*Tricity times morning news bulletin 16 March 2022 ट्राई सिटी प्रातः कालीन समाचार*
Tricity times morning news bulletin
16 March 2022
ट्राई सिटी प्रातः कालीन समाचारआज 16 मार्च, 2022 बुधवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है |
सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के समाचार
स्रोत : tct ब्यूरो तथा सूत्रसंकलनकर्ता :नवल किशोर शर्मा
प्रधान संवाददाता tct1) राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात सुजानपुर होली महोत्सव का बीते कल शुभारम्भ हो गया! महोत्सव की शुरुआत केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया! उन्होंने पहले मुरली मनोहर मन्दिर में अपने पिता प्रेम कुमार धूमल के साथ मिल कर पूजा पाठ किया और उसके बाद विधिवत रूप से मेले तथा महोत्सव का उद्घाटन किया.!
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हमें अपने रीति रिवाजों, मेलों और धार्मिक कार्यों पर फख्र महसूस करना चाहिए !2)सारे देश की भांति हिमाचल प्रदेश में भी किया गया किशोरावस्था के नागरिकों को वैक्सीन लगाने का कार्य आरम्भ! अब 18 वर्ष तथा इससे कम आयु के लोगों को टीकाकरण किया जाना प्रस्तावित है !
3) स्वर्ण समाज के लिए आयोग बनाए जाने की मांग पर हिमाचल प्रदेश सरकार के उदासीन रवैये से खफा स्वर्ण समाज सचिवालय के घेराव हेतु शिमला पहुंचना शुरू हो गया है :
हिमाचल प्रदेश के शिमला में देवभूमि स्वर्ण समाज संगठन के कार्यकर्ताओं ने शोघी में ख्वारा चौकी पर राष्ट्रीय राजमार्ग-5 यातायात ठप कर दिया है। कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए हैं। शिमला चंडीगढ़ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।शिमला पहुंचने के अधिकतर रास्ते बंद कर दिए गए हैं। शालाघाट में बिलासपुर की ओर से आने वाली गाड़ियों को जगह जगह रोका जा रहा है।
शिमला मंडी हाईवे पर तवी मोड़ के पास नाकेबंदी कर दी गई है। शिमला की ओर वाहनों के लिए ट्रैफिक वाया चक्कर के रास्ते पर निकाला जाने का बंदोबस्त किया गया है।स्वर्ण समाज के कार्यकर्ताओं की तलाश में पुलिस वाहनों की सख्त जांच कर रही।
देवभूमि स्वर्ण समाज संगठन के कार्यकर्ताओं के वाहनों को शोघी बैरियर के पास रोका जा रहा है।यहां पर पुलिसकर्मी एक-एक वाहनों की तलाशी लेने के बाद पूरी तसल्ली करने के बाद ही आगे छोड़ रहे हैं। जिस वजह से शोघी बैरियर में भारी जाम की स्थिति बनी है।
4) धर्मशाला के तपोवन गांव में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबाल मैदान :
तपोवन में फुटबाल मैदान बनाने के लिए कंसट्रक्शन ऑफ फुटबाल ग्राउंड ऐट जोरावर स्टेडियम सिद्धबाड़ी परियोजना के तहत विभाग की ओर से टेंडर जारी कर दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही एक साल के अन्दर अन्दर काम पूरा कर लिया जाना प्रस्तावित है । इस मैदान पर 4 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च होंगे और पूरी तरह फ़ीफा की गाईडलाइन्स पर इसको बनाया जाएगा !
5) केंद्रीय विश्वविद्यालय जिला कांगड़ा के देहरा मे खोलेगा अपनी खेल अकादमी।
शीघ्र साइन किया जाएगा MOU, सरकार पूरी तैयारी कर चुकी है !
इसकी जानकारी कुलपति एस पी बंसल ने दी !6) हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अकाउंटेंट और स्टाफ नर्स भर्ती के 284 आवेदन रद्द किए गए! जो भी फॉर्म ठीक से नहीं भरे गए थे या उनमे त्रुटियां रहती थीं उन्हें रद्द कर दिया गया है ! इसकी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर लोड कर दी गई है अभ्यर्थी वहां पर देख सकते हैं!
अब राष्ट्रीय समाचार :
* प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन गंगा की सफलता के लिए इसमे शामिल, मंत्रियों, एंबेसी स्टाफ तथा इसमे शामिल एयर इंडिया, स्पाइस जेट, भारतीय वायुसेना तथा अन्य शामिल सभी लोगों को अभिनन्दन किया !
उन्होंने विदेशी सरकारें जिन्होंने भारत को सहयोग दिया उन सब का धन्यवाद किया !* 12 से 14 वर्ष के बच्चों को आज से कोविडरोधी टीके लगाये जाएंगे
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने में शामिल दूतावास के अधिकारियों और अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की
* विदेशमंत्री जयशंकर ने संसद में कहा–यूक्रेन से साढ़े 22 हजार से अधिक भारतीयों को ऑपरेशन गंगा के अंतर्गत सुरक्षित लाया गया
* रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा–सरकार, भारतीय हथियार प्रणालियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है
* भारत ने अफगानिस्तान को चौथी खेप में दो हजार मीट्रिक टन गेहूं भेजा
राष्ट्रीय समाचार विस्तृत
* भगवंत मान आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे! वे पीली पंजाबी पगड़ी पहन कर शपथ ग्रहण करेंगे और उन्होंने इस समारोह में आने वालों से अनुरोध किया है कि वे सभी भी पीली पगड़ी ही पहन कर आयें !
इससे पहले उन्होंने सांसद पद से अपना विधिवत इस्तीफा लोक सभा स्पीकर ओम बिड़ला को भेज दिया था ! उल्लेखनीय है कि उन्होंने संगरूर की धुरी सीट से चुनाव जीता है जिसमें उन्होंने काँग्रेस के दलवीर गोल्डी को 58000 से ज्यादा मतों से पराजित कर दिया था !* उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली हार के बावजूद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी से अपना ध्यान हटाने वाली नहीं हैं. एबीपी न्यूज़ को विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रियंका ने अभी से ही 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. सूत्रों की मानें तो प्रियंका ने रविवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में उत्तर प्रदेश में मिली हार की वजह का आकलन तो दिया मगर वो कार्यसमिति की बैठक से पहले ही यूपी को लेकर घंटों बैठक करके आईं थी.
* देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. 14 मार्च की शाम एक बदमाश पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता विजय गोयल का मोबाइल छीनकर फरार हो गया. हालांकि, फरार बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने कार्रवाई जरूर शुरू कर दी है. बदमाश ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब गोयल कार में बैठकर फोन पर बात कर रहे थे. इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
* सीमा सड़क संगठन ने गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
* गुणवत्ता से कोई समझौता किए बिना सड़क निर्माण की लागत कम करने की जरूरत है–नितिन गडकरी
* उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने के लिए कानूनों का प्रभावी कार्यान्वयन आवश्यक है–पीयूष गोयल
* जिन चैनलों की अनुमति रद्द की गई है उनका विवरण सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सेवा पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है
* रिजर्व बैंक, सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी की शुरुआत के लिए चरणबद्ध कार्यान्वयन रणनीति पर काम कर रहा है
अंतरराष्ट्रीय समाचार
* यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता जारी रहेगी
* यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से तीस लाख से अधिक लोग यूक्रेन छोडकर चले गए
* यूक्रेन पर रूस की लगातार बमबारी कीव के करीब पहुंच गया
* यूक्रेन में एक टेलीविजन टॉवर पर रूस के रॉकेट हमले में 19 लोग मारे गए
* चीन में लगभग पांच हजार चार सौ लोग कोरोना से संक्रमित हुए
खेल जगत समाचार
* न्यूजीलैंड में आई सी सी महिला क्रिकेट विश्वकप में आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड से
* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर का उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए स्मरण किया
* मणिपुर में 14 व्यक्ति कोविड संक्रमित हुए, जबकि दस ठीक हुए
* तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा कि यूक्रेन से लौटे सात सौ से अधिक विद्यार्थियों को राज्य में पढ़ाई जारी रखने में सहायता करेगी
* सबसे बड़ा समुद्री जहाज एम.वी. रामप्रसाद बिस्मिल, ब्रह्मपुत्र नदी में सबसे अधिक नौकायन करने वाला जहाज बना
* मुम्बई उच्च न्यायालय ने नवाब मलिक को अंतिम राहत देने से इनकार किया
मौसम जानकारी
* देश के चार महानगरों के मौसम का हाल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन में तेज हवाएं चलने की संभावना है। मुम्बई में गर्म हवा चलेगी। चेन्नई में सुबह कोहरा छाए रहने और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। कोलकाता में आसमान साफ रहेगा। इन महानगरों का तापमान 20 डिग्री से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।