*सोलन के मन्सार में दरकी पहाड़ी ट्रैफिक हुआ जाम, जान-माल की क्षति नहीं*
संजय ठाकुर सोलन

हिमाचल प्रदेश के सोलन के मनसार में कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर वीरवार को लोग उस समय डर से कांप उठे जब पहाड़ दरकाने से बड़ी-बड़ी चट्टानें हाईवे पर आ गिरीं. हैरानी की बात यह है कि चटाने अक्सर बरसात के मौसम में अधिक बरसात होने के कारण गिरती थी परंतु आजकल बिल्कुल सूखा मौसम चल रहा है फिर भी चटानी गिर गई जो हैरान करने वाली बात है चट्टानें इतनी बड़ीं थी कि लोग उनको गिरता देख कर दहशत में आ गये थे. पहाड़ गिरने के दौरान काफी समय तक हाईवे पूरी तरह से बंद रहा जिससे हाईवे के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई. रोड के बंद होने से पर्यटक लोग काफी परेशान हुए
नेशनल हाई-वे को खोलने के लिए पोकलेन और जेसीबी मशीन की मदद ली जा रही है विभाग के कर्मचारी काफी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं. फिलहाल हाईवे को वन वे खोल दिया गया है जबकि बाकि को खोलने की कोशिश की जा रही है. पहाड़ से पत्थर और मलबा गिरने का सिलसिला लगातार अभी भी जारी है. सड़क के दोनों और काफी लंबा जाम लगा हुआ था परंतु उस चांद को अब धीरे-धीरे खोला जा रहा है