोयला रवाना होता था तो ट्रेलर की तिरपाल को चारों और से सील किया जाता था लेकिन ये आरोपी इतने शातिर हैं कि भावनगर से रवाना होते समय ट्रेलर के लगाई गई पैकिंग सील को हटा देते। इसके बाद खुद के द्वारा बनाई गई हूबहू नकली सील वापस लगा देते।
*उत्तर प्रदेश : NRHM के डिप्टी डायरेक्टर की गाड़ी में मिला 1.5 करोड़ कैश, हिरासत में लेकर पूछताछ
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के डिप्टी डायरेक्टर डीपी सिंह की गाड़ी से करीब डेढ़ करोड़ रुपए बरामद हुए हैं. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया हैं.
लखनऊ सूत्र
सफेद संग की स्विफ्ट गाड़ी में मिला कैश
कानपुर रोड पर चैकिंग के दौरान पकड़े गए
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (National Rural Health Mission) के डिप्टी डायरेक्टर डीपी सिंह की गाड़ी में करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक डीपी सिंह सफेद स्विफ्ट कार से कानपुर जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.
हिरासत में लेने के बाद डिप्टी डायरेक्टर डीपी सिंह को सरोजनीनगर थाने ले जाया गया. जहां उनसे पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जांच पड़ताल में जुट गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर रोड पर चैकिंग के दौरान डिप्टी डायरेक्टर डीपी सिंह की कार की भी जांच की गई. इस दौरान उनकी गाड़ी से करीब डेढ़ करोड़ रुपए बरामद किए गए.
* सूरतगढ : दिल्ली से स्क्रैप खरीदने आए व्यापारियों को बंधक बनाकर फिरौती मांगने का मामला! सोनू व उसके साथियों ने 5 लाख की मांगी थी फिरौती,
स्क्रैप व्यापारियों के साथी सुएब ने सोनू व अन्य के खिलाफ करवाया था मामला दर्ज,
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले का किया खुलासा
7 लोगों को किया गिरफ्तार|
*मोहाली टेस्ट-जडेजा के शानदार 175 रनों की पारी के बाद गेंदबाजों का कमाल,श्रीलंका पर फॉलोऑन का खतरा,भारत के 574 रनों के जवाब ने श्रीलंका के 108 रनों पर चार विकेट गिरे,सभी चारों खिलाड़ी हुए एलबीडब्ल्यू
मोहाली टेस्ट में भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम पर शिकंजा कस लिया है। मैच के दूसरे दिन शनिवार (पांच मार्च) को टीम इंडिया ने पहली पारी में 466 रन की बढ़त हासिल कर ली है। दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने चार विकेट पर 108 रन बना लिए हैं। पथुम निसांका 26 और चरित असालंका एक रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में आठ विकेट पर 574 रन बनाए थे।
भारतीय टीम के लिए पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने नाबाद 175 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित शर्मा द्वारा पारी घोषित किए जाने के कारण वे अपना दोहरा शतक पूरा नहीं कर सके। जडेजा के करियर का यह दूसरा शतक है। उन्होंने 17 चौके और तीन छक्के लगाए। जडेजा के अलावा भारत के लिए ऋषभ पंत ने 96, रविचंद्रन अश्विन ने 61 और हनुमा विहारी ने 58 रन बनाए
श्रीलंकाई टीम की बात करें तो पहली पारी में उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। लहिरू थिरिमाने (17 रन) को आउट कर अश्विन ने उसे पहला झटका दिया। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने कप्तान दिमुथ करूणारत्ने (28 रन) को पवेलियन भेज दिया। श्रीलंका के दोनों ओपनर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने एंजेलो मैथ्यूज को एलबीडब्ल्यू कर लंकाई टीम को तीसरा झटका दिया। मैथ्यूज 22 रन ही बना सके। अश्विन ने धनंजय डी सिल्वा (एक रन) को एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलाई।
*मानव बालों के तस्कर बने सीमा सुरक्षा बल BSF के लिए सिरदर्द, विग इंडस्ट्री में है भारी डिमांड
पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मानव बालों की तस्करी सीमा सुरक्षा बल (BSF) के लिए एक नया सिरदर्द बनकर सामने आई है। पिछले एक साल में बांग्लादेश में तस्करी के दौरान 400 किलो से अधिक मानव बाल जब्त किए गए हैं। मालूम हो कि विग इंडस्ट्री में मानव बालों की भारी डिमांड है।
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी एसएस गुलेरिया ने कहा कि ये सब 2021 से चल रहा है। लगभग 12 किलो की पहली खेप को फरवरी 2021 में नादिया जिले में जब्त किया गया था। 2021 में कम से कम 397 किलो मानव बाल जब्त किए गए। उन्होंने बताया कि इस साल अब तक करीब 47 किलो जब्त किया जा चुका है।
बताते चलें कि 3 मार्च को दक्षिण बंगाल के नदिया जिले के तेहट्टा में 10 बोरियों में भरे हुए करीब 38 किलो मानव बाल की नवीनतम खेप जब्त की गई थी। अधिकारियों ने कहा कि देश भर से कचरा बीनने वालों द्वारा एकत्र किए गए मानव बाल एजेंटों और बिचौलियों के जरिए से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद पहुंचते हैं।
मुर्शिदाबाद हेयर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मिलन चौधरी ने कहा कि जिन महिलाओं के लंबे बाल होते हैं, वे नियमित रूप से कंघी करने के बाद झड़ते बालों को हटा देती हैं। कचरा बीनने वाले और बाल इकट्ठा करने वाले लोग घर-घर और शहरों में जुटाते हैं। एक बार जब वे हमारे पास पहुंच जाते हैं तो उन्हें विग में बुने जाने से पहले साफ-सुथरा किया जाता है। विग को मुख्य रूप से चीन को निर्यात किए जाते हैं।
बता दें कि कोरोना महामारी यह इंडस्ट्री भी अछूती नहीं रही। चौधरी ने कहा कि महामारी की चपेट में आने से पहले, विग आयात करने से पहले दर्जनों चीनी आयातक गुणवत्ता की जांच करने के लिए मुर्शिदाबाद आते थे। लेकिन महामारी ने भारी तबाही मचाई और वीजा नियमों के कड़े होने के कारण उन्होंने आना बंद कर दिया।
चौधरी ने कहा कि छोटे बाल (छह इंच से कम) को संसाधित ) नहीं किया जाता था और आमतौर पर बांग्लादेश और म्यांमार को सस्ती दरों पर निर्यात किया जाता था।
बांग्लादेश में नौगांव, कुश्तिया, राजशाही और दिनाजपुर जैसी जगहों पर कई हेयर प्रोसेसिंग फैक्ट्रियां हैं। उनके आकार और गुणवत्ता के आधार पर प्रत्येक किलो मानव बाल तकरीबन 15000 रुपये से 25000 रुपये के बीच मिल सकता है।
अधिकारियों ने कहा कि जहां 90 फीसदी बाल चीन भेजे गए, वहीं इसका एक छोटा हिस्सा यूएई और मलेशिया को गया। कुछ का उपयोग बांग्लादेश में स्थानीय हेयर रिप्लेसमेंट सैलून द्वारा भी किया जाता था।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि 6 इंच से अधिक लंबे मानव बालों की लंबी किस्में कारखानों में भारी मांग में हैं। जबकि लंबे बालों का उपयोग महिलाओं के लिए विग और बाल एक्सटेंशन बनाने के लिए किया जाता है, छोटे का उपयोग पुरुषों और कृत्रिम खिलौनों के लिए विग बनाने के लिए किया जाता है।
*मोहाली टेस्ट-जडेजा के शानदार 175 रनों की पारी के बाद गेंदबाजों का कमाल,श्रीलंका पर फॉलोऑन का खतरा,भारत के 574 रनों के जवाब ने श्रीलंका के 108 रनों पर चार विकेट गिरे,सभी चारों खिलाड़ी हुए एलबीडब्ल्यू
मोहाली टेस्ट में भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम पर शिकंजा कस लिया है। मैच के दूसरे दिन शनिवार (पांच मार्च) को टीम इंडिया ने पहली पारी में 466 रन की बढ़त हासिल कर ली है। दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने चार विकेट पर 108 रन बना लिए हैं। पथुम निसांका 26 और चरित असालंका एक रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में आठ विकेट पर 574 रन बनाए थे।
भारतीय टीम के लिए पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने नाबाद 175 रनों की शानदार पारी खेली। रोहित शर्मा द्वारा पारी घोषित किए जाने के कारण वे अपना दोहरा शतक पूरा नहीं कर सके। जडेजा के करियर का यह दूसरा शतक है। उन्होंने 17 चौके और तीन छक्के लगाए। जडेजा के अलावा भारत के लिए ऋषभ पंत ने 96, रविचंद्रन अश्विन ने 61 और हनुमा विहारी ने 58 रन बनाए
श्रीलंकाई टीम की बात करें तो पहली पारी में उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। लहिरू थिरिमाने (17 रन) को आउट कर अश्विन ने उसे पहला झटका दिया। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने कप्तान दिमुथ करूणारत्ने (28 रन) को पवेलियन भेज दिया। श्रीलंका के दोनों ओपनर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने एंजेलो मैथ्यूज को एलबीडब्ल्यू कर लंकाई टीम को तीसरा झटका दिया। मैथ्यूज 22 रन ही बना सके। अश्विन ने धनंजय डी सिल्वा (एक रन) को एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलाई।
* केंद्र सरकार ने यूक्रेन से लौटे स्टूडेंट्स को दी बड़ी राहत, एनएमसी ने बदला नियम, देश में कर सकेंगे इंटर्नशिप, नहीं लगेगी फीस
नई दिल्ली ब्यूरो : यूक्रेन में चल रहे युद्ध में केवल यूक्रेन के ही नहीं, बल्कि भारतीय स्टूडेंट्स का भी भविष्य उलट-पलट हो गया है. ऐसे में यूक्रेन में अपनी मेडिकल की पढ़ाई बीच में छोड़कर भारत लौट रहे स्टूडेंट्स के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन ने बड़ी राहत दी है. कमीशन ने कहा है कि जिन मेडिकल स्टूडेंट्स की डिग्री पूरी हो चुकी है, उन्हें भारत में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. विदेश से पढ़कर आने वाले छात्रों के लिए इंटर्नशिप की 7.5 प्रतिशत सीटें भी तय की गईं हैं.
इंटर्नशिप के लिए फीस नहीं, एग्जाम देना होगा
नेशनल मेडिकल कमीशन ने बताया कि यूक्रेन से लौटे स्टूडेंट्स को अपनी बीच में छूटी हुई इंटर्नशिप को पुरा करने का मौका दे रहें हैं. अब तक केवल दिल्ली में इंटर्नशिप फीस नहीं देनी पड़ती थी. लेकिन अब किसी भी राज्य में फीस नहीं देनी होगी. अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप पूरी करने के लिए पहले फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट (एफएमजीई) स्क्रीनिंग टेस्ट पास करना होगा.
क्या है एफएमजीई ?
किसी भी भारतीय स्टूडेंट्स ने विदेश के मेडिकल कॉलेज से प्राइमरी मेडिकल क्वालिफेकशन प्राप्त की है और वो भारतीय मेडिकल काउंसिल से प्रोविजनल प्राप्त करना चाहता है, तो उसे फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट (एफएमजीई) स्क्रीनिंग टेस्ट क्लियर करना होगा. ये एग्जाम मल्टीपल च्वॉइस बेस्ड होते हैं. इसमें गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होती
2021 के तहत मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए ये हैं नियम
मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन के नियम 2021 के मुताबिक, भारत में रजिस्ट्रेशन के लिए मेडिकल के स्टूडेंट्स को दो बार इंटर्नशिप करनी होता है. पहले उस जगह जहां से उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री ली हो और फिर भारत में आकर.
एमबीबीएस की डिग्री के लिए कई सालों से यूक्रेन जा रहे हैं भारतीय स्टूडेंट्स
यूक्रेन एमबीबीएस की डिग्री के लिए फेमस है. ज्यादातर भारतीय स्टूडेंट्स अपनी डिग्री के लिए यूक्रेन जाते रहे हैं. शिक्षा और विज्ञान मंत्रालय के मुताबिक, यूक्रेन में लगभग 18,000 भारतीय स्टूडेंट्स हैं. इनमें कई स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्हें अपनी आधी पढ़ाई छोड़ वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें शुरुआती पढ़ाई छोड़ कर वापस आना पड़ रहा है. उन्हें नेशनल मेडिकल कमीशन भारत में मौका दे रहा है.
* हालात को देखते हुए किया गया है नियम में बदलाव
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट को लेकर नेशनल मेडिकल कमीशन के नियम काफी सख्त हैं. अभी तक ऐसा कोई नियम नहीं था, जो विदेश में पढ़ रहे मेडिकल स्टूडेंट्स को भारत आकर पढ़ाई पूरी करने की छूट देता हो, यहां तक कि किसी और देश या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस पूरा करने पर भी समस्याएं थी. लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार स्टूडेंट्स को छूट दे रही है.
* मतगणना की पहली रिहर्सल में 6 फीसदी कर्मचारी गैर हाजिर, जारी होंगे कारण बताओ नोटिस
मोहाली सूत्र एंव ब्यूरो : पंजाब विधानसभा के चुनावों के बाद 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर की गई पहली रिहर्सल के दौरान हल्के में एक आंकड़े के अनुसार, 6 फीसदी कर्मचारी अपनी चुनावी ड्यूटी से अनुपस्थित रहे। जिला चुनाव अधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए जहां इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश किए हैं तो वहीं दूसरी तरफ इन कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने संबंधी चुनाव कमिश्नर को लिखा है।
* 2022: पूर्व सीएम भट्ठल बोलीं- पंजाब में कांग्रेस व आप का गठबंधन संभव, AAP ने किया खारिज
* 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होनी है। इससे पहले कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल ने बड़ा बयान दिया है। कहा- अगर किसी दल को बहुमत नहीं मिलता है तो कांग्रेस व आप में गठबंधन संभव है
*मोहाली 2022 में पंजाब में किस राजनीतिक पार्टी की सत्ता होगी, यह आगामी 10 मार्च को पता चलेगा, लेकिन इससे पहले नेताओं की ओर से आने वाले बयानों पर राजनीति शुरू हो गई है। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल ने कहा है कि अगर पंजाब में किसी भी राजनीतिक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो जिस पार्टी के पास ज्यादा सीटें होगी वह ही सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।
भट्ठल ने कहा कि जिसकी ज्यादा सीटें होंगी, मुख्यमंत्री भी उसी का होगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस व आम आदमी पार्टी का गठबंधन हो सकता है। हालांकि भट्ठल की ओर से किए गए गठबंधन के दावों को आम आदमी पार्टी ने खारिज किया है।
बता दें, दिल्ली में भी 2013 में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस का गठबंधन हुआ था, लेकिन यह सरकार सिर्फ 49 दिन ही चल सकी थी। इसके बाद कांग्रेस की ओर से दिल्ली में आम आदमी पार्टी से अपना समर्थन वापस ले लिया गया था। भट्ठल ने कहा कि पंजाब के लोग नहीं चाहते की पंजाब में शिरोमणि अकाली दल या भाजपा की सरकार बने। इन दोनों पार्टी को जनता सत्ता से बाहर रखना चाहती है।
याद दिला दें कि कृषि कानूनों को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने भाजपा का साथ छोड़ दिया था। इस बार चुनाव में शिअद ने बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है। वहीं, भाजपा ने भी पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के अलावा कुछ अन्य राजनीतिक दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है। अगले सप्ताह यह साफ होगा कि पंजाब की सत्ता की चाबी किस पार्टी के हाथ में होगी। पंजाब में विधानसभा की 117 सीटें हैं। राज्य में बहुमत के लिए 59 विधायकों की आवश्यकता होती है।

