

*वेसहारा गोवंश सत्ता पक्ष तथा विपक्ष की असफलता सिद्ध करता है*

स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष बलदेव राज सूद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रदेश की सड़कों पर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हजारों की संख्या में वेसहारा गोवंश सत्ता पक्ष तथा विपक्ष की असफलता सिद्ध करता है।उन्होने कहा कि गत मंगलवार को हिमाचल विधानसभा में गौसनों को लेकर हुई गर्मागर्मी का कोई परिणाम निकलना चाहिए तथा वेसहारा गोवंश को छत के नीचे लाने के सामुहिक कारगर योजना बनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गोसदनों को अनुदान की राशी 700रु: से बढ़ाकर कर 1200रु: करने के लिए स्वाभिमान पार्टी सरकार का आभार व्यक्त करती है तथा सरकार से मांग करती है कि गोशालाओं के साथ-साथ घरों में भी गोपालन को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चारे की आपूर्ति पंजाब पर निर्भर है अतः अगर गोपालकों को सस्ता चारा उपलब्ध करवाया जाए तथा गोपालकों से सरकार अमृततुल्य गोमूत्र तथा गोवर खरीदे तो वेसहारा गोवंश की समस्या का समाधान हो सकता है। बलदेव राज सूद ने कहा कि रासायनिक खादों तथा पेस्टीसाइड से विषाक्त अन्न से प्रत्येक व्यक्ति रोगी हो रहा है अतः तत्काल खेती को बिष मुक्त किया जाना चाहिए। उन्होने मुख्यमंत्री महोदय के इस व्यान कि काऊ सैंक्चुरी के लिए सरकारी भूमि न होने पर निजि भूमि लेने पर कहा कि प्रदेश में लाखों हैक्टर गोचर भूमि है जिस पर सरकारी -गैर सरकारी नाजायज कव्जे है उनको खाली करवा कर गोचर भूमि पर काऊ सैंक्चुरी बनाई जानी चाहिए।