*Tricity times morning news bulletin 31 May 2022*

Tricity times morning news bulletin 31 May 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार आज 31 मई, 2022 मंगलवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि हैज्येष्ठ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, ज्येष्ठ |आज है चंद्र दर्शन, रोहिणी व्रत and ग्रीष्म ऋतू|
हिमाचल प्रदेश समाचार
1) प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी आज सुबह पहुंचेंगे शिमला :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सरकार का आठ साल पूर्णता के जश्न के अवसर पर शिमला में जनता को संबोधित करेंगे ! मोदी जी 10:50 बजे रिज पर पहुंचेंगे ! जहां हिमाचल प्रदेश की परम्परागत वाद्य यंत्रों की धुनों संग उनका स्वागत किया जाएगा ! उसके बाद मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर का अभिनंदन भाषण होगा और उसके बाद आम जनमानस को समर्पित लाभार्थी योजनाओं को दर्शाने वाली फिल्म चलाई जाएगी। उसके बाद लाभार्थियों संग प्रधानमंत्री जी का वर्चुअल संवाद लगभग 15 मिनट दिखाया जाएगा जिसके बाद माननीय प्रधानमंत्री किसान निधि की
11 वी किस्त को लोकार्पित करेंगे और उसके बाद शिमला तथा देश की जनता को प्रधानमंत्री जी द्वारा भाषण संबोधन लगभग 20 से 25 मिनट किया जाएगा ।
आज प्रधानमंत्री जी के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रहेंगे, संभावना है कि अन्य अति आवश्यक कार्यों में व्यस्त होने के कारण जगत प्रकाश नड्डा सम्भवतः इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे ।
2) खुशखबरी : खिल उठे होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे, हिमाचल प्रदेश में आई पर्यटकों की बाढ़
निचले मैदानी इलाकों की सूरज की तपिश से बचने के लिए लोग हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं। पर्यटन नगरी मनाली भी पर्यटकों से लगभग पूरी तरह पैक है। पिछले सप्ताह की तुलना इस सप्ताह यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगभग 40 प्रतिशत तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ग्रीन टैक्स बैरियर से जुटाए आंकड़ों के मुताबिक दो-तीन दिनों से मनाली में प्रतिदिन 2200 से अधिक वाहन पहुंच रहे हैं। जबकि पिछले सप्ताह तक इससे आधे 1100 से 1300 वाहन मनाली पहुंच रहे थे। रोहतांग जाने के लिए 10 दिन बाद की ही तारीखों के पास मिल पा रहे हैं !
दूसरी ओर धर्मशाला मैक्लोडगंज का भी यही आलम है, वहां भी लगभग सभी होटलों के कमरे इन्टरनेट द्वारा पहले से एडवान्स बुकिंग पर चल रहे हैं और बाकी ट्रैवल एजेंसियों द्वारा फोन पर बुक करा लिए गए हैं ।
अगर गर्मी का पारा 15-20 दिन ऐसे ही चढ़ा रहता है तो होटल व्यवसायियों के लिए पौ बारह वाली स्थिति हो जाएगी । अब की बार छोटे छोटे लॉज तक अच्छी कमाई कर रहे हैं और उनके लगभग सभी कमरे भरे हुए हैं
3) पालमपुर के साथ सटे गांव नगरी में एक युवक का खून से लथपथ शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है
जानकारी के अनुसार सोमवार को गांव नगरी में किराये के मकान में रह रहे ऋषि कुमार (27) गांव धनोट तहसील सिहुंता जिला चंबा का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। बताया जा रहा है कि युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ शराब पी थी । इसके बाद दोनों युुवक अपने-अपने घरों को चले गए थे, लेकिन नशे में किसी तेजधार वस्तु से टकराने से ऋषि के हाथ की नसें कट गईं। शराब के नशे में होने के कारण खून बरामदे, कमरे व बाथरूम तक बिखर गया। इस कारण उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऋषि छह बहनों का इकलौता भाई था।
पुलिस के अनुसार मौत होने के कारणों का सही सही पता पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा
अन्य tct राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की PM केयर फॉर चिल्ड्रेन योजना की शुरुआत, कहा- करेंगे उच्च शिक्षा का इंतजाम
2) कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को हर महीने मिलेंगे 4000, पांच लाख का मुफ्त इलाज,जब बच्चे 23 साल के होंगे तब 10 लाख रुपये उन्हें एक साथ मिलेंगे
3) लोकप्रियता के मामले में अभी भी शिखर पर पीएम मोदी, कोरोना महामारी के बाद भी बढ़ा कद
4) खत्म होगा पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त का इंतजार, 31 मई को प्रधानमंत्री करेंगे जारी
5) पिछले आठ वर्षों में देश के विकास को ‘अविश्वसनीय’ बताते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश न केवल बदल रहा है बल्कि विकास की नई परिभाषा भी लिख रहा है: जेपी नड्डा
6) राज्यसभा चुनाव: टिकट न मिलने पर बोलीं नगमा- सोनिया गांधी के वादे को 18 साल हो गए, पवन खेड़ा ने लिखा- मेरी तपस्या में कमी रह गई, हरियाणा से चौंकाने वाले नाम
7) राज्यसभा को लेकर कांग्रेस में क्यों मच गई रार, राहुल-प्रियंका ने मिलकर की लिस्ट तैयार, 40 साल, 18 साल पार्टी को देने वालों की ‘तपस्या’ हुई बेकार?
8) किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर फेंकी गई स्याही, प्रेस वार्ता के दौरान धक्कामुक्की, इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है
9) 1964 में तबाह हो गई थी रामेश्वरम-धनुषकोड़ी रेलवे लाइन, 700 करोड़ की लागत से सरकार कराएगी पुनर्निर्माण
10) ज्ञानवापी प्रकरण में सुनवाई पूरी, शाम 4 बजे आ सकता है फैसला
11) पंजाब के सीएम ने मूसेवाला हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के मौजूदा जज से कराने के दिए आदेश
12) यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल परिणाम जारी, टॉप 3 रैंक पर लड़कियों ने किया कब्जा, श्रुति शर्मा बनी टॉपर
13) नेपाल में विमान हादसे में सभी यात्रियों की मौत, 4 भारतीयों समेत 22 लोग थे सवार, 16 के शव बरामद
14) हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शानदार तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1040 अंकों की उछाल