*Tricity times evening news bulletin 15 March 2022 ट्राई सिटी संध्या समाचार*
Tricity times evening news bulletin
15 March 2022
ट्राई सिटी संध्या समाचार
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) ऊना हमीरपुर लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर टिप्पणी की है. ठाकुर ने कहा कि ‘कांग्रेस से सीखना चाहिए कि चुनाव हारते कैसे हैं.’ अनुराग ठाकुर बोले, “किसी भी राज्य में विरोधी लहर भाजपा के ख़िलाफ़ नहीं थी. मुख्यमंत्रियों की साफ छवि और अच्छे कामों ने भी असर किया है.”!

2) Congress Working Committee meeting brief : कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को पार्टी कार्यसमिति की बैठक में स्वीकार किया कि उन्होंने ही कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मिली शिकायतों को नजरअंदाज किया था। मीटिंग में यह बात उठी है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को पहले ही हटा देना चाहिए था, जिस पर सोनिया गांधी ने कहा कि मैं ही कैप्टन का संरक्षण कर रही थी, जबकि उनके खिलाफ मेरे पास लगातार शिकायतें आ रही थीं। सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी ने यह बात उस वक्त कही, जब कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन ने कहा कि यदि कैप्टन अमरिंदर सिंह को थोड़ा पहले ही हटा दिया जाता तो बेहतर होता।
3) सोनिया गांधी ने cwc मीटिंग में माना कि नवजोत सिद्धू ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से और आवश्यकता से अधिक बोलने और अति अधिक मुखर होने के कारण पंजाब में काँग्रेस की छवि खराब की… मंथन के दौरान सिद्धू पर फूटा पंजाब में हार का ठीकरा

4) कपिल सिब्बल द्वारा खरी खरी सूना देने के कारण अब वे कॉंग्रेस आलाकमान के निशाने पर आ गए हैं ! उनसे कई अहम जिम्मेदारियां वापस लेकर अधीर रंजन चौधरी को सौंपे जाने की तैयारी चल रही है ! उल्लेखनीय है कि कपिल सिब्बल ने cwc मीटिंग में स्पष्ट शब्दों में गांधी परिवार पर काँग्रेस को एक परिवार की पार्टी में तब्दील कर डालने का आरोप लगाया था !
5) अजय माकन बोले- चन्नी के फैसलों पर टांग खिंचाई करते थे सिद्धू
अजय माकन ने सिद्धू और चन्नी के बीच तनाव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि चन्नी ने जब राज्य में बिजली की दरों में कटौती की थी तो प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का कहना थाा कि आखिर इसके लिए पैसा कहां से आएगा। इसके अलावा जब ड्रग्स के मुद्दे पर कार्रवाई की गई तो पार्टी के ही नेताओं का कहना था कि अदालत में यह केस नहीं टिक पाएगा। माकन ने इस दौरान सिद्धू पर एक और हमला बोलते हुए कहा, ‘राहुल गांधी ने जब एक साधारण परिवार से आने वाले नेता चन्नी को समर्थन किया और सीएम फेस घोषित किया तो सिद्धू के परिवार ने उन्हें अमीर बताते हुए पार्टी की संभावनाओं को कमजोर किया।’
अन्य आवश्यक समाचार तथा सूचनाएं
*Bank Holidays List
इस सप्ताह 4 दिन बंद रहेंगे बैंक: सूत्र
निपटा लें जरूरी काम वर्ना होंगे परेशान
मार्च महीना फाइनेंशियल ईयर का अंतिम महीना होता है. इसके साथ ही इस महीने में होली जैसा त्योहार भी आता है. होली इसी सप्ताह होने के कारण बैंकों में कई छुट्टियां रहने वाली हैं.
*होली के चलते बैंकों में कई छुट्टियां
Banking Holidays in March 2022: मार्च का महीना हर साल बैंकिंग के लिए खास होता है. फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना होने के चलते बैंकिंग कामकाज पर मार्च में ज्यादा प्रेशर होता है. हालांकि यह महीना होली (Holi) जैसा त्योहार भी लेकर आता है, जिसके चलते बैंकिंग सेक्टर पर मार्च में छुट्टियों का भी दबाव रहता है.
होली वाले इस सप्ताह की बात करें तो इस दौरान 7 में से 4 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. अगर आपका भी कोई जरूरी कामकाज अटका हुआ है तो बिना देरी किए उसे निपटा लें, वर्ना बाद में अनावश्यक परेशानियों से जूझना पड़ सकता है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, इस सप्ताह होली के चलते कई रोज बैंकों का कामकाज बंद रहने वाला है. आरबीआई के अनुसार, इस सप्ताह की 4 छुट्टियों में कुछ स्थानीय अवकाश हैं, तो कुछ छुट्टियों पर पूरे देश भर में बैंक बंद रहने वाले हैं. इस कारण घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लेना जरूरी है. आइए जानते हैं कि इस सप्ताह बैंक कब-कब और कहां-कहां बंद रहने वाले हैं.
*इस सप्ताह की छुट्टियों की लिस्ट (RBI Holidays List)
* 17 मार्च: होलिका दहन की छुट्टी के चलते इस सप्ताह गुरुवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड में बैंकों के ब्रांच बंद रहेंगे.
* 18 मार्च: होली का त्योहार अलग-अलग नाम और रूप से पूरे देश में मनता है. शुक्रवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में होली, धुलेटी और डोल जात्रा जैसे त्योहार मनाए जाएंगे. इसके चलते कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और पश्चिम बंगाल को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
* 19 मार्च: होली के अगले दिन शनिवार को ओडिशा, मणिपुर और बिहार में बैंकों का कामकाज बंद रहेगा.
* 20 मार्च: रविवार के साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.
हालांकि बैंकों के ब्रांचेज बंद रहने के बाद भी कई तरह के बैंकिंग कामकाज डिजिटल तरीके से निपटाए जा सकते हैं. यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं पर छुट्टियों का कोई असर नहीं होगा. लगातार 4 दिनों की छुट्टियों को देखते हुए सभी बैंक पहले से ही इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कत नहीं हो. बैंक हमेशा इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि छुट्टियों के बाद भी एटीएम में कैश की उपलब्धता बनी रहे..
*सीबीआई ने अनिल देशमुख के खिलाफ मामले में मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे से पूछताछ की
* नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के एक मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ अपनी जांच के सिलसिले में शनिवार को मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे से पूछताछ की। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पांडे पर मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह को देशमुख के खिलाफ अपनी शिकायत वापस लेने के लिए प्रभावित करने का आरोप है और इसी सिलसिले में उनसे शुक्रवार को करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि बंबई उच्च न्यायालय मामले की सुनवाई कर रहा है। देशमुख और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत ‘‘अपने लोक कर्तव्य के गलत और भ्रष्ट निर्वहन के जरिए अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयास’’ के आरोप में मामला दर्ज किया है।
उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से हटाए जाने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे अपने पत्र में परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि देशमुख ने कथित तौर पर एंटीलिया सुरक्षा उल्लंघन मामले में मुंबई पुलिस के बर्खास्त अधिकारी सचिन वाझे को मुंबई के बार और रेस्तरां से एक महीने में कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की उगाही करने के लिए कहा था।
सीबीआई की प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि प्रारंभिक जांच में प्रथम दृष्टया पता चला कि मामले में एक संज्ञेय अपराध बनता है, जिसमें महाराष्ट्र के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख और अन्य अज्ञात लोगों ने गलत और भ्रष्ट आचरण के जरिए अनुचित लाभ प्राप्त करने का प्रयास किया है।
अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई नियमावली के अनुसार, आरोपों के समर्थन में प्रथम दृष्टया सामग्री के आधार पर एक नियमित मामले को पूर्ण मामले के रूप में आगे बढ़ाया जा सकता है या नहीं इसके आकलन करने के लिए प्रारंभिक जांच शुरू की गई है। सीबीआई जांच में पाया गया कि वाझे को 15 साल से अधिक समय तक सेवा से बाहर रहने के बाद पुलिस में बहाल कर दिया गया था। वाझे को बाद में एनआईए ने गिरफ्तार किया था।
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि वाझे को मुंबई पुलिस के अधिकांश सनसनीखेज और महत्वपूर्ण मामले सौंपे गए थे और तत्कालीन गृह मंत्री देशमुख को इस तथ्य की जानकारी थी। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि देशमुख ‘‘और अन्य’’ ने अधिकारियों के स्थानांतरण और तैनाती को अनुचित तरीके से प्रभावित किया और इस तरह उन्होंने अपने आधिकारिक कर्तव्यों का अनुचित प्रदर्शन किया।.
*ट्राईसिटी के मोहाली तथा रोपड़ सूत्र :- कल शाहिद ए आज़म भगत सिंह के पैतृक गांव खटकरकलां में पंजाब के 16 वें मुख्यमंत्री के रूप में संवैधानिक रूप से पद की शपथ लेंगे संगरूर से पूर्व आप सांसद भगवंत मान !
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पंजाब के डीजीपी वीके. भवरा, आम आदमी पार्टी के सभी नवनिर्वाचित 92 विधायक, और 25,000 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे, पूरे समारोह पर करीब 5 करोड़ रुपये खर्च आएगा
* चंडीगढ़ (ब्यूरो)
पंजाब रोडवेज की हो चुकी है आर्थिक दुर्दशा !
आखिर क्यों है संकट में पंजाब रोडवेज ?
पंजाब रोडवेज, पनबस और पी.आर.टी.सी.( पेप्सू) इन सभी विभागों की आर्थिक स्थिति इस कदर खराब हो गई है कि कर्मचारियों को वेतन देने के लिए रोडवेज को अपनी एफ.डी. का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।
हालांकि ठेका कर्मियों को एफ.डी. के पैसे से भुगतान कर दिया गया है, लेकिन स्थिति अभी भी ऐसी है कि विभाग के पास डीजल की आपूर्ति के लिए पर्याप्त धन नहीं है।
बसें उधार के डीजल से चल रही हैं जब बकाया बढ़ने के कारण पेट्रोल पंपों ने उधार का डीजल देना बंद कर देंगे तो बसें रुक जाएंगी। सूत्रों ने बताया कि धन के अभाव में बसों की ठीक से मुरम्मत नहीं हो पाई, जिससे रास्ते में कई बार बसें खराब हो चुकी हैं और कभी भी हादसा हो सकता है।
विभाग के ऐसे हालात पिछली सरकार की गलत नीतियों के कारण हैं। दिल्ली की तर्ज पर सरकारी बसों में पंजाब कांग्रेस की सरकार की तरफ से सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की गई लेकिन उनके लिए बजट का उचित आवंटन नहीं किया गया, जिससे विभाग को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। मुफ्त यात्रा की घोषणा करते समय सरकार ने 1.70 करोड़ रुपए का बजट रखा था जो 2 महीने पहले खत्म हो गया, उसके बाद से मुफ्त सफर का बिल बढ़ता ही जा रहा है। वर्तमान में रोडवेज, पुनबस और पी.आर.टी.सी. ने महिलाओं के लिए 100 करोड़ रुपए से अधिक की मुफ्त यात्रा प्रदान की है।
सरकार पर मुफ्त यात्रा बिलों के रूप में 100 करोड़ रुपये बकाया है, जो एक बार भुगतान करने के बाद विभाग की स्थिति में सुधार करेगा। अधिकारियों का कहना है कि संविदा कर्मियों का वेतन महज 8-9 करोड़ रुपये के आसपास है हालांकि, विभाग के पास पर्याप्त धनराशि नहीं थी, जिसके कारण एफडी फंड का उपयोग किया गया, जो विभाग की स्थिति का वर्णन करता है। अधिकारियों ने बिल को लेकर कई बार राजस्व विभाग से संपर्क किया, लेकिन अपेक्षित जवाब नहीं मिला।
सरकार पर मुफ्त यात्रा बिलों के रूप में 100 करोड़ रुपए का बकाया है, जो एक बार भुगतान करने के बाद विभाग की स्थिति में सुधार करेगा। अधिकारियों का कहना है कि ठेका कर्मियों का वेतन महज 8-9 करोड़ रुपए के आसपास है परन्तु विभाग के पास पर्याप्त धनराशि नहीं थी, जिसके कारण एफ.डी. फंड का उपयोग किया गया, जो विभाग की स्थिति का वर्णन करता है। अधिकारियों ने बिल को लेकर कई बार राजस्व विभाग से संपर्क किया, लेकिन अपेक्षित जवाब नहीं मिला।
नुकसान के लिए जिम्मेदार हैं अधिकारी, बस की टंकियों को बदलने के इंतजार में महीनों बीत गए
नई बसें लंबे रूटों पर उपलब्ध हैं क्योंकि नई बसें ज्यादा माइलेज देती हैं, जिससे विभाग को फायदा होता है। लगातार बसों का नुकसान हो रहा है लेकिन नई बसों को लंबे रूटों पर भेजने के लिए अधिकारी पूरी तरह जिम्मेदार नहीं है। जो नई बसें मिली है उनमें डीजल का टैंक छोटा है, जिस कारण टैंकी फुल करवाने पर बसें लंबे रूटों पर अप-डाऊन नहीं कर सकतीं। ऐसे में बसों के डीजल टैंक को पुरानी बसों से बदला जा सकता है परन्तु बसें मिले कई महीने बीत जाने के बावजूद भी अधिकारियों द्वारा टैंकी तक बदली नहीं जा सकी।
लापरवाह अधिकारी दिखावे के लिए हुए एक्टिव
रोडवेज डिपो के उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों द्वारा अगर समय पर मुनाफा कमाने हेतु सोचा गया होता तो शायद आर्थिक स्थिति इतनी खराब न होती, लेकिन उचित कार्य के प्रति लापरवाही समय-समय पर देखने को मिली है। अब सरकार बदलने के बाद लापरवाह अधिकारी दिखावे के लिए सक्रिय नजर आ रहे हैं। डिपो में काउंटर पर बसों की टाइम टेबल की जांच की जा रही है लेकिन इससे कोई बड़ा फायदा नहीं होने वाला है।
500 मीटर के दायरे में चेकिंग पावर का उपयोग नहीं किया जाता है
हाल के दिनों में जब पंजाब कैबिनेट में फेरबदल हुआ तो राजा वड़िंग ने निजी ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया था। इस बीच निजी ट्रांसपोर्टरों द्वारा टैक्स बकाया के रूप में करोड़ों रुपए जमा किए गए, जिसके तहत बस स्टैंड पर पहुंचने वाली अधिकांश बसों के दस्तावेज पूरे हैं। सूत्रों ने बताया कि सरकार द्वारा डिपो अधिकारियों को दी गई नई शक्ति का उपयोग नहीं किया जा रहा है। इसी क्रम में डिपो के वरिष्ठ अधिकारी बस स्टैंड के आसपास 500 मीटर के दायरे में बसों के दस्तावेजों की जांच कर सकते हैं, जो नहीं हो रहा है।
पी.ए.पी. समेत कई जगहों से चल रही अवैध बसें
ठेका कर्मचारी यूनियन ने कहा कि पी.ए.पी. चौक के पास अमृतसर रोड समेत कई हाईवे पर अवैध बसें चल रही हैं। इस बारे में कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। यदि इस पर कार्रवाई की जाती है तो यात्री अवैध रूप से संचालित निजी बसों के स्थान पर सरकारी बसों में यात्रा करेंगे, जिसका लाभ विभाग को होगा। यूनियन का कहना है कि अगर अधिकारी अभी कार्रवाई करते हैं तो उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।
*तलाकशुदा को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, मामला दर्ज
अबोहर (पंजाब) : नई आबादी अबोहर निवासी एक व्यक्ति द्वारा श्रीगंगानगर ( राजस्थान) निवासी एक तलाकशुदा महिला को शादी को झांसा देकर उससे कई माह तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत पर थाना नंबर 2 की पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
* नई दिल्ली:केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखा। उन्होंने पत्र में लिखा कि 12-14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण 16 मार्च 2022 से शुरू होगा.
केवल कॉर्बेवैक्स वैक्सीन का उपयोग 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए किया जाएगा ।
