*TRICITY TIMES EVENING NEWS 08 मार्च 2022 ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार*
TRICITY TIMES EVENING NEWS
08 मार्च 2022
ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
1 Exit Poll: प्रशासन, राशन और महिला… इन वजहों से यूपी में वापस आती दिख रही भाजपा
2 यूपी चुनाव: एक और एग्जिट पोल ने बढ़ाई अखिलेश की उम्मीदें, सर्वे में सपा गठबंधन को 238 सीटें मिलने का अनुमान
3 पीएम और द पॉलिटिक्स डॉट इन के सर्वे का अनुमान है कि राज्य में इस बार अखिलेश यादव सरकार बनाने में कामयाब हो जाएंगे। सर्वे के मुताबिक, समाजवादी पार्टी को 238 सीटें मिल सकती हैं, वहीं भाजपा के खाते में 157 सीटें जाएंगी
4 मतगणना से पहले MLC सुरेन्द्र चौधरी ने लिया प्रण, बोले-बीजेपी की सरकार नहीं बनी तो छोड़ दूंगा यूपी
5 Exit Polls: सपा को जितवाने का दावा करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी सीट भी हारेंगे? एग्जिट पोल ने बढ़ाई टेंशन
6 एग्जिट पोल्स के बाद हलचल: मतगणना से पहले दलों का हाईलेवल मंथन शुरू, यूपी-उत्तराखंड में चढ़ा सियासी पारा
7 Exit Poll पर बोलीं प्रियंका गांधी- हम इंतजार करेंगे और देखेंगे क्या होता है.
8 UP : एग्जिट पोल में ‘जीत’ के बाद बीजेपी में चर्चाएं तेज, इस बार दो ही रहेंगे या 4 हो सकते हैं डिप्टी सीएम
9 एग्जिट पोल के नतीजों के बाद बीजेपी में बैठकों का दौर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने की पीएम मोदी से मुलाकात
10 कांग्रेस में बढ़ी बेचैनी: मतगणना से पहले भाजपा ने विजयवर्गीय को उत्तराखंड में उतारा, हरीश रावत बोले-आ गया है शातिर खिलाड़ी
11 Exit Poll: एग्जिट पोल में हार दिखते ही पंजाब कांग्रेस में मची रार, सिद्धू पर नेताओं ने फोड़ा ठीकरा
12.. 10 मार्च को आएंगे चुनाव परिणाम, उससे पहले सुप्रीम कोर्ट में होगा अहम फैसला,ईवीएम के साथ-साथ ही वीवीपैट के पर्चियों का मिलान होना चाहिए. इसके लिए दायर की गई याचिका पर कल यानी 9 मार्च को सुनवाई होनेवाली है.
13 कोविड-19 : देश में 3993 नए कोरोना केस मिले, 108 की मौत, सक्रिय केस तेजी से घट रहे
14 भारत में नहीं आएगी अब कोरोना की चौथी लहर, एक्सपर्ट ने बताया- मिलेगी बड़ी राहत
15 मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, यूक्रेन पर रूस के हमले में 202 से ज्यादा स्कूल, 34 अस्पताल पूरी तरह तबाह हो गए हैं। इसके अलावा 1500 से ज्यादा आवासीय इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।
16 यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शेयर की लोकेशन, कहा- बरकोवा गली में मौजूद हूं, जंग जीतने तक यहीं रहूंगा
17 पुतिन-जेलेंस्की से पीएम मोदी ने की फोन पर बात, फिर भी सुमी में फंसे भारतीय छात्रों को नहीं मिला सुरक्षित रास्ता, UNSC में Russia और Ukraine पर दोनों पर भड़का भारत
18 यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच ने वोलोदिमिर जेलेंस्की पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि, उन्हें किसी भी कीमत पर इस रक्तपात को रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि, हर कीमत पर जेलेंस्की को शांति समझौते पर पहुंचना चाहिए
19 मार गिराए 12 हजार रूसी सैनिक, तबाह किए 303 टैंक, 48 एयरक्राफ्ट और 80 हेलिकॉप्टर्स, जंग के बीच यूक्रेन का बड़ा दावा
20 दोगुना होंगे पेट्रोल के दाम? : 300 डॉलर के पार जाएगा क्रूड ऑयल, रूस से आयात पर पाबंदियां लगीं तो मुश्किल होगी
21 हरियाणा:मनोहरलाल के बजट कोई नया टैक्स नहीं, राहतों व तोहफों की झड़ी , सुषमा स्वराज पुरस्कार का ऐलान
22 येलो अलर्ट जारी: गुजरात, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र में चलेगी आंधी, एक दो दिनों में हो सकती है वर्षा
23 यूक्रेन- रुस हमले के असर से भारत के शेयर बाजार सेंसेक्स बड़ी गिरावट के बाद, राजनीतिक चुनावों के एग्जिट पोल से खुश हुआ बाजार, सेंसेक्स करीब 600 अंकों की बढ़त के साथ फिलहाल कारोबार कर रहा है।
विस्तृत समाचार यहां देखें
* आज होगी तीनों नगर निगमों के चुनाव की घोषणा, दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग दोपहर बाद करेगा कार्यक्रम का एलान
दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग मंगलवार को तीनों नगर निगमों के चुनाव की तिथि की घोषणा करेगा। चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव मंगलवार को इसका पूरा ब्योरा देंगे। चुनाव की तिथि घोषित होते ही राजधानी में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।
निर्वाचन आयोग ने गत माह एलान किया था कि तीनों नगर निगमों के चुनाव अप्रैल माह में कराए जाएंगे। वह मंगलवार को चुनाव की तिथि एवं चुनाव का पूरा कार्यक्रम घोषित करेगा। बताया जा रहा है कि आयोग ने अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में रामनवमी के बाद चुनाव कराने का निर्णय लिया है और आयोग ने 10 से 20 अप्रैल के बीच चुनाव प्रक्रिया पूरी कराने का कार्यक्रम तय किया है। दरअसल 20 अप्रैल को चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव का कार्यकाल खत्म हो रहा है और उनका प्रयास है कि इससे पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाए।
*’कोरोना से मौत का फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर मुआवजा ले रहे हैं लोग’, सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी
सुप्रीम कोर्ट में मुआवजे को सुनवाई हुई, इस दौरान जस्टिस एमआर शाह ने कहा कि कुछ डॉक्टरों के ऐसे फर्जी सर्टिफिकेट देने से किसी वास्तविक हकदार का अवसर छिन सकता है.
* सरकार ने बताया- मुआवजा बांटने में आ रही समस्या
आम मौतों को भी कोरोना डेथ बता रहे हैं डॉक्टर्स
भारत में कोरोना से होने वाली मौत के बाद परिजनों (Corona Death) को दिए जाने वाले मुआवजे पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हो रही है. सोमवार को मामले की सुनाई के दौरान सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि कोरोना से होने वाली मौत का मुआवजा आश्रित परिजनों को सभी राज्यों में दिया जा रहा है.
तुषार मेहता ने कहा कि मुआवजा बांटने में यह समस्या भी आ रही है कि डॉक्टर अन्य कारणों से हुई मौत को भी कोरोना से हुई मौत बताते हुए नकली प्रमाणपत्र दे रहे हैं. सभी पक्षों को सुनने के बाद जस्टिस एमआर शाह ने मुआवजे के लिए फर्जी प्रमाण पत्र पेश कर मुआवजा लिए जाने पर नाराजगी जाहिर की.
फर्जी सर्टिफिकेट के कारण छिनता है वास्तविक हकदार का अवसर
जस्टिस एमआर शाह ने कहा कि कुछ डॉक्टरों के ऐसे फर्जी सर्टिफिकेट देने से किसी वास्तविक हकदार का अवसर छिन सकता है. उन्होंने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर मुआवजा लेने के मामले की स्वतंत्र जांच का आदेश देने के संकेत
भी दिए.
इसके अलावा कोर्ट ने सभी पक्षों से फर्जी प्रमाणपत्रों के मुद्दे पर अंकुश लगाए जाने पर सुझाव देने को कहा है. इस दौरान सॉलिसीटर जनरल ने कोर्ट से आग्रह किया कि कोर्ट यह निर्देश दे कि आवेदन करने वालों को मुआवजा मिले. लेकिन उसका एक समय निश्चित किया जाए. ऐसे ही आवेदन और मुआवजे की प्रक्रिया लगातार न चलती रहे.
* 14 मार्च को होगी मामले की अगली सुनवाई
कोर्ट ने सभी पक्षों से इससे बचने और इस समस्या से निपटने पर सुझाव देने को कहा है. अब इस मामले में 14 मार्च को सुनवाई होगी.
इससे पहले कोर्ट ने राज्यों से कहा था कि वह तकनीकी आधारों पर मुआवजे के दावों को खारिज न करें.
कोर्ट ने राज्यों को निर्देश दिए थे कि आवेदन मिलने के 10 दिन के भीतर मुआवजा देने की कोशिश करें. जस्टिस एम.आर. शाह और जस्टिस बी.वी. नागररत्ना की बेंच ने कहा था, ‘मृतकों से जुड़े अधिकारिक आंकड़े सच नहीं हैं और यह नहीं कहा जा सकता कि (कोविड पीड़ितों के परिवारों की ओर से) फर्जी दावे किए जा रहे हैं.’ सुप्रीम कोर्ट ने कोविड से जान गंवाने वालों के आश्रितों को 50,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया था..
* ड्रग केस में विक्रम मजीठिया को अदालत में किया पेश
मोहाली : ड्रग केस में नामजद अकाली नेता विक्रमजीत सिंह मजीठिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद आज मोहाली की अदालत में पेश किया गया जहां पर सुनवाई जारी है।
* रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 13वां दिन, यूक्रेन की मदद करेगा वर्ल्ड बैंक
यूक्रेन को 723 मिलियन डॉलर देगा वर्ल्ड बैंक, इमरजेंसी फाइनेंशियल फंडिग के तहत देगा मदद
*PM मोदी का बड़ा ऐलान
केंद्र सरकार ने दी मेडिकल छात्रों को बड़ी राहत
– प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी कॉलेजों के बराबर लगेगी फीस
– दरअसल, कई दिनों से चल रही थी फीस कम करने की मांग.
*खाटूश्यामजी में लक्खी मेले का तीसरा दिन, फूलों से हो रहा श्याम बाबा का श्रृंगार
सीकर के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले के तीसरे दिन श्याम भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.
* श्री खाटूश्यामजी : सीकर के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले के तीसरे दिन श्याम भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और खाटू नगरी बाबा श्याममयी हो गई है. बाबा श्याम के दीवाने लखदातार के जयकारे लगाते हुए नजर आ रहे है.
खाटूश्याम के दर्शन को पहुंचा हर भक्त बाबा के दीदार कर मनोतिया मांग रहा है. आस्था और भक्ति का ज्वार श्याम नगरी में उमड़ा हुआ है.
इस दस दिवसीय मेले में भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. हाथों में निशान लेकर बाबा श्याम के दरबार दूर दूर से भक्त पहुंच रहे हैं. भक्त मंदिर में पहुंचकर बाबा श्याम के धोक लगाकर पूजा अर्चना कर मनौतियां मांग रहे है. इस दौरान कोलकाता से आए बंगाली कारीगरों ने अपनी कला से मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया है. रींगस से खाटूधाम तक की 17 किलोमीटर की पदयात्रा कर आने वाले श्याम श्रद्धालु सिंहद्वार और मंदिर परिसर में राधा के संग झुले पर विराजे श्री कृष्ण को निहारते हुए बाबा श्याम तीन बाणधारी के दर पर पहुंच एक पल के दर्शन कर श्याम में मगन हो रास्ते की सारी थकान को भूल जाते हैं.
भक्तों की भीड़ के चलते सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने कमान संभाल रखी है. चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए है.
3000 सब अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा की कमान सम्भाले हुए है. पूरा खाटू कस्बा सीसीटीवी कैमरे की नजर में हैं. हर रोज बाबा श्याम का बंगाली कलाकरों द्वारा फूलों से भव्य श्रृंगार किया जा रहा है.।
