*TRICITY TIMES EVENING NEWS ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार 12 मार्च 2022*
TRICITY TIMES EVENING NEWS
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
12 मार्च 2022 NK Sharma
पंजाब विधानसभा में जीते हुए 13 विधायक डॉक्टर, इन में से 10 डॉक्टर आम आदमी पार्टी से हैं, तथा तीन तीन अन्य पार्टियों से
2) पंजाब में सरकार बनते ही आम आदमी पार्टी ने उठाया पहला क़दम, सभी पूर्व विधायकों और मंत्रियों की सुरक्षा तुरंत प्रभाव से ली वापिस.
3) दिल्ली: गोकुलपुरी में आग लगने से बड़ा हादसा, 7 लोगों की जिंदा जलकर मृत्यु
4) जज की विदाई पार्टी में नागिन डांस, तीन जजों सहित पांच निलंबित
भोपाल : मध्य प्रदेश के हरदा जिले में डिस्ट्रिक्ट जज योगेश दत्त शुक्ला के रिटायर होने पर फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें सीजेएम पंकज जायसवाल ने एक बाबू के साथ मिलकर नागिन डांस किया। इसके साथ ही दो महिला न्यायाधीशों ने भी जमकर डांस किया। किसी ने इस डांस का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने सीजेएम जायसवाल, महिला जज सोनाली शर्मा और जज रचना अतुलकर समेत दो बाबूओं को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि इस मामले में कोई भी खुलकर बोलने का तैयार नहीं है।दरअसल कुछ दिन पहले शुक्ला रिटायर हुए तो उनके बंगले पर फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में शामिल होने सभी जज यूनिफॉर्म में पहुंचे थे। पार्टी में गाना बजा तो जजों ने यूनिफॉर्म में ही डांस शुरू कर दिया। सीजेएम जायसवाल तो नागिन डांस करने लगे। इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इंदौर के जज को जांच के लिए भेजा। जांच की रिपोर्ट के आधार पर तीन जज और दो बाबूओं को सस्पेंड कर दिया गया है।
5) महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, तीन नामजद
मृतक के परिजनों ने ससुरालियों पर लगाए मारपीट के आरोप
जिला अबोहर: जिले के गांव अरनीवाला में विवाहित एक महिला की संदिग्ध आवस्था में मौत हो गई। मृतक के पारिवारिक सदस्यों ने आरोप लगाया कि उसके ससुराली उसे काफी परेशान करते थे, जिसके चलते उसने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली। उधर थाना अरनीवाला पुलिस ने उक्त मामले में महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गुरूहरसहाये निवासी जतिंद्र सिंह ने बताया कि करीब 14 साल पहले उसकी बहन गगनदीप कौर की शादी अरनीवाला निवासी जसपिंद्र सिंह के साथ हुई थी। लेकिन शादी के बाद वह अकसर शराब पीकर उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। लेकिन काफी बार राजीनामा होने पर उसकी बहन घर बनाने के चलते वहां रह रही थी। 10 मार्च को उन्हें पता चला कि उसकी बहन की मौत हो गई है। जिस पर वह मौके पर पहुंचे और शक जताते हुए शिकायत पुलिस को दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी बहन के ससुराली उसके साथ मारपीट करते थे, जिससे दुखी होकर 9 से 10 मार्च की रात को उसने कोई जहरीली दवा पीकर जीवन लीला समाप्त कर ली। जांच अधिकारी एएसआई सुभाष चंद्र ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने महिला के पति जसपिंद्र सिंह दो अन्य ससुरालियों पर मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगे की जांच की जाएगी।

6) वेणू प्रसाद IAS पंजाब के नए प्रिंसिपल सेक्रेटरी
सीएमओ में वेणुप्रसाद निवर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के प्रमुख सचिव हुस्न लाल का स्थान लेंगे। हुस्न लाल को अब पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग का प्रिंसिपल सचिव नियुक्त किया गया है।