TRICITY TIMES MORNING NEWS
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातःकालीन समाचार बुलेटिन
आज 12 मार्च, 2022 शनिवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है | फाल्गुन शुक्ल पक्ष नवमी, आनन्द संवत्सर विक्रम संवत 2078, शक संवत प्लव 1943,
संकलन : नवल किशोर
पहले हिमाचल प्रदेश समाचार
1) हमीरपुर जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल एक महीने के अंदर अंदर मरीजों के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दी जाएगी !
2) हिमाचल पथ परिवहन निगम के बेड़े में शामिल की जाएंगी 250 नई बसें :
हिमाचल प्रदेश सरकार ने नई बसों की शीघ्र डिलिवरी के लिए कवायद तेज कर दी है। निगम को उम्मीद है कि कुल्लू जिले को 20 से 25 बसें मिलेंगी। शुक्रवार को एचआरटीसी के अधिकारियों की एक टीम इन बसों की डिलिवरी को लेकर बंगलूरू रवाना हो गई है। इनमें 210 बसें सामान्य तथा 40 बसें डीलक्स श्रेणी की होंगी । इनमें से 25 बसें अकेले कुल्लू डिपो को अलाट करने का प्रस्ताव है!
सरकार की ओर से खरीदी जा रही निगम की 250 बसों में सामान्य स्तर की 200 बसों में सीट की क्षमता 52 और 47 सीटर होगी। जबकि 50 अन्य डीलक्स बसों की सीट क्षमता 37 सीटर होने वाली है ! खबर लिखे जाने तक यही डाटा निगम से प्राप्त हो पाया था !
3) NIIT हमीरपुर मे खुल गए नए प्रवेश :
NIIT हमीरपुर के डीन अकादमिक प्रो. आरएन शर्मा ने बताया कि संस्थान में एमबीए में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों से 18 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। शेष ब्यौरा ऑनलाइन उपलब्ध है! सामान्य श्रेणी के लिए 1200 रुपये शुल्क निर्धारित है, जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है।
4)शिमला :मुख्यमंत्री के आवास के पास चोरों ने किया क़ीमती केबल पर हाथ साफ :
पुलिस की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल, 50 मीटर लंबी केबल काट कर ले गए चोर
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। शहर के कई हिस्सों में चोरियां तो हो रही हैं लेकिन अब शातिर चोरों ने मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के पास से ही केबल चुरा ली। सीएम आवास के आसपास पुलिस की सुरक्षा का काफी कड़ी मानी जाती है। यही नहीं विधानसभा सत्र के चलते भी शहर में सुरक्षा बढ़ाई गई थी ।
इसके बावजूद चोर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के पास से केबल उड़ा ले गए। बीएसएनएल के सहायक अभियंता नरेश ने पुलिस में इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई है। आठ माह के भीतर शहर में केबल चोरी की कुल मिला कर 8 घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें चोर करीब 452 मीटर केबल पर हाथ साफ कर चुके हैं।
राष्ट्रीय समाचार
* भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल के पैर छुए, 16 मार्च को भगत सिंह के गांव में लेंगे CM पद की शपथ
* टिकैत के गांव में भाजपा को जमकर मिले वोट, कोको पर भारी पड़ा हऊ, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
मुजफ्फरनगर
राकेश टिकैत के गांव से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। यहां रालोद और भाजपा प्रत्याशी को मिले वोटों का अंतर बहुत कम रहा है। आंकड़े दिखा रहे हैं कि टिकैत के गांव में भाजपा प्रत्याशी को खूब वोट मिले भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की राजधानी सिसौली में भाजपा को खूब वोट मिले हैं। रालोद के प्रत्याशी राजपाल बालियान को 34 सौ और भाजपा के उमेश मलिक को सिसौली में 3171 वोट ही हासिल हो सके। सिर्फ 229 वोट से भाजपा को यहां हार का सामना करना पड़ा।
*16 मार्च को पंजाब में शपथ ग्रहण समारोह
16 मार्च को सीएम की शपथ लेंगे भगवंत सिंह मान
* उत्तर प्रदेश इलेक्शन परिणाम 2022 : उत्तरप्रदेश चुनाव के नतीजो पर बोले ओवैसी- ईवीएम की गलती नहीं, लोगों के दिमाग में चिप डाल दी गई है!
* यूपी चुनाव में ईवीएम की लूट, अखिलेश यादव फॉरेंसिक जांच कराएं: ममता बनर्जी
अगर काँग्रेस चाहे तो हम सब मिलकर 2024 का आम चुनाव लड़ सकते हैं : ममता बनर्जी
*सीएम योगी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, नई सरकार का गठन होली से पहले संभव
*जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करता हूं : राहुल गांधी
नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने जनादेश स्वीकार कर लिया है और जीतने वाली पार्टियों को बधाई दी है।
राहुल गांधी ने दोपहर में ट्वीट किया : लोगों के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करता हूं। जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद। हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे।
प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद कांग्रेस का पंजाब और उत्तर प्रदेश में सफाया हो गया। यह उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी सत्ता पाने में विफल रही। पार्टी भाजपा को हराने में विफल रही, जिसने सत्ता विरोधी लहर के बावजूद भाजपा की सत्ता बरकरार रखी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भगवा पार्टी की प्रचंड जीत के रुझानों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा मुख्यालय में जश्न के बीच कांग्रेस मुख्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ था।
भाजपा के पार्टी कार्यकर्ताओं को नाचते, पटाखे फोड़ते और एक-दूसरे को बधाई देते देखा जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देर शाम पार्टी मुख्यालय पहुंचने और लोगों को धन्यवाद देने की संभावना है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
*रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब ट्रेनों में फिर से मिलेंगे तकिया, कंबल और बेडशीट
*भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अब वादों का बोझ, होली पर बांटने होंगे डेढ़ करोड़ गैस सिलिंडर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में जनता ने भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदों की झोली भर दी है तो उसका बोझ भी योगी सरकार-2 को पहले कदम से उठाना पड़ेगा। सरकार को जीत के जश्न के साथ ही होली पर उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलिंडर देना है, जिनकी संख्या लगभग डेढ़ करोड़ है। इसके लिए सरकार को करीब 1400 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करते हुए भाजपा ने विभिन्न वर्गों के मतदाताओं को लुभाने के लिए कुल 130 संकल्प लिए। अब सरकार ने पूर्ण बहुमत के साथ वापसी कर ली है। शपथ लेते ही योगी सरकार को उन डेढ़ करोड़ गरीबों की पहली उम्मीद को पूरा करना है, जो कि उज्जवला योजना के लाभार्थी हैं। वर्तमान में घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 937.50 रुपये हैं। इस तरह यह वादा पूरा करने के लिए सरकार को लगभग 1400 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे
* दिल्ली / आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहक जोड़ने से रोका, आईटी ऑडिट का भी दिया आदेश
देश में डिजिटल पेमेंट सेवा प्रदान करने वाली दिग्गज कंपनी पेटीएम के दिन ठीक नहीं चल रहे हैं। शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से इसके शेयरों के टूटने का सिलसिला जारी है, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उस पर भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कंपनी को एक और बड़ा झटका दिया है। दरअसल, आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगा दी है।
* फरीदाबाद ब्रेकिंग
नकली टाटा नमक भारी मात्रा में पकड़ा गया
4 से 5 लोग पुलिस ने किया गिरफ्तार
मौके पर सीआईए की टीम और सीएम फ्लाइंग की टीम मौजूद
फरीदाबाद जिले में फल-फूल रहा था नकली नमक का भंडार
50 से 60 कट्टे पकड़े टाटा कंपनी का नकली नमक
दवाओं की बिक्री बढ़ाने के लिए डॉक्टरो को मुफ्त गिफ़्ट बांटने वाली फार्मास्युटिकल्स कंपनियों के खिलाफ क़ानून बनाये जाने की मांग पर SC ने केन्द्र सरकार को नोटिस जारी किया.
याचिकाकर्ता का कहना था कि गिफ्ट लेने वाले डॉक्टरों पर तो कार्रवाई होती है, पर फार्मा कंपनियां बच जाती है…!!
* यहां पेट्रोल 50, डीजल 75 रुपए महंगा, भारत के लिए अहम
रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से क्रूड ऑयल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इस बीच श्रीलंका में डीजल की रिटेल कीमत 75 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 50 रुपए प्रति लीटर बढ़ गई है। अब यहां पेट्रोल 254 रुपए और डीजल 214 रुपए प्रति लीटर बिक रहे हैं। ये खबर भारतीयों के लिए अहम है क्योंकि श्रीलंका में जिस तेल कंपनी ने कीमत बढ़ाई है, वो इंडियन ऑयल की सब्सिडियरी कंपनी श्रीलंका इंडियन ऑयल ही है।
अंतरराष्ट्रीय समाचार
यूक्रेन रूस युद्ध:कीव की ओर तेजी से बढ़ रही रूसी सेना, हर 30 मिनट में मारियोपोल में हो रही बमबारी
रूस-यूक्रेन में तीसरे सप्ताह भी युद्ध जारी है। रूस ने आज अपना हमला तेज कर दिया है और यूक्रेन के कई शहरों पर घातक बमबारी कर रहा है। रूस की सेना अब कीव की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है।
इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि पश्चिमी यूक्रेनी शहरों इवानो-फ्रैंकिव्स्क और लुत्स्क में हवाई अड्डों के पास रूस ने आज कई जबरदस्त बम धमाके किए हैं। दूसरी ओर रूस ने आज यूक्रेन से रूस के लिए दैनिक मानवीय गलियारे खोलने का ऐलान किया है।
रूस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार अब हर दिन सुबह दस बजे तक लोग यूक्रेन से रूस सुरक्षित कारिडोर से जा सकेंगे। उधर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मारियूपोल में सुरक्षित कारिडोर पर रूस द्वारा हमला करने का आरोप लगाया है। बता दें कि अभी तक 1,00,000 लोगों की दो दिनों में सुरक्षित निकासी हो चुकी है।मारियोपोल के मेयर वादिम बॉयचेंको ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेनी शहर पर रूसी सेना हर 30 मिनट में गोलाबारी कर रही है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में मेयर ने स्वीकार किया कि पिछले कुछ दिन शहर के लिए विशेष रूप से कठिन रहे हैं। मेयर के अनुसार रूसी सेना रणनीतिक रूप से जानबूझकर आवासीय भवनों पर गोलाबारी कर रही है। मारियुपोल की नगर परिषद के अनुसार, लगभग 1,300 नागरिक अभी तक मारे गए हैं ।
उल्लेखनीय है कि बीते परसों अमरीकी पेंटागन ने कहा था कि रूस भुगतेगा भयानक नतीजे, जिसके जवाब में रूस ने पिछले कल हमलों की आवृत्ति दोगुनी कर दी है और साथ ही आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि अब प्रत्येक शख्स जो बंदूकधारी है उसे यूक्रेन के नागरिक नहीं अपितु हमलावर सैनिक के रूप में गिना जाएगा और देखते ही गोली मार दी जाएगी !