*34 करोड़ की पेयजल योजना का कार्य आरम्भ*
*34 करोड़ की पेयजल योजना का कार्य आरम्भ*

पालमपुर, 13 मार्च : सुलाह निर्वाचन क्षेत्र की 12 पंचायतों में शुद्ध पेयजल की उपब्धता के लिये 34 करोड़ की योजना का कार्य शुरू हो गया है। ब्रिक्स के अंतर्गत बनने वाली इस योजना से 38 गॉवों के 4600 घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा और इससे 26 हजार लोग लाभान्वित होंगे।
विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने रविवार को इस योजना में परौर न्यूगल खड्ड के किनारे लग रहे ट्यूबवेल कार्य का भूमि पूजन किया और विभाग को समयबद्ध कार्य पूरे करने के दिशा निर्देश दिये। इस योजना 12 ट्यूबवेल, 19 वाटर टैंकों से 150 कि०मी पाइप लाइन बिछाकर पेयजल वितरण का वितरण होगा।
परमार ने कहा कि इस योजना के बनने से दंरग,धोरण,चाहडखोला,चेलीयां,घनैटा,परौर,
बल्लाह, पनापर, भवारना,पुुुन्नर,मालग,मालनु के लोगों को भरपूर पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि इन पंचायतों में जमीन में पानी न होने के कारण ट्यूबवेल लगाने का भी कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा था। इन पंचायतों में राहत देने के और पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये 12 ट्यूबवेल लगाए जाएंगे।जिसमें सात ट्यूबबेल परौर की तरफ जबकि पांच भवारना की तरफ लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पानी का स्त्रोत ट्यूबबेल डेवलप कर 19 अलग अलग जगहों पर वाटर टैंको का निर्माण किया जायेगा और ट्यूबबेल का पानी डाल कर इन पंचायतों को वितरित किया जाएगा।