देशBilaspur/Hamirpur/UnaBreaking newsEditorialHaryanaHimachalKullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaविदेश

*TRICITY TIMES EVENING NEWS BULLETIN Dated 06 March 2022*

BkSood chief editor

TRICITY TIMES EVENING NEWS BULLETIN
Dated 06 March 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
संवाददाता: नवल किशोर
स्रोत : सूत्र एवं ब्यूरो

* भारत में पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा तेल के दाम बढ़ाए जाने लगभग तय जिसमें पेट्रोल 8 रुपये, डीज़ल 3 रुपये और गैसोलीन 22 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए जाने प्रस्तावित हैं… उल्लेखनीय है कि यूक्रेन संकट के बाद से ही भारतीय कम्पनियां पेट्रोल पर लगभग 9 रुपये प्रति लीटर घाटे में चल रही हैं!

*दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से किया हमला, कई घायल, एक की हालत गंभीर, गाय-भैंस बांधने को लेकर हुआ विवाद

दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें एक की हालत गंभीर है। गाय-भैंस को सड़क पर बांधने की शिकायत करने पर दबंगों ने हमला कर दिया।
पीड़ित परिवार का कहना है कि करीब एक दर्जन दबंगों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ हमले कर दिए। दबंगों ने पीड़ित परिवारों की कार और बाइकों को भी तोड़ डाला। वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जगह जगह दबिश दी है

*अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दाम, दिल्ली-एनसीआर में दो रुपये महंगा हुआ दूध

अमूल के बाद मदर डेयरी ने दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी की ओर से प्रति लीटर दो रुपये बढ़ाने का एलान किया गया है। बढ़े दाम दिल्ली-एनसीआर में रविवार से प्रभावी होंगे। मदर डेयरी कंपनी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट में भारी बढ़ोतरी हुई है।
दूध के दामों में बढ़ोतरी की यह घोषणा अमूल और पराग मिल्क फूड्स द्वारा दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए जाने के बाद की गई है। कंपनी की ओर से शनिवार को कहा गया कि बढ़ती खरीद कीमतों, ईंधन और पैकेजिंग की लागत के चलते दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम प्रति लीटर दो रुपये बढ़ाए जा रहे हैं। कंपनी के इस एलान के बाद अब फुल क्रीम दूध की कीमत 59 रुपये प्रति लीटर होगी। वहीं, टोंड दूध की कीमत बढ़कर 49 रुपये और डबल टोंड दूध 43 रुपये में मिलेगा।

* दीवारों पर प्रचार सामग्री चिपकाने पर होगी कार्रवाई, चुनाव से पहले निगम ने ली चुनौती

सार्वजनिक स्थानों की दीवारों पर पोस्टर, बिल और प्रचार सामग्री चिपकाने वालों की खैर नहीं। दिल्ली नगर निगम के चुनाव सर पर है, इस चक्कर में मौजूदा समय धड़ल्ले से दीवारों पर बैनर पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं। लेकिन दिल्ली के नगर निगमों ने दीवारों को चमकाने की चुनौती स्वीकारी है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के लिए तीनों निगमों ने अपने-अपने क्षेत्र में भवनों, फ्लाई ओवरों की दीवारों व पिलरों, चौराहों पर गोल चक्कर की दीवारों को साफ व आकर्षक बनाने का काम तीव्र गति से शुरू किया है। विभिन्न जगहों पर मेट्रो पिलरों पर रंग बिरंगी चित्रकारी की गई है। ये गतिविधियां अभी लगातार चल ही रही हैं और नागरिकों को ये पसंद भी आ रही हैं। दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि अपने पोस्टर लगाकर इन्हें बर्बाद कर रहे हैं।
अप्रैल में नगर निगम के चुनाव कराने की तैयारी है। चुनाव में उतरने की तैयारी में जन प्रतिनिधि शहर को साफ बनाने की निगम की तैयारियों पर पानी फेर रहे हैं। मौजूदा समय, शहर के सभी कोनों में जहां नजर जाए, वहां प्रचार-प्रसार वाले पोस्टरों की भरमार हो चुकी है।
निगम अधिकारियों के मुताबिक स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के लिए शहर को विशेष तौर पर चमकाया जा रहा है, ये मेहनत ऐसे बर्बाद नहीं होने दी जाएगी। दीवारों को साफ व आकर्षक बनाया गया है, वहां किसी ने पोस्टर लगाए तो ऐसों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। दक्षिणी निगम ने सार्वजनिक तौर पर लोगों से ऐसा नहीं करने के लिए कहा है।
चुनाव से पहले सार्वजनिक जगहों से प्रचार सामग्री हटाना प्रशासन की आम प्रक्रिया होती है। दक्षिणी निगम के अधिकारियों के मुताबिक, आजादी का अमृत महोत्सव और स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए जिन जगहों को बेहतर बनाया गया है, उन दीवारों से पोस्टर, बिल और प्रचार सामग्री हटाने का सिलसिला गंभीरता के साथ शुरू किया है, पूर्वी और उत्तरी निगम भी ये कार्रवाई करने जा रहे हैं।

* बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ वारंट जारी, 25 अप्रैल को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश

UP: मुरादाबाद ACJM कोर्ट ने फिल्म एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ वारंट जारी किया है. एक इवेंट कंपनी से पैसे लेने के बाद इवेंट में न आने पर सोनाक्षी के खिलाफ फरवरी 2019 में केस दर्ज हुआ था.

*मुरादाबाद.
यूपी के मुरादाबाद में जारी हुआ वारंट

* लाखों रुपये लेने के बाद भी इवेंट में नहीं पहुंची थीं सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड ऐक्ट्रिस सोनाक्षी सिन्हा  पैसे लेने के बाद भी इवेंट में न आने के मामले में ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के खिलाफ उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद की एसीजेएम कोर्ट ने वारंट जारी किया है. अदालत ने आरोपी एक्ट्रेस को 25 अप्रैल के दिन अदालत में पेश हाने का आदेश दिया है. सोनाक्षी पर फरवरी 2019 में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी.

मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके के शिवपुरी निवासी प्रमोद शर्मा ह्यइंडिया फैशन एंड ब्यूटी अवॉर्ड नाम से इवेंट ऑर्गनाइजिंग फर्म चलाते हैं. दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा और उनसे जुड़ी इवेंट कंपनियों ने उनके साथ 37 लाख की धोखाधड़ी की है. इसी मामले में फरवरी 2019 मे कटघर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया था.

प्रमोद शर्मा के अनुसार, 30 सितंबर को उनकी इवेंट कंपनी ने दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम (Siri Fort Auditorium) में इंडिया फैशन एंड ब्यूटी अवॉर्ड कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को बुलाने के लिए टेलेंट फुलऑन कंपनी के संचालक अभिषेक सिन्हा और एक्सीड इंटरटेनमेंट के जरिए बात हुई. तय रकम के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा को कुल 28 लाख 17 हजार रुपये का भुगतान जून में चार किश्तों में कर दिया गया. कंपनी को पांच लाख रुपये बतौर कमीशन दिए गए. सारी रकम आरटीजीएस के जरिए ऑनलाइन दी गई. इसके बाद 21 जून को अभिषेक की इवेंट कंपनी ने उनके साथ सोनाक्षी के आने का लिखित करार किया था. इसके बाद सोनाक्षी ने दिल्ली में होने वाले इवेंट के लिए प्रमोशनल वीडियो भी जारी किए थे., लेकिन एक्ट्रेस इवेंट में आईं ही नहीं! ना ही सम्पर्क करने की कोशिश पर फोन उठाया !

फरियादी के वकील पीके गोस्वामी के अनुसार, इस मामले में केस दर्ज कराने के बाद मामला मुरादाबाद कोर्ट में आ गया. जिसके बाद सोनाक्षी सिन्हा ने मामले में हाईकोर्ट से स्टे ले लिया था. उस स्टे को 6 महीने से ज्यादा का समय हो गया. सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के मुताबिक एक स्टे 6 महीने तक ही वैध रह सकता है, इसके बाद वह निष्क्रिय माना जाएगा. इस आदेश को ध्यान में रखते हुए मुरादाबाद की एसीजेएम कोर्ट ने सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है.

वकील पीके गोस्वामी की मानें तो अब इस मामले में सोनाक्षी सिन्हा को मुरादाबाद कोर्ट में पेश होना पड़ेगा, जिसके बाद कोर्ट के निर्णय के अनुसार या तो उन्हें जमानत मिलेगी या फिर जेल जाना पड़ सकता है. वहीं, फरियादी प्रमोद शर्मा की मानें तो कड़ी मेहनत के बाद कोर्ट ने आदेश दिया है और उन्हें इस बात की उम्मीद है कि न्याय जरूर मिलेगा.

*ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न के निधन से पूरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ रही है, इस बीच मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड [एमसीजी] के एक स्टैंड का नाम शेन वार्न के नाम पर रखा जाएगा…

*BSF Firing Case सीमा सुरक्षा बल कांड : मरने वाले जवानों के नाम आए सामने, एक की हालत गंभीर

* अमृतसर: अमृतसर हैडक्वार्टर में फायरिंग दौरान मरने वालों के नाम सामने आए हैं जिनकी पहचान सी.टी. सतेप्पा एस.के. कर्नाटक, एच.सी. राम विनोद बिहार, एच.सी. तोरास्कर डी.एस. महाराष्ट्र, एच.सी. रतन सिंह जम्मू-कश्मीर, एच.सी. बलजिंदर कुमार हरियाणा पानीपत के तौर पर हुई। इनमें घायल निहाल सिंह निवासी यू.पी. की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि ड्यूटी को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते गुस्से में बौखलाए जवान ने फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में 4 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाद में फायरिंग करने वाले जवान ने खुद को भी गोली मार आत्महत्या कर ली।

* श्रीनगर के लाल चौक पर ग्रेनेड अटैक, 8 नागरिक हमले में गंभीर रूप से घायल, सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेरा

* श्रीनगर के बाजार में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, 25 घायल, एक की मौत

सांबा : मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले में पडऩे वाले अमीराकदल बाजार में रविवार दोपहर बाद आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए ग्रनेड हमला किया. इस हमले मेें पुलिस कर्मी समेत करीब 25 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है. श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दूसरी तरफ पुलिस, सेना के राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया है.
समाचार लिखे जाने तक हमलावरों का कुछ पता नहीं चला था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद अमीराकदल बाजार में काफी चहलपहल थी. सुरक्षा बलों का एक दल रुटीन ड्यूटी पर तैनात था. तभी बाइक सवार आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका और जोरदार धमाका हुआ. धमाका होते ही बाजार में अफरातफरी मच गई. इस अफरातफरी का लाभ लेते हुए आतंकी मौके से फरार हो गए. पुलिस और सुरक्षा बलों ने तुरंत पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान छेड़ दिया. दूसरी तरफ घायल लोगों को स्थानीय लोग और पुलिस के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया.
घायलों का सही आंकड़ा और उनके नाम के बारे में अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन बताया जाता है कि घायलों की संख्या दो दर्जन के करीब है. बताया जा रहा है कि घायलों में पुलिस कर्मी भी शामिल हैं. हालांकि अभी इस हमले के बारे में आधिकारिक बयान नहीं आया है. हमला किस आतंकी संगठन ने किया, यह भी पता नहीं चला है. बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है.
ज्ञात रहे कि उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिला अंतर्गत पडऩे वाले हंदवाड़ा में शुक्रवार को भी दोपहर बाद आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया था. तब सुरक्षा बलों की गोलियों से एक आतंकी घायल हो गया. उसे पकड़ लिया गया था. उसके कब्जे से गोला बारूद भी बरामद हुआ है. वहीं उसका एक अन्य साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था. यह हमला भी उसी समय किया गया था, जब लंगेट में पुलिस और सेना का एक संयुक्त गश्तीदल नियमित गश्त पर था.

* प्रियंका गांधी वाड्रा का राजस्थान दौरा

कल दोपहर 2 बजे तक आने का कार्यक्रम प्रस्तावित, 8 मार्च को जयपुर में ही रुकेंगी प्रियंका , महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का कार्यक्रम प्रस्तावित

* मोहाली में भारत ने जीता पहला टेस्ट मैच, दो मैचों की सीरीज में भारत1-0 से आगे, श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराया

* यूक्रेन को रूसी राष्ट्रपति की खुली धमकी

पश्चिम के इशारे पर खेल रहे हैं जेलेंस्की, नहीं सुधरा यूक्रेन तो मिट जाएगा वजूद- पुतिन

* रूस ने यूक्रेन सेना के सैन्य ठिकाने को किया तबाह

रूस ने यूक्रेन पर एयर स्ट्राइक का वीडियो जारी किया, यूक्रेन के 1 और शहर पर कब्जा कर सकता है रूस, इरपिन पर आज ही कब्जा कर सकती है रूसी सेना

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button