Mandi/ Palampur/ DharamshalaKullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /KangraShimla/Solan/Sirmourदेशविदेश

*TRICITY TIMES EVENING NEWS BULLETIN*

TRICITY TIMES EVENING NEWS BULLETIN
07 March 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
07 मार्च 2022 ::::nk sharma

1)हिमाचल प्रदेश में अब शहरी क्षेत्र के गरीबों को मिलेगा साल में 120 दिन का रोजगार, सरकार लाएगी मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना
2) सरकारी जांच में ऊना जिला की पटाखा फैक्ट्री अवैध पाई गई है, जांच आयुक्त एसएस गुलेरीया
ने अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधीश के माध्यम से सरकार को सौंपी

3) 9 march  यानी परसों समूचे हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का मौसम पूर्वानुमान है

विस्तृत समाचार

1) आज तक न्यूज़ चैनल सर्वे- आम आदमी को punjab स्पष्ट बहुमत की सरकार !

आम आदमी पार्टी को 41% (76-90) कांग्रेस को 28% वोट (19-31)अकाली दल को 19% (7-11) बीजेपी व अन्य 7% वोट (1-4) व अन्य सभी दलों को 5% वोट मिलने का अनुमान है। आज तक सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी की स्पष्ट बहुमत से सरकार बनने की उम्मीद है।

पंजाब में सर्वेक्षण के मुताबिक कई बड़े नेताओं का हारना निश्चित

फिरोजपुर : AAP आज तक चैनल सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी को पंजाब में 76 से 90 सीटें मिलने का अनुमान है, अगर यह सर्वे सच साबित होता है तो बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के धुरंधरों का चुनाव में हारना निश्चित है। वैसे पिछली बार भी चुनावों से पूर्व विभिन्न चैनलो द्वारा जारी किये गए सर्वे में आम आदमी पार्टी को लगभग इतनी ही सीटों पर विजयी दिखाया गया था, लेकिन बाद में आम आदमी पार्टी 22 सीटों तक सिमट गई थी। इन बार आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त मैनजमेंट के साथ चुनाव लड़ा था।

2) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: अंतिम चरण के मतदान जारी, 613 प्रत्याशियों के भाग्य हुए मशीनों में बंद

प्रयागराज : यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें व आखिरी चरण में सोमवार को वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडलों के नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया है। यहां सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था। इस चरण में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी में भी चुनाव है। अंतिम चरण में 2.06 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 613 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 75 महिला उम्मीदवार हैं। इस चरण में योगी सरकार के सात मंत्रियों की आखिरी चरण में परीक्षा होगी। उनमें वाराणसी की शिवपुर सीट से पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर, वाराणसी उत्तर से स्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल, वाराणसी दक्षिण से पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी, जौनपुर से आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश यादव, मीरजापुर की मड़िहान सीट से ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, सोनभद्र की ओबरा सीट से समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड और गाजीपुर सदर सीट से सहकारिता राज्य मंत्री संगीता बलवंत शामिल हैं। नक्सल प्रभावित सोनभद्र की राबर्ट्सगंज व दुद्धी और चंदौली की चकिया सीट पर सुबह सात से शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे, जबकि बाकी 51 सीटों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में इन 54 सीटों में से भाजपा 29, सपा 11, बसपा छह, अपना दल चार, सुभासपा तीन व निषाद पार्टी एक सीट जीती थी।

3) रसोई गैस सिलेंडर के कल से बढ़ सकते हैं दाम, क्या आज बुक कराने से होगा फायदा ?

रूस और यूक्रेन के मध्य भीषण युद्ध का असर अब सड़क से आपकी रसोई तक नजर आने वाला है।

अभी तक उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत 5 राज्यों में हो रहे चुनाव के चलते एलपीजी सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले कई महीनों से राहत मिल रही थी। आज चुनाव का आखिरी चरण समाप्त हो जाएगा और शाम को एग्जिट पोल भी आने शुरू हो जाएंगे। पांचों राज्यों में किसकी सरकार बनेगी, इसके बारे में अभी केवल मोटा-मोटा अनुमान ही लग पाएगा, लेकिन पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने तय हैं।

तो क्या चुनाव बाद घरेलू सिलेंडर 150 से 200 रुपये होगा महंगा?

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर नॉन-सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में कई महीने से राहत है। कच्चे तेल के दाम 138 डॉलर प्रति बैरल पार होने के बावजूद छह अक्टूर 2021 से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि चुनाव बाद यानी 7 मार्च के बाद कभी भी गैस के दाम 150 से 200 रुपये प्रति सिलेंडर से अधिक बढ़ सकते हैं।

4)अंतरराष्ट्रीय ब्रेकिंग न्यूज़

थोड़ी ही देर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच होगी महत्वपूर्ण बातचीत, अब तक यूक्रेन से 15 लाख से अधिक लोगों ने किया पलायन, यूक्रेन लगभग पूरी तरह से खंडहर में हुआ तब्दील।

5) अमेरीका के स्वामित्व वाली वीजा और मास्टर कार्ड द्वारा रूस के सभी बैंकों से नाता तोड़ लेने के बाद रूस ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए भारत की Rupay और चीन की बैंकिंग कम्पनी union pay यूनियन पे को अपने पोर्टल में जोड़ने का फैसला किया है, जिससे अमरीकी और यूरोपीय संघ की बैंकिंग संस्थाओं को रूस की ओर से पक्के तौर पर गुडबाय का रास्ता साफ हो गया है, जिससे अकेले अमेरीका को प्रतिवर्ष 2 ट्रिलियन डालर का नुकसान होगा – रूस के 65% बैंकों और रिटेल स्टोर में शुरू हुई यूनियन पे ( चीन) और भारत की UPI पे सर्विस साथ मे रुपे कार्ड अगले 10 दिनों में सर्विस शुरू कर देगा

6) थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में एक अप्रैल से हो सकती है बढ़ोतरी, जानें क्या हो सकती हैं नई दरें

नई दिल्ली:  केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए तीसरे पक्ष के मोटर बीमा प्रीमियम में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है. ऐसे में एक अप्रैल से कार और दोपहिया वाहनों की बीमा लागत में बढ़ोतरी का अनुमान है. प्रस्तावित संशोधित दरों के अनुसार 1000 घन क्षमता (सीसी) वाली निजी कारों पर 2019-20 में 2,072 रुपये की तुलना में 2,094 रुपये की दर लागू होंगी. इसी तरह 1,000 सीसी से 1,500 सीसी वाली निजी कारों पर 3,221 रुपये की तुलना में 3,416 रुपये की दर होंगी, जबकि 1,500 सीसी से ऊपर की कार के मालिकों को 7,890 रुपये की जगह 7,897 रुपये का प्रीमियम देना होगा.
दोपहिया वाहनों के मामले में 150 सीसी से 350 सीसी तक के वाहनों के लिए 1,366 रुपये बतौर प्रीमियम देना होना, जबकि 350 सीसी से अधिक के वाहनों के लिए प्रीमियम 2,804 रुपये होगा. कुछ ही दिन पहले देश की 25 जनरल इंश्योरेंस कंपनियों ने इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDA को प्रस्ताव दिया है कि मोटर बीमा के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम में 15 से 20 फीसदी का इजाफा किया जाना चाहिए. माना जा रहा है कि 15 से 20 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव तो नहीं पूरा किया जा सकता क्योंकि इससे आम वाहन उपभोक्ताओं के लिए इंश्योरेंस कराना एकदम बेहद महंगा हो जाएगा लेकिन इसमें कुछ प्रतिशत की बढ़ोतरी पर आईआरडीए जरूर विचार कर सकता है और इसे अमल में ला सकता है.
कोविड-19 महामारी के कारण दो साल की मोहलत के बाद संशोधित टीपी बीमा प्रीमियम एक अप्रैल से लागू होगा लिहाजा सरकार ने अगले वित्त वर्ष से तीसरे पक्ष के मोटर बीमा प्रीमियम में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दे दिया है जिसके लागू होने की पूरी संभावना है.

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button