*TRICITY TIMES MORNING NEWS BULLETIN 14 MARCH 2022 ट्राईसिटी टाइम्स प्रातः काल समाचार*
TRICITY TIMES MORNING NEWS BULLETIN
14 MARCH 2022
ट्राईसिटी टाइम्स प्रातः काल समाचार
Nk sharma
1) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि AAP यानि आम आदमी पार्टी चाहे जितनी कोशिश कर ले हिमाचल प्रदेश में उसकी दाल नहीं गलने वाली । हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है इसकी चढ़ाई उतराई पर हांफ जाएगी आम आदमी पार्टी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों के चुनावों में बुरी तरह विफल और पिटने वाली विपक्षी पार्टी के नेता हिमाचल सरकार से किस मुंह से जवाब मांग रहे हैं। कांग्रेस को हिमाचल में भी कुछ नहीं मिलेगा और भाजपा ही दोबारा सरकार बनाएगी।
2) बाथू की लड़ी (नगरोटा सूरियां) : पौंग बाँध में फिर से दिखने लगे पानी में समाए मंदिर, पहुंचने लगे ढेरों पर्यटक
उल्लेखनीय है कि यह मंदिर पौंग झील का जलस्तर बढ़ने के साथ ही पानी में समा जाता है और जब जलस्तर कम होने लगता है, तो छह माह के बाद पानी से बाहर आ जाता है। और आसपास के दृश्य के साथ जुड़कर एक अनुपम और मनोरम छटा प्रदान करता है !
3) हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग की कैफ़ियत :
कैबिनेट बैठक: शहरियों को रोजगार की गारंटी और झुग्गी-झोपड़ी का मालिकाना हक देने की तैयारी की जा रही है!
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक 10 बजे सचिवालय में होगी। उल्लेखनीय है कि शहरी विकास विभाग में 6200 के करीब बेरोजगार युवा पंजीकृत है। इन्हें 120 दिन का रोजगार दिया जा रहा है, लेकिन सरकार इसे मनरेगा की तर्ज पर कानून बनाना चाहती है।
4) हिमाचल प्रदेश संयुक्त मोर्चा कर्मचारियों के हकों की आवाज सदा उठाता रहा है :
हिमाचल प्रदेश संयुक्त मोर्चा के महासचिव एलडी चौहान ने बयान दिया है कि सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर निर्णय नहीं लिया तो मोर्चा पालमपुर में 10 से 15 अप्रैल तक पुन: विरोध में भूख हड़ताल शुरू करेगा।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार किसी भुलावे में ना रहे !
खास ख़बरें :
* खजाने का एक-एक पैसा पंजाब के लोगों पर होगा खर्च: केजरीवाल
* अमृतसर: रोड शो को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि पंजाब को वर्षों बाद एक ईमानदार मुख्यमंत्री मिला है. उन्होंने कहा कि अब सरकारी खजाने का एक-एक पैसा पंजाब के लोगों पर खर्च किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हम चुनाव पूर्व किये गये सभी वादों को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि जीत का असली मजा तभी आता है, जब विरोधी आपके हारने का इंतजार कर रहे हों.
* AAP का कोई नेता इधर-उधर करेगा, तो होगी कार्रवाई
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद जनता का धन्यवाद किया. इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी AAP लोगों को बेहतर और ईमानदार सरकार देगी. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि अगर उनकी पार्टी का भी कोई विधायक या नेता भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी.
* पंजाब के लोगों ने कर दिया बहुत बड़ा इंकलाब
आम आदमी पार्टी के संयोजक ने एक बार फिर कहा कि दुनिया के लोगों को अब भी ये यकीन नहीं हो रहा कि पंजाब में इतना बड़ा इंकलाब आ गया है. सब हार गये. बड़े-बड़े दिग्गज नेता हार गये. वह कईयों की जमानत तक जब्त हो गई ये बहुत बड़ा इंकलाब है. इतना बड़ा इंकलाब पंजाब के लोग ही कर सकते थे. किसी में इतनी ताकत नहीं थी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की अगुवाई में पंजाब को ईमानदार सरकार मिलेगी.

थैंक यू पंजाब!
आम आदमी पार्टी के मुखिया ने एक बार फिर पंजाब की जनता को थैंक यू पंजाब कहा. कहा कि पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया है. अब पंजाब का चहुंमुखी विकास होगा. आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले जनता से जो वादे किये थे, उन सभी को पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कुछ योजनाओं को पूरा होने में थोड़ा वक्त लगेगा. हालांकि, कुछ ऐसे भी वादे हैं, जिन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा.
* 16 मार्च को शपथ लेंगे भगवंत सिंह मान

पंजाब विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा पहले ही हो चुकी थी. इसलिए भगवंत सिंह मान का सीएम बनना तय है. बताया जा रहा है कि भगवंत मान 16 मार्च को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. कैबिनेट के लिए चुने जाने वाले मंत्री 16 मार्च शपथ नहीं लेंगे. कैबिनेट मंत्रियों को बाद में शपथ दिलायी जायेगी.
122 लोगों की सुरक्षा घटायी गयी !
भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही 122 लोगों की सुरक्षा में कटौती कर दी है. उन्होंने कहा है कि इतने लोगों की सुरक्षा में कमी करके 403 पुलिसकर्मियों और 27 वाहनों को पुलिस थानों को लौटा दिया गया है. उन्होंने एक बार फिर कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं लगेगी. सभी जगहों पर सिर्फ शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीरें लगायी जायेंगी.
देश राज्यों से बड़ी खबरें
1 रूस-यूक्रेन संकट के बीच PM मोदी ने की हाई-लेवल मीटिंग, कई दिग्गज नेता रहे मौजूद.
2 कांग्रेस में उठापटक: सोनिया-प्रियंका दे सकती हैं इस्तीफा, खड़गे या वासनिक हो सकते हैं कार्यकारी अध्यक्ष; फैसला शाम चार बजे
3 कांग्रेस को लगेगा एक और झटका: राज्यसभा में घट जाएंगे सदस्य, बहुमत में आएगी भाजपा
4 आज एक छत के नीचे होंगे कांग्रेस के सारे दिग्गज, क्या कोई बम फोड़ने की तैयारी में G-23 ग्रुप?
5 बजट सत्र में समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर काम करेगी कांग्रेस, जनहित के मुद्दे उठाएगी
6 भारत में दम तोड़ रहा है कोरोना वायरस, पिछले 676 दिन में सबसे कम आए दैनिक मामले
7 पंजाब में शक्ति प्रदर्शन: प्रचंड जीत के बाद अमृतसर में आप का पहला रोड शो, केजरीवाल और मान के रोड़ शो में उमड़ा जनसैलाब
8 आम आदमी पार्टी ने पंजाब में शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान कर दिया है, भगवंत मान 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे,केजरीवाल भी होंगे शामिल
9 विभिन्न दलों के खिलाफ नाराजगी के कारण पंजाब में आप को प्रचंड जीत मिली: राजनीतिक विश्लेषक
10 पांच राज्यों में शर्मनाक हार पर सुनील जाखड़ ने दी नसीहत, मोदी से सीख ले कांग्रेस हाईकमान
11 नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर संगठन संग मंथन के बाद आज पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम योगी, दिल्ली के लिए हुए रवाना
12 ममता बनर्जी का बड़ा एलान- शत्रुघन सिन्हा आसनसोल लोकसभा और बाबुल सुप्रियो बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में होंगे टीएमसी के उम्मीदवार
13 EPF की ब्याज दरों में कटौती: केंद्र पर ममता का हमला, कहा- ‘जन विरोधी है सरकार, मिलकर करना होगा काले कानून का विरोध’
14 देवेगौड़ा ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले- वो बीजेपी का विस्तार पूरे देश में करने को लेकर हैं प्रतिबद्ध
15 “इराक में अमेरिका के मिलिट्री बेस पर हमला, उत्तरी इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर रविवार को एक के बाद एक कई रॉकेट हमले हुए। रॉकेट ने यूएस आर्मी बेस और इरबिल में एक कुर्दिश न्यूज चैनल के ऑफिस को निशाना बनाया।”
16 “रूस की सेना ने महिलाओं और बच्चों पर चलाई गोली!यूक्रेन का कहना है कि रूसियों ने कीव के पास 1 बच्चे सहित 7 लोगों को गोली मारी। साथ ही यूक्रेनी सेना ने 12 मार्च को कम से कम छह रूसी विमानों को नष्ट करने का दावा किया है: AFP न्यूज़ एजेंसी”
17 श्रीलंकाई टीम 109 रन पर सिमटी, भारत के पास 143 रन की बढ़त, बुमराह ने लिए पांच विकेट
राजस्थान से ब्रेकिंग स्रोत सूत्र :
श्रीगंगानगर:CGR सिनेमा में दर्शकों का हंगामा, “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म देखने गयें दर्शकों ने किया हंगामा, बिना AC, कूलर,पंखे के दर्शकों को बैठाया फिल्म देखने, दर्शको ने सिनेमा प्रबंधन पर जान बूझकर भेदभाव के लगाए आरोप, जबकि अन्य स्क्रीन पर चल रही फिल्मों में थी समुचित व्यवस्था, हंगामें के दौरान जम कर लगें जय श्री राम के नारे
*अजमेर के किशनगढ़ में इस महंगे शौक ने 3 युवक को पहुंचाया जेल, जानिए मामला
नशे का गलत शौक कहां से कहां तक पहुंचा देता है. जयपुर के नरेना के तीन युवकों को इसी महंगे शौक ने जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. युवकों को नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी करना शुरू किया और अंतत: पुलिस के गिरफ्त में आ गए.
किशनगढ़: नशे का गलत शौक कहां से कहां तक पहुंचा देता है. जयपुर के नरेना के तीन युवकों को इसी महंगे शौक ने जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. युवकों को नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी करना शुरू किया और अंतत: पुलिस के गिरफ्त में आ गए.
जिला स्पेशल टीम और मदनगंज थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 17 मोटरसाइकिल भी बरामद की है. अपने महंगे नशे के शौक को पूरा करने के लिए 19 से 22 साल उम्र के इन 3 युवकों ने गिरोह बनाया और किशनगढ़, जयपुर क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, पिछले 3 महीनों में आरोपियों ने 23 बाइक चोरी की है, जिनमें से मदनगंज थाना पुलिस ने 17 बाइक बरामद की है.
थानाधिकारी नेमीचंद चौधरी ने बताया कि किशनगढ़ क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से अचानक बाइक चोरी की वारदातें बढ़ने लगी थीं. पुलिस ने जब बाइक चोरी के मामले दर्ज हुए तो जिला पुलिस ने इसे चुनौती मानते हुए टीमें गठित कीं. पुलिस ने सूचना एकत्रित की और कस्बे में सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी 19 वर्षीय रूपनारायण गुर्जर,ओमप्रकाश गुर्जर 22 वर्ष व 19 वर्षीय धर्मराज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने किशनगढ़, जयपुर, दूदू,रूपनगढ़, पाली और सिरोही में 23 बाइक चोरी कर ली.
बाइक चोर गिरोह के सदस्य बाइक चोरी करने से पहले रैकी करते थे. वे भीड़भाड़ वाले स्थान पर ऐसी जगह बाइक को निशाना बनाते थे, जहां काफी बाइक खड़ी हों. वहीं, अकेले बाइक सवार के होने पर चोर गिरोह उसके निकलते ही सैकंडों में बाइक का ताला तोड़कर उसे पार कर लेते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी इतने शातिर तरीके से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे कि महज 20 सेकंड में बाइक का ताला तोड़कर बाइक चोरी कर ले जाते.
एसपी विकास शर्मा के निर्देशन में सीओ सिटी मनीष शर्मा के सुपरविजन में थाना प्रभारी नेमीचंद चौधरी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जिला स्पेशल टीम के आशीष गहलोत, देवेन्द्र सिंह,गजेंद्र और हिम्मत सिंह सहित सिटी स्पेशल के नरेंद्र सिंह और सीताराम काला का खुलासे में अहम योगदान रहा है. .
*CWC की मीटिंग खत्म! नए अध्यक्ष के लिए अभी और वक्त की दरकार! सोनिया गांधी ही कांग्रेस अध्यक्ष बनी रहेगी। CWC और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भंग नही किया जाएगा। नए अध्यक्ष का चुनाव जल्द होगा।
*CWC की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, कुछ लोगों को लगता है कि गांधी परिवार की वजह से पार्टी कमजोर हो रही है। अगर आप लोगों को ऐसा लगता है तो हम किसी भी प्रकार का त्याग करने के लिए तैयार है।
