Mandi/ Palampur/ DharamshalaBilaspur/Hamirpur/UnaKullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /Kangraदेशधार्मिकविदेश

*TRICITY TIMES MORNING NEWS BULLETIN 09 March 2022 आज 09 मार्च, 2022 बुधवार*

TRICITY TIMES MORNING NEWS BULLETIN
09 March 2022
आज 09 मार्च, 2022 बुधवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है

Bksood chief editor tct

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

संकलन : नवल किशोर tct
स्रोत : सूत्र एंव ब्यूरो

सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्य समाचार
1) शिमला :कल विधानसभा में उस समय मानों तूफान आ गया जब काँग्रेस के विधायक पवन काजल को भाजपा के महेन्द्र सिंह ने सदन का ठेकेदार कह के संबोधित कर दिया! हल्के फुल्के अंदाज़ में ली गयी चुटकी की विपक्ष ने संजीदा तरीके से ले लिया और वॉक आउट कर दिया !
पवन काजल जल जीवन मिशन पर कांगड़ा से हो रहे भेदभाव का मुद्दा उठा रहे थे जिसके जवाब में जल शक्ति मंत्री महेन्द्र ठाकुर ने ऐसी टिप्पणी कर डाली और सदन में हड़कंप मच गया !
2) पालमपुर के निकट स्थित पर्यटन स्थल बिलिंग मे एडवेंचर स्पोर्ट पैरा ग्लाइडिंग करते हुए लखनऊ के एक पर्यटक और स्थानीय टेंडम पायलट की नीचे गिरने से मौके पर ही मौत हो गई !
उल्लेखनीय है कि पहले भी लापरवाह पायलटों की गलतियों से पर्यटकों की मृत्यु होती रही हैं !
स्थानीय लोगों के अनुसार अधिकतर पायलट नशेड़ी और चरस के आदी हैं !
3) मंडी जिला की महिला अंशुल मल्होत्रा को महिला दिवस पर हिमाचल प्रदेश की हाथकरघा परंपरा को सहेजने के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया है! अंशुल एक टेक्सटाइल डिज़ाइनर हैं और कुल्लू शाल कुल्लू स्टोल, हिमाचल के पट्टू परम्परा को सहेजने हेतु उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं!

अन्य समाचार

* ब्रिटेन की संसद में बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, कहा- रूस को करें आतंकवादी देश घोषित

* ”यह वही सपा है जिससे जनता खफा है और 10 मार्च को अखिलेश कहेंगे ईवीएम बेवफा है”: अनुराग ठाकुर

* युद्ध कभी भी संभव… रूस-यूक्रेन लड़ाई से क्या सबक? सेना प्रमुख ने बताया कैसी होनी चाहिए भारत की तैयारी

* पाकिस्तानः खतरे में इमरान सरकार, विपक्षी नेताओं ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव

* पांच राज्यों में चुनाव बाद अब भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर, अमित शाह ने संभाला मोर्चा

* सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी आतंकी को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला-बारूद बारमद

* ​​​​​​​29 महिलाओं को राष्ट्रपति कोविंद ने ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से नवाजा, हर एक की कहानी है प्रेरणादायक

* अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बोले पीएम मोदी- यह गर्व की बात है, महिला देश की वित्त मंत्री हैं

* Russia-Ukraine War: 20 लाख लोगों ने छोड़ा यूक्रेन, पलायन करने वाली महिला शरणार्थियों के लिए बुरे सपने जैसे हालात

* Russia-Ukraine War: यूक्रेन के सूमी शहर में फंसे सभी भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

* Russia-Ukraine War: रोमानिया के सुसेवा से दो नागरिक उड़ानों से 410 भारतीयों को किया गया एयरलिफ्ट

* रहस्यमयी सवालों में उलझी दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न की मौत! खून के धब्बे, जर्मन महिला और अब मसाज गर्ल की सामने आई तस्वीरें

* शेन वॉर्न की मौत से कुछ मिनट पहले निकलीं थीं ये चार महिलाएं, CCTV फुटेज आया सामने; क्रिकेटर ने कराई थी मसाज के लिए बुकिंग

* गोवा-मणिपुर जैसी गलती नहीं दोहराएगी कांग्रेस, नतीजों से पहले कसी कमर

* पाक के उकसावों का ज्यादा जोरदार तरीके से जवाब दे सकता है भारत: US

* रूस पर चला अमेरिका का चाबुक, तेल-गैस-एनर्जी के आयात पर लगाया बैन

* सीमा विवाद सुलझाने के लिए 11 मार्च को 15 वें दौर की वार्ता करेंगी भारतीय और चीनी सेना

* GOA Election: हां, कांग्रेस कर रही है AAP और TMC से बात- बोले चिदंबरम, बीजेपी को सत्ता से बाहर रखना मकसद

* लालू यादव को कराना पड़ सकता है डायलिसिस, लगातार कमजोर पड़ रहा है किडनी फंक्शन

* Weather Alert: दिल्ली में आज बारिश की संभावना, लेकिन तापमान भी तेजी से बढ़ेगा

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट ड्रॉ: हार के डर से पाकिस्तान ने बनवाई सपाट पिच, 5 दिन में गिरे सिर्फ 14 विकेट

विस्तृत समाचार

 

1) सेना प्रमुख बोले: रूस-यूक्रेन युद्ध से मिली सीख- जंग कभी भी हो सकती है, हमें हर वक्त तैयार रहना होगा

2) ‘रूस-यूक्रेन संकट से भारत को मिला सबक’: सेना प्रमुख बोले- ‘स्वदेशी हथियारों से लड़े जाएंगे भविष्य के युद्ध’

3) मोदी ने आतंक, घुसपैठ पर अंकुश लगाने को पूर्वोत्तर को अष्टलक्ष्मी में बदला : अमित शाह

4) बड़ा फैसला: दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से हटा प्रतिबंध, 27 मार्च से दोबारा होंगी शुरू

5) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रियंका गांधी का बड़ा संदेश, ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ नारा केवल चुनावी नहीं था.

6) पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जल्द होगा इजाफा, सरकार की तरफ से भी मिल गया सिग्नल

7) गोवा: पोल के बाद कांग्रेस को विधायकों के ‘एग्जिट’ का डर, पहले ही होटलों में रखने की तैयारी

8) गोवा चुनाव: प्रमोद सावंत ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कहा- मुझे लगता है मैं ही सीएम बनूंगा

9) सुप्रीम कोर्ट: मतगणना से पहले ज्यादा वीवीपीएटी सत्यापन की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार

10) अखिलेश का आरोप: सीएम के प्रमुख सचिव डीएम को फोन कर रच रहे हैं षड्यंत्र, मतगणना में गड़बड़ी कराने की आशंका

11) वाराणसी में मतगणना स्‍थल से EVM ले जाते दो वाहन सपाइयों ने पकड़े, अखिलेश यादव बोले – चौकन्‍ना रहें

12) सपा गठबंधन के सभी बड़े नेता चुनाव हार चुके, नौटंकी बंद करो, अखिलेश यादव के आरोपों पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का हमला

13) अखिलेश यादव ने उठाया EVM से छेड़छाड़ का मुद्दा , भाजपा बोली – हार के डर से अब लोकतंत्र बचाने को क्रांति की बात

14) BJP की प्रचार मशीनरी बन गई हैं केंद्रीय एजेंसियां, ​महाराष्ट्र झुकेगा नहीं: शिवसेना नेताओं पर छापे से भड़के आदित्य ठाकरे

15) कार्रवाई: आदित्य ठाकरे और अनिल परब के सहयोगियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, मुंबई-पुणे में रेड

16) पंजाब: काफिला रोक बकरी का दूध निकालने लगे सीएम चन्नी, Exit Poll के नतीजों के बीच रिलैक्स दिखे कांग्रेस नेता
17) UP Exit Polls नतीजों के बाद मुनव्‍वर राणा को ट्रोल कर रहे लोग, शायर ने कहा था- यूपी छोड़ दूंगा,चुनाव से पहले मुनव्वर राणा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर यूपी में फिर से भाजपा आ जाती है तो उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे। शायर के इसी बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।

18) एमईए ने कहा- सुमी से निकाले गए सारे छात्र, यूक्रेन के रक्षा मंत्री बोले- रूस के साथ जारी युद्ध में 400 नागरिकों की हुई मौत

19) रूस पर एक और प्रतिबंध लगाने की तैयारी में अमेरिका, रूसी तेल आयात पर रोक लगाने की घोषणा कर सकते हैं बाइडेन

20) जेलेंस्की की पश्चिम को चेतावनी, यूक्रेन के बाहर तक जाएगा युद्ध, पुतिन को बताया जानवर, बाइडन से फिर मांगी मदद

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button