Himachal

*Tricity times morning news bulletin 15 March 2022 ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः काल समाचार*

Tricity times morning news bulletin
15 March 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः काल समाचार

Bksood chief editor tct

हिमाचल प्रदेश समाचार

1) 14 मार्च 2022 हमीरपुर के बिझड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अनुराग ठाकुर ने ऊना से हमीरपुर रेल्वे लाइन का उदघाटन किया ! मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 214 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं कि घोषणा की और हमीरपुर के जोड़ेअंब में आयुर्वेदिक कालेज और आयुर्विज्ञान प्रयोगशाला की आधारशिला रखी.!

2) हिमाचल प्रदेश कॉंग्रेस को एक और झटका प्रदेश महासचिव धर्मपाल हुए आम आदमी पार्टी में शामिल !
3) शिमला : देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने ठोंकी ताल : सामान्य वर्ग आयोग पर एक्ट नहीं बनाया तो होगा सचिवालय का घेराव

संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार को 15 मार्च रात 12 बजे तक का समय दिया है। यदि सामान्य वर्ग आयोग पर एक्ट नहीं बनाती तो 16 मार्च को सचिवालय घेराव किया जाएगा। उन्होंने दावा किया है कि एक लाख लोगों के साथ सचिवालय का घेराव करेंगे।
4) गत दिवस RPGMC टांडा मे एक बीस वर्षीय ब्रेन डेड युवक द्वारा किए गए अंगदान से मिली किडनी करनाल हरियाणा के एक बेहद बीमार 38 वर्षीय युवक को लगा कर उसको जीवनदान दे दिया गया है! उल्लेखनीय है कि दान में प्राप्त दूसरी किडनी पिचक गई थी और प्रत्यारोपित करने लायक नहीं रही थी.! करनाल के युवक ने उसकी जान बचाने के लिए अंग दाता युवक के परिजनों का शुक्रिया अदा किया है !

अब विस्तृत राष्ट्रीय समाचार

1) कोरोना मामलों में गलत जानकारी देकर मुआवजे हासिल करने की खबरों पर सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त,
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि नैतिक पतन की भी एक सीमा होती है। sc ने आगे कहा क्यों ना इसकी जांच कैग से करवाई जाए ताकि कितना पैसा गलत तरीके से उगाह लिया गया है इसका पता चल सके !

2) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया बजट पेश, जम्मू कश्मीर के लिए 1 लाख 12 हजार करोड़ का प्रावधान
बजट में योजना विभाग के लिए 1129.59 करोड़, बिजली विभाग 8768.09 करोड़, उद्योग विभाग के लिए 1002.98 करोड़, कृषि के लिए 2835.39 करोड़ और सूचना विभाग के लिए 232.43 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

कुल बजट 112950 करोड़
राजस्व खर्च 71615 करोड़
पूंजीगत खर्च 41335
राजकोषीय घाटा 8970 करोड़
अनुपूरक अनुदान 18860.32 करोड़ (वर्ष 2021-22 के लिए)

3)भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी कर के झांसा देने वाले 4 शातिर धर दबोचे गए 242 लोगों को बनाया था शिकार:
एलआईसी पॉलिसी में अच्छे रिटर्न का झांसा देकर ठगी, छह गिरफ्तार
आरोपी दिल्ली के जनकपुरी में कॉल सेंटर खोलकर लोगों को एलआईसी पॉलिसी में अच्छे रिटर्न का झांसा दिया करते थे। फिर बड़ी होशियारी से किस्त के पैसों को अपने बैंक खाते में जमा करा लेते थे और उपभोक्ताओं को अच्छा खासा चूना लगा देते थे !

इनमे 8 मामले तो हरियाणा के हैं बाकी सारे मामले देश के विभिन्न स्थानों पर ठगी के हैं
इनसे ढेरों मोबाइल फोन, सिम कार्ड, वॉकी टॉकी, 1.81 लाख रुपये आदि बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दो दिन पहले इन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपी अमित, शान, तरुण प्रदीप तथा अशोक गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पहले अपने ऊंचे रसूख का हवाला देते रहे, फिर पुलिस विभाग के विभिन्न अफसरों के नाम गिनाने लगे और अंततः पुलिस टीम को मोटी रकम ऑफर करने की कोशिश करने लगे !

4)दिल्ली सूत्र : दक्षिण जिले की नारकोटिक्स स्क्वायड ने विजय विहार, रोहिणी में हथियारों के बल पर मोबाइल शोरूम लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 7.65 बोर की स्वचालित ऑटोमेटिक पिस्टल, दो कारतूस, चार चोरी के दोपहिया, लूटे गए 18 मोबाइल फोन, दो हैड फोन, चोरी के पांच क्रेडिट व डेबिट कार्ड और लाल मिर्ची पाउडर आदि बरामद किया गया है। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से दिनदहाड़े लूटपाट के आठ मामलों को सुलझाने का दावा किया है।

दक्षिण जिला डीसीपी बेनिता मेरी जयकर ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान विजय कुमार, कमल कुमार और विपिन गुप्ता के रूप में हुई। नारकोटिक्स स्क्वायड में तैनात एसआई अंकित पंवार को 13 मार्च को सूचना मिली थी कि विजय विहार, रोहिणी में मोबाइल शोरूम को लूटने वाले दो सक्रिय बदमाश एंड्रयूज गंज फ्लाईओवर के पास किसी काम से आने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस ने बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से इन्हें गिरफ्तार कर लिया! पूछताछ के दौरान पुलिस भी तब अवाक रह गई जब उन्हें पता चला कि इन महारथियों पर पहले से ही बड़े बड़े अपराधों के 9 मामले चल रहे हैं ! अभी कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है जो तत्काल भूमिगत हो गए हैं!

5) दिल्ली के उस्मानपुर में कूडे गोदाम में एक बड़े ढेर में आग लगने से मची तबाही, दमकलों की दस गाड़ियों ने मिलकर बडी मुश्किल से पाया काबु, किसि के हताहत होने की खबर नहीं है!

6) कपिल सिब्बल का गांधी परिवार पर एक बड़ा हमला: ‘घर की कांग्रेस’ की जगह ‘सब की कांग्रेस’ हो तब ही पार्टी का आस्तित्व रह पाना सम्भव है अन्यथा खत्म हो जाएगी काँग्रेस! , आप के पास दूरदर्शिता का अभाव अब किसी और को दें अवसर :

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों के बाद अब कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेस के असंतुष्ट समूह G-23 के कई नेता अब खुलकर विरोध मे खड़े होने लगे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर से कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने शीर्ष को तत्काल नेतृत्व बदलने की मांग की है।

7) The Kashmir ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है
“द कश्मीर फाइल्स” विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को फिर से परिभाषित कर रही है। जिस फिल्म का बड़े ही छोटे पैमाने पर प्रचार किया गया था। वह अब नाटकीय रूप से एक ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित होती लग रही है। शुरूआती दो दिनों में, फिल्म मुख्य रूप से महानगरों के लोगों को आर्कषित कर रही थी। लेकिन अब फिल्म ने पूरे देश के लोगों को सिनेमाघरों में जाने और इसे देखने पर विवश कर दिया है।

सोमवार को रविवार से भी ज्यादा कमाई
‘द कश्मीर फाइल्स’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन जैसे-जैसे दिन गुजरते जा रहे हैं, फिल्म की कमाई में ना केवल इजाफा होते जा रहा है बल्कि इसे देखने के लिए होड़ लगनी आरम्भ हो चुकी है । फिल्म ने वीकेंड पर कुल 22.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हालांकि वीकेंड पर फिल्म ने रविवार का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया और चौथे दिन यानी सोमवार को जबरदस्त उछाल मारी। अब तक, फिल्म ने कुल 43.15 से लेकर 45.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ मंगलवार को और भी बेहतर प्रदर्शन करेगी, और 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा अवश्य छुएगी।

अब तक की कमाई इस प्रकार है शुक्रवार – 3.24 करोड़ , शनिवार 8.24 करोड़ रुपये, रविवार 14. 1 करोड़ रुपये, सोमवार18. 3 करोड़ रुपये!

Nk sharma tct reporter

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button