*TRICITY TIMES MORNING NEWS BULLETIN ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः काल समाचार*
TRICITY TIMES MORNING NEWS BULLETIN
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः काल समाचार
08 मार्च 2022
आज 08 मार्च, 2022 मंगलवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है
1) हिमाचल प्रदेश में 8000 मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती SDM उपमंडलाधिकारी (नागरिक) करेंगे ! उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग में आठ हजार के करीब मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती की जानी है और इन पदों को sdm की अध्यक्षता वाली स्थानीय कमेटियों द्वारा ही भरा जाना है ! मेरिट के आधार पर इसे कैसे भरेंगे इसकी प्रक्रिया जैसे अंक निर्धारण इत्यादि की अधिसूचना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही जारी कर दी जाएगी!
2)हिमाचल प्रदेश से इस बार सरकार द्वारा भाजपा संगठन महामंत्री महेन्द्र पांडे राज्यसभा में भेजे जा सकते हैं !
3) विभिन्न विभागों में 200 पदों को भरेगी हिमाचल प्रदेश सरकार तृतीय श्रेणी के क्लर्क और लोअर डिविजन क्लर्क हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से रखे जाएंगे
4) हिमाचल प्रदेश में कल 9 मार्च तथा 10 मार्च को मौसम का मिजाज बिगड़ने का पूर्वानुमान है! अतः अपनी यात्रा उसी अनुसार व्यवस्थित करें
अब देश राज्यों से बड़ी खबरें
* उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों की जनता किसे पहनाएगी सरताज यह फैसला आएगा 10 मार्च को
* देश में बढ़ा महंगाई बढ़ने का खतरा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में Crude Oil ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 14 साल की ऊंचाइयों पर पहुंचा
* आज भी बड़ी गिरावट के साथ शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1500 अंको का खाया गोता, निफ्टी भी करीब 400 अंक लुढ़का
1 पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से करीब 35 मिनट फोन पर की बात, सुमी में फंसे छात्रों के लिए मांगी मदद, आज ही पुतिन को करेंगे फोन
2 जेलेंस्की के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से 50 मिनट तक बात, यूक्रेन के हालात पर हुई चर्चा
3 मध्यम वर्गीय एजूकेटेड लोग दूसरों को जन औषधि योजना के लिए करें जागरुक- पीएम मोदी
4 कुतिया के मरने पर लिखते हैं पत्र, 700 किसानों की मौत पर एक शब्द नहीं… मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर साधा निशाना
5 केंद्र पर फिर बरसे सत्यपाल मलिक, कहा- कार्यकाल समाप्त होने के बाद देशभर का दौरा करके किसानों को करेंगे एकजुट.
6… 7वें चरण में 54 सीटों पर वोटिंग जारी, 1 बजे तक 35.51 प्रतिशत हुआ मतदान
7 अखिलेश यादव ने कहा कि जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की पटरियों को उखाड़ने के लिए तैयार है. कम से कम 300 सीटें सपा गठबंधन जीतेगा.
8 उत्तर प्रदेश : चंदौली के मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला, मची भगदड़, कई घायल
9 चुनाव परिणामों में गड़बड़ी की संभावना? टिकैत की किसानों से अपील- 2 दिन की रखें छुट्टी
10 देश में निकला कोरोना दम, पिछले 24 घंटे में मिले 4362 नए मरीज-एक्टिव केस 54 हजार
11 क्या भारत में खत्म हो गई कोरोना की तीसरी लहर? साप्ताहिक आंकड़ों ने दी राहत
12 महाराष्ट्र:डिप्टी सीएम अजित पवार ने PM मोदी की मौजूदगी में राज्यापाल पर साधा निशाना, उन्होंने कहा कि उच्च पदों पर बैठे कुछ लोग अनावश्यक टिप्पणी कर रहे हैं
13 एनसीपी नेता नवाब मलिक को PMLA कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
14 रिजल्ट से पहले कांग्रेस की पूर्व सीएम बोलीं- बहुमत नहीं मिला तो AAP के साथ बना सकते हैं सरकार, मच गई सियासी हलचल
15 यूक्रेन के शिक्षा मंत्री का दावा- युद्ध के 11 दिनों के दौरान, 211 माध्यमिक विद्यालय नष्ट
16 तीसरे दौर की वार्ता से पहले रूस की बड़ी घोषणा, कीव-खारकीव समेत यूक्रेन के 4 शहरों में सीजफायर का एलान
17) रूस ने अमेरिकी स्वामित्व वाली VISA, MASTERCARD को किया पूरी तरह अलविदा, अब भारतीय RUPAY तथा चीन की union pay करेंगी उनकी कमी को पूरा, भारत को प्रतिवर्ष होगी 1 ट्रिलियन डालर की आय
मौसम :
समूचे उत्तर भारत और राजस्थान में हल्की बूंदाबांदी और खराब मौसम का अनुमान है !