Mandi/ Palampur/ DharamshalaHimachalताजा खबरें
*मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया ने बताया कि संस्कृतिक संध्यायों में अपनी प्रस्तुति देने के लिये इच्छुक कलाकार ऑडिशन 11 मार्च को दे सकतें है।*

*प्रेस नोट*

पालमपुर, 8 मार्च :- राज्य स्तरीय होली महोत्सव की चारों सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय एवं लोक कलाकारों के लिए ऑडिशन 11 मार्च को प्रातः 10:00 से 4:00 तक सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय पालमपुर में किया जाएगा।
मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया ने बताया कि संस्कृतिक संध्यायों में अपनी प्रस्तुति देने के लिये इच्छुक कलाकार ऑडिशन 11 मार्च को दे सकतें है। ऑडिशन में चयनित कलाकारों को ही मंच प्रदान किया जायेगा।
