*TRICITY TIMES MORNING NEWS BULLETIN*
TRICITY TIMES MORNING NEWS BULLETIN
06 March 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः समाचार NK Sharma
1) हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक कल, कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों से लेकर आबकारी नीति में परिवर्तन की संभावना
2) पिछले कल हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कॉंग्रेस के जगत सिंह नेगी और भाजपा के सुरेश भारद्वाज के मध्य गरमा गरमी को सभी संवाद चैनलों एंव खबरों ने प्रमुख जगह दी है.! दरअसल जगत सिंह नेगी ने जोश ही जोश में प्रधानमंत्री पर कुछ टिप्पणी
कर डाली, जिस पर सुरेश भारद्वाज ने आपत्ति जताई और नोकझोंक तीखी बहस में बदल गई!
3) स्वस्थ्य मंत्री राजीव सहजल ने कहा है कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर का अस्पताल भवन इस साल के दिसंबर तक बन के तैयार हो जाएगा!
सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें
1 UP:आखिरी चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन, काशी में डटे हैं पीएम मोदी, पूर्वांचल में दम दिखा रहे हैं दिग्गज
2 वाराणसी:पीएम का सरप्राइज: पप्पू की चाय, गोयल का पान और पैदल सैर, मोदी की झलक पाने के लिए ट्रैक पर कूदे लोग
3 बनारस में बोले पीएम मोदी: ‘यूक्रेन मुद्दे पर भी राजनीति करने लगा विपक्ष, यूपी में लोग दोबारा सरकार लाने के लिए लड़ रहे
4 उत्तर प्रदेश के लोग, यूपी को गुंडागर्दी, मनचले, माफिया, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, अवैध कब्जे देने वाली घोर परिवारवादियों को पूरी तरह नकार चुके हैं। कहा कि बनारस में सब गुरु, केहू नाही चेला। यहां झूठ की खेती नहीं हो सकती
5 जिंदगी में इससे बड़ी कमाई क्या होती है। इससे बड़ी पूंजी क्या होती है। आज हिंदुस्तान के हर कोने में, इस चुनाव में भी मैं जहां-जहां गया हूं, वहां-वहां माताओं-बहनों ने जो आशीर्वाद दिया है वो एक प्रकार से माताएं-बहनें मेरा रक्षा कवच बनी हुई हैं
6 काशी में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, बोले- मैं मर जाऊंगा लेकिन 15 लाख रुपये आपके अकाउंट में डालने का झूठ नहीं कहूंगा
7 मणिपुर : दूसरे चरण का मतदान शुरू, 22 विधानसभा सीटों पर 92 उम्मीदवारों का भविष्य होगा तय
8 मेडिकल छात्रों को मिली राहत, एनएमसी ने दी देश में इंटर्नशिप पूरी करने की अनुमति
9 नई सुविधा: अब रेलवे स्टेशन पर बनेंगे आधार कार्ड व वोटर आईडी, फ्लाइट की टिकट भी करा सकेंगे बुक
10 शिवराज चौहान ने कहा- मोदी चला रहे हैं ऑपरेशन गंगा और अखिलेश चलाते थे ऑपरेशन दंगा
11 देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 5,921 नए मामले, 289 मरीजों की मौत.
12 पोलैंड नहीं भागे जेलेंस्की!: एक बार फिर दुनिया के सामने आए यूक्रेनी राष्ट्रपति, वीडियो जारी कर कहा- मैं यहीं हूं, छिपा नहीं हूं
13 रूस : फेसबुक और ट्विटर पर प्रतिबंध लगाया, सेना पर ‘फर्जी खबर’ लिखी तो जाना पड़ेगा जेल, कानून पर पुतिन ने किए हस्ताक्षर
14 रूस पर Singapore ने भी लगाए कड़े आर्थिक प्रतिबंध, प्रेसिडेंट ज़लेंस्की आज करेंगे US Senate को संबोधित.
15 नाटो ने यूक्रेन को अकेला छोड़ा, अधिकारी बोले- जब तक सभी शहर हार नहीं कबूल लेते, तब तक बम बरसाएगा रूस
16 पुतिन हुए नरम: रूस ने यूक्रेन के दो शहरों में सीजफायर का एलान किया, संकट में फंसे लोगों को निकालने के लिए फैसला
17 Grey List में ही रहेगा पाकिस्तान, FATF ने कहा- इतने से नहीं बनेगी बात, आतंकियों के खिलाफ एक्शन में लाओ तेजी
18 सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, इंजन सहित दो डब्बे हुए जलकर राख
19 दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी को 574 रन के स्कोर पर घोषित किया। रविंद्र जडेजा ने टीम की तरफ से सर्वाधिक 175 रन बनाए और नाबाद रहे।