* कल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डिंपल जसवाल होंगी सम्मानित*
हिमाचल प्रदेश भाषा कला एवं संस्कृति अकादमी शिमला और फोकस हिमाचल द्वारा कांगड़ा जिला की प्रसिद्ध समाज सेविका डिंपल जसवाल को सम्मानित किया जा रहा है ।
आज डिंपल जसवाल ने ट्राइसिटी टाइम्स को बताया बताया कि वह हिमाचल प्रदेश कला एवं संस्कृति अकादमी शिमला एवं फोकस हिमाचल की तहे दिल से आभारी हैं जिन्होंने उनकी सेवाओं को देखते हुए उन्हें इस सम्मान के लायक समझा ।उन्होंने बताया कि उनके जीवन का एक ही ध्येय है नारी उत्थान तथा नारी सम्मान एवं अनाथ असहाय बच्चों तथा बुजुर्गों का सम्मान । उन्होंने बताया कि वह इस क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से कार्यरत हैं तथा उन्हें जब कभी भी अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ यह जिम्मेवारी निभाने का भी मौका मिलता है वह कभी इसमें पीछे नहीं हटती। उनका उद्देश्य यही है कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ लड़की हूं लड़ सकती हो आदि नारों को सार्थक किया जाए यह केवल नारे ना रहकर भारत में जमीनी हकीकत बने ऐसी उनकी भावना है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दिवस 8 मार्च को उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है इस पर उन्हें गर्व है तथा वह सम्मानित करने वाली संस्थाओं की आभारी हैं